Vivo T3x 5G Price in India | Vivo ने लॉच किया एक और नया Best Budget Smartphone , 13,499 से होंगी सुरुवात

दोस्तों आखिर कार विवो ने अपना एक और बजट फ़ोन मार्किट में लांच कर दिया है, और यदि आपको भी तलाश है एक बेस्ट बजट स्मार्टफोन की, तो आइये हम जानते है Vivo T3x 5G Price in India के बारे में

Vivo T3x 5G Price in India

हम सबसे पहले Vivo T3x 5G Price in India के बारे में बात करते है बाद में हम इस स्मार्टफोन के Specification के बारे में आपको जानकारी देंगे. तो सबसे पहले हम बात करते है Vivo T3x 5G की कीमत की तो यह फ़ोन आपको फ्लिप्कार्ट और विवो के ऑफिसियल वेब साईट पर 15,000 के अंदर देखनो को मिल जायेंगा, और हां एक बात ध्यम में रखियेंगा की यह स्मार्टफोन की स्टार्टिंग की कीमत 13,499 रुपये से सुरु होती है।

जीहाँ विवो का यह Vivo T3x 5G आपको केवल 13,499 रुपयों से देखने को मिल जायेंगा, परंतु आप जैसे जैसे इस फ़ोन में रैम और स्टोरेज बधाओंगे वैसे वैसे ही आपके फ़ोन की कीमत में बढ़ाव होंगा, और इस फ़ोन को आप यदि EMI पर खरीदना चाहते हो तो आपको इसमें कई सारे इयमआई (EMI) के ऑप्शन भी देखने को मिल जायेंगे।

Also Read :- Best Gadgets Under 500 | इन्हें खरीदने से खुद को रोक नहीं पाओंगे

Vivo T3x 5G

वैसे तो Vivo यह कंपनी तो अपने Best Mid Range Smartphone के लिए भारत में काफी सुप्रसिध्द है, और यह अब अपने यूजर को एक और भी कई ज्यादा सर्विस देने को तैयार है, जिसमे की विवो अब अपना Vivo T3x 5G भारत में सिर्फ 15,000 रुपयों के अंदर में लॉच कर रहा है, जिसमे अब विवो के यूजर कई ज्यादा और भी बढ़ जायेंगे।

इसकी वजह यह भी है क्युकी मार्केट में तो वैसे काफी सारे बेस्ट बजट स्मार्टफोन है, परंतु आपको उन सभी में से सिर्फ गिनी चुनी ही कंपनी में 5G की कंनेक्टीविटी का सपोर्ट देखनो को मिलता है, पर अब विवो ने भी अपना एक बेस्ट बजट स्मार्ट फोन भारत के इलेक्ट्रॉनिक मार्किट में लॉन्च कर दिया है।

Realme Buds T110 Price in India | सिर्फ 1500 रूपये में ख़रीदे रियलमी का यह इयर बड्स

Vivo T3x 5G Review

विवो के इस Vivo T3x 5G मोबाइल का रिव्यु देने के पहले आपको बता दे की हम आपको यहाँ पर इसका एक स्माल ही रिव्यु देने वाले है, इस फ़ोन का पूरा रिव्यु आपको हमारे बड़े भाई के Techy Pathshala युटूब चैनल पर देखने को मिल जायेंगा, सबसे पहले हम आपको बता दे की यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, तो आप इससे उतना ज्यादा कुछ एक्स्पेक्ट मत किजियेंगा।

आज से कुछ दिन पहले ही विवो ने अपने Vivo T3x 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉच किया है, और इस फोन की अगर हम पेर्फोमेंस की बात करे तो यह आपको हम सच में बता रहे है की टॉप नोच में लेकर जाता है, जिसका एक उदहारण ये मान लीजिये की इसकी 6000 mAh की बड़ी बैटरी जोकि आपको 44W के Flash Charging सपोर्ट के साथ देखनो को मिलती है।

Vivo T3 Pro 5G Launch Date in India: Vivo भारत में लांच करने जा रहा है अपना स्मार्टफोन

विवो के इस Vivo T3x 5G में आपको Snapdragon 6 Gen 1 – 4 nm 5G का पर्फोमेंस सपोर्ट भी देखने को मिल जायेंगा, जिसका अगर आप पेर्फोमेंस वाइस अगर अंत तू स्कोर देखोंगे ना तो यह आपको 718692 देखनो को मिल जायेंगा. और इसकी वजह से होता ये है ना लाइक ओवर ऑल अगर आप गेमिंग करना चाहते हो ना इसमें आपको BGMI में 60FPS तक फ्रेम रेट देखनो को मिल जायेंगे।

अब हम आपको बता दे की Vivo T3x 5G के डिस्पेकी, तो इसमें आपको 17.07 cm (6.72 inch) Full HD+ Display देखनो को मिल जायेंगा, और इसी के साथ ही 50MP + 2MP का डबल कैमरा सेट अप बैक में देखनो को मिल जायेंगा. और फ्रंट में  8MP का एक सिंगल कैमरा भी, जिसकी मदत से आप 1080p @ 30 fps FHD Video Recording कर सकते हो।

Nokia 6600 Max 5G Price in India: जाने भारत में कब रिलीज होंगा नोकिया का यह स्मार्टफोन

विवो के इस Vivo T3x 5G फ़ोन को फ़ास्ट चलाने तथा डेटा को सेव रखने के लिए इसमें 6GB रैम के साथ 6GB कला वर्चुअल रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, साथ ही इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट मिलेगा, जिससे स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है।

Vivo T3x 5G Specification

CategorySpecification
GeneralAndroid v14
Side Fingerprint Sensor
Display6.72 inch, IPS Screen
1080 x 2408 pixels
396 ppi
120 Hz Refresh Rate
Punch Hole
Camera50 MP + 2 MP Dual Rear Camera
1080p @ 30 fps FHD Video Recording
8 MP Front Camera
TechnicalQualcomm Snapdragon 6 Gen1 Chipset
2.2 GHz, Octa Core Processor
6 GB RAM + 6 GB Virtual RAM
128 GB Inbuilt Memory
Memory Card (Hybrid), up to 1 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.3, WiFi
USB-C v2.0
Battery6000 mAh Battery
44W Fast Charging
Credit – Vivo India & Flipkart App

Vivo T3x 5G Launch Date in India

अब हम आपको बता दे Vivo T3x 5G यह स्मार्टफोन भारत में Wednesday, April 17, 2024. को ही लॉच हो चुका है, जिसको आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही जगह से बेझिजक खरीद सकते हो, और इसमें आपको कुछ क्रेडिट कार्ड और बैंक अकाउंट डिस्काउंट भी मिल जायेंगा, जिसका आप पूरा फायदा उठा सकते हो।

Credit – Techy Pathshala

हमें आशा है की आपको हमारा लिखा हुआ यह आर्टिकल पोस्ट पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपको Vivo T3x 5G Price in India के बारे में बताया है, और इसके Specification भी बताये है, आप ऐसेही टेक्नोलॉजी से संबंधित आर्टिकल या जानकारी पढ़ने के लिए हमारे टेलीग्राम और फेसबुक ग्रुप को जॉइन कर सकते हो. और हमारे इस लेख को अपने सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर कर सकते हो।

You Also Like :-

Vivo T3 Pro 5G Launch Date in India: Vivo भारत में लांच करने जा रहा है अपना स्मार्टफोन

Vivo V29 5G Price – Vivo का यह फोन कर देंगा सबकी खटिया खड़ी

Nothing phone 2a सिर्फ 25,000 में – भारत में Nothing phone 2a मिलेंगा और भी सस्ता

FAQ

Vivo T3x 5G Price?

Vivo T3x 5G Starting Price Is 13,499.

Vivo T3x 5G Launch Date in India?

Vivo T3x 5G Launch Date in India is Wednesday, April 17, 2024.

Vivo T3x 5G Price in India Flipkart?

Vivo T3x 5G Price in India Flipkart is 13,499.

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply