जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म ‘वेदा’ का टीजर YouTube पर आ चुका, Vedaa इस फिल्म में आपको जॉन अब्राहम के साथ शरवरी वाघ देखने को मिलेंगी, और जॉन के साथ आपको शरवरी काफी एक्शन करते हुए नजर आएँगी, इस फिल्म में तमन्ना भाटिया की भी झलक दिखाई गई है, और Vedaa फिल्म में आपको तमन्ना- जॉन की केमिस्ट्री देखने को भी मिल सकती है।
Vedaa
अपकमिंग फिल्म Vedda इस मोस्ट अवेटेड मूवी का टीजर रिलीज चुका है, और इस फिल्म के टीजर में जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ फुल एक्शन करते हुए नजर आ रहे है, ‘वेदा’ यह एक एक्शन, एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमे जॉन अब्राहम के शरवरी वाघ ने भी काफी धासु एक्शन तथा एक्टिंग की है. Vedda फिल्म के दिग्गज डायरेक्टर निखिल आडवाणी (Nikkhil Advani), चार साल बाद वापस निर्देशन में कमबैक कर रहे हैं।
Nikkhil Advani
Nikkhil Advani ने वैसे तो काफी सारी सुपर हिट तथा ब्लॉकबस्टर फिल्मो का निर्माण किया है, जिसमे ‘बाटला हाउस’, ‘कल हो ना हो’ और ‘सलाम-ए-इश्क’ जैसी काफी बड़ी फिल्मे शामिल है, और अब डायरेक्टर निखिल आडवाणी (Nikkhil Advani) जॉन अब्राहम के साथ अपनी फिल्म बनाने जा रहे है, और वह भी चार साल बाद ‘वेदा‘ (Vedaa) फिल्म को लेकर आने वाले है।
READ MORE ABOUT :- जाने किस ओटीटी प्लेटफार्म पर आई है Bhediya Movie
Vedaa Movie John Abraham – Vedaa John Abraham
जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म का फिलहाल तो टीजर रिलीज हो चुका है, और आपको बता दे की Vedaa Movie John Abraham का रोल यह होंगा की उनको शरवरी वाघ को सपोर्ट करना है,और उनको वेदा फिल्म में शरवरी वाघ का हथियार बनकार उसका साथ है, हलाकि यह पूरी जानकारी हम आपको इस फिल्म का युटूब पर टीजर और काफी सारे न्यूज़ तथा आर्टिकल पढने के बाद बात रहे है, और आपको Vedaa में John Abraham संग तमन्ना भाटिया की जोरदार केमिस्ट्री देखने को भी मिल सकती है।
John Abraham
John Abraham इनका जन्म मुंबई के एक सिंधी परिवार में हुआ। जॉन के पिताजी का नाम Jitendra Sidhi है, उस्न्की माँ का नाम फिरोजा ईरानी जोकि पारसी है, John Abraham का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम एलन है, और जॉन की एक बहन भी है सुसी मैथ्यू। जॉन ने अपनी पहली फिल्म साल 2003 की जिसका नाम जिस्म है।
Jism फिल्म की वजह से जॉन को काफी ज्यादा लोगो का प्यार मिला और उसके बाद जॉन को बहोट सी फिल्मो का ऑफर आया है। जॉन अब्राहम ने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, माहिम (मुंबई) से अपनी पढाई पूरी की, और मुंबई शैक्षिक ट्रस्ट से एमएमएस किया। और आपको यह भी बता दे की जॉन अब्राहम सिर्ए एक सफल एक्टर ही नहीं, बल्कि वह बिजनेसमैन और प्रोड्यूसर भी हैं।
John Abraham Movies
John Abraham Movies की हम बात करे तो जॉन ने अब तक काफी सारी हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मे की है। जॉन की पहली फिल्म जिस्म को फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ प्रथम पुरस्कार अवार्ड भी मिला है, और पिछले ही साल जॉन ने शाहरुख़ खान के साथ Pathan मूवी में काम किया था। और अब जल्द ही John Abraham की अपकमिंग फिल्म Vedda दस्तक देने ही वाली है। और जॉन अब्राहम के फैन इस फिल्म का बेसब्री से इंतेजार कर रहे है. और जॉन लगभग डेढ़ साल बाद पर्दे पर वापसी करने वाले है।
ALSO READ :- ये हैं भारत की टॉप 5 बेस्ट लोकप्रिय वेब सीरीज | Best Web Series Hindi
John Abraham Net Worth – John Abraham Net Worth 2023
वैसे तो हमें आपको यह John Abraham Net Worth यहाँ बताना नहीं चाहिए पर फिर भी, काफी लोग हमें एक्टर लोगो की Net Worth कितनी है यह कमेंट में पूछते रहते है, तो हम आपको इस आर्टिकल में यह भी बता देते है। जॉन के नेट वर्थ आपको बताने से पहले हम यह बता दे की जॉन अब्राहिम एक फिल्म में काम करने का करोड़ो में चार्ज करते है, और डेढ़ साल पहले जॉन ने बॉलीवुड के स्टार शाहरुख़ खान के 2023 में Pathan में काम किया तब उन्होनो इस फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये लिए थे।
John Abraham की Net Worth (US $2.4 million) है, जिसको की हम अगर भारतीय रुपये देखे तो यह लगभग ₹193 million होती है, यह उनकी साल 2017-2018 तक की नेटवर्थ है, आपको बता दे की जॉन अब्राहिम के पास साल 2024 में ₹285 करोड़ की संपत्ति है, जिसकी वजह से जॉन 2017 में India’s Celebrity 100 list, में 52nd बावन वे नंबर पर भी रह चुके है।
और इसके अलावा जॉन के पास एक 75 करोड़ का बंगला भी है जिसको उन्होंने कुछ साल पहले ही ख़रीदा है, और जॉन के पास में अमेरिका और लंदन में भी घर है. जॉन के पास वैसे तो काफी साड़ी गाड़िया है,जिसमे से एक Lamborghini Gallardo यह भी है. इन सब के अलावा जॉन के पास बांद्रा के समंदर के किनारे पर एक पेंटहाउस है, जो 4 हजार स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Vedaa, Vedda John Abraham का हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, अगर आपको यह अरिक्ले पसंद आया है तो आप इसको अपने तमाम दोस्तों,रिश्तेदारों और सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हो, और अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें इस आर्टिकल पर कमेंट करके पुछ सकते हो, हम जल्द से जल्द आपको उसका जवाब देने का प्रयास करेंगे।
Vedaa Teaser
यह भी पढ़े :- Guntur Kaaram OTT Release Date – यहाँ पर देखो महेश बाबू की फिल्म Guntur Kaaram
FAQ
- John Abraham Wife?
Priya Runchal यह जॉन बीअब्राहम की वाइफ है।
- John Abraham Father?
John Abraham के पिता Jitendra Sidhi है।
- John Abraham Age?
आपके जानकारी के लिए बता दे की एक्टर John Abraham Age उम्र 51 साल है।
- John Abraham Religion?
हम आपको यह कंफोर्मनहीं बता सकते है, क्युकी उनके पिता केरल के एक सीरियाई ईसाई हैं और उनकी माँ एक पारसी ईरानी हैं।
- John Abraham Bike Collection?
जॉन के पास KTM, Mahindra Mojo, and a one-off Royal Enfield build from Rajputana Customs called the LightFoot और भी अन्य गाडियों का कलेक्शन संग्रह है।
- John Abraham Height?
John Abraham की Height 1.82 m है।
- John Abraham Height In Feet?
5.97112861 यह John Abraham की फीट में Height है।