आज के इस टेक्नोलॉजी के ज़माने काफी सारी फिल्मे, वेब सिरीज तथा सीरियल रिलीज हो रही है, और काफी सारे OTT एप तथा प्लेटफार्म आपसे उसने महीने का कुछ पैसा चार्ज करते है, जिसमे की वह आपको अपना मंथली प्लान बेचकर फिल्मे, वेब सिरीज तथा सीरियल प्रोवाइड करते है, पर काफी सारे लोगो उनके प्लान नहीं खरीद पाते है जिससे वह किसी भी वेब सिरीज, मूवी, सीरियल को नहीं देखा पाते है जिससे वह नाराज एव खटास हो हाते है, पर आज के इस आर्टिकल हम आपको Free OTT Apps के बारे में बताने वाले है जिसको कइ आप बिलकुल फ्री में यूज कर सकते हो।
Free OTT Apps
वैसे तो आपको इंटरनेट तथा गूगल प्लेस्टोर बहुत सारे free ott apps india या फिर free ott apps in india देखने को मिल जायेंगे, पर उनमे से काफी सारे एप तथा प्लेटफार्म पर बिना काम की फिल्मे, वेब सिरीज तथा सीरियल देखने को मिलती है, उन पर काफी सारे एड्स भी आ जाते है जिससे आप परेशां हो जओंगे, पर अब हम आपको ऐसे कुछ Top 5 Free OTT Apps एव प्लेटफॉर्म्स के बारे में बताने वाले है जिस पर की आपको ना तो कोई मेम्बरशिप लेनी है, और ना ही ज्यादा एड्स देखने को मिलेंगे।
No 1. Jio Cinema
जिओ सिनेमा इस ऐप को फ्री में यूज करने के लिए आपके पास जिओ का सिम होना अनिवार्य है, जिओ सिनेमा पर आपको काफी सारे बॉलीवुड, हॉलीवुड, दक्षिण भारतीय फिल्में और वेब सीरीज बिलकुल फ्री में देखने को मिल जायेंगे. जिनका आप पूरा आनंद उठा सकते हो. जिओ सिनेमा का यूज कैसे करते है और इसमें साइनअप एव लॉग इन कैसे करते है यह हम कुछ आसन स्टेप्स में जानते है।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में Google Play Store या Apple App Store में जाकर JIO Cinema ऐप को इनस्टॉल करिए।
- अब अपने जिओ सिनेमा ऐप को ओपन करिए और उसमे लॉग इन वाले बटन पर दबाये।
- इसके बाद आपको अपने जिओ के नंबर से उसमे साइन अप एव लॉग इन करना है।
- अब आप अपने जिओ सिनेमा में लॉग इन हो चुके होंगे, आप किसी भी बॉलीवुड, हॉलीवुड, दक्षिण भारतीय फिल्में को वह पर फ्री में देख सकते हो।
Jio Cinema App Download लिंक या Jio Cinema Apk का लिंक आपको बाजू में दिया गया है. :- Press Here And Download Apk
अब मान लीजिये आपके पास जिओ का सिम एव नंबर नहीं है, फिर भी आप जिओ सिनेमा का आनंद बिलकुल फ्री में ले सकते हो, वोह कैसे आइये जानते है, आपको किसी दोस्त, रिश्तेदार के पास में जिओ का सिम होंगा ही, तोह आप उनके नंबर का यूज करके जिओ सिनेमा में लोगिंग कर सकते हो, और किसी भी वेब सिरीज तथा मूवी को देखा सकते हो।
No 2. Voot App
वूट ऐप पर आपको कलर्स टीवी के सभी शोज देखने को मिलेंगे. जिसको की आप बिलकुल फ्री में यूज कर सकते हो, इस आप में ऐप कलर्स टीवी के सभी सीरियल फ्री में देखा सकते हो, साथ में उनको डाउनलोड भी कर सकते हो, इस आप यूज करने के लिए आप बस इन स्टेप्स को फॉलो करिए।
- सबसे पहले आप मोबाइल में Google Play Store या Apple App Store में जाकर वूत ऐप को डाउनलोड करिए।
- उसके बाद ऐप को ओपन करिए।
- और फ्री प्लान वाला आप्शन सेलेक्ट करिए।
- अब आप किसी भी सीरियल तथा कलर्स टीवी शोज बिलकुल मुफ्त में देखा सकते हो।
Voot App Download करने का लिंक आपको साइड में दिया है. Press Here
No 3. MX Player
एमएक्स प्लेयर यह एक सबसे ज्यादा पोपुलर ऐप है, इस ऐप में आपको काफी सारी बॉलीवुड, हॉलीवुड, और भारतीय फिल्में बिलकुल फ्री में देखने को मिल जाती है, और उसको आप बड़े ही आसानी से क यूज इस्तेमाल कर सकते हो, इसमें आपको किसी का भी मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन करने की कोई आवश्यकत नहीं है, mx player online ऐप है जिसको आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हो।
Download Mx Player Mod Apk लिंक के लिए :- Press Here
No 4. xstreme
Airtel Xstreme इस ऐप को आप तभी यूज कर सकते हो, जब आपके पास एक एयरटेल सिम नंबर या फिर एयरटेल एक्सट्रीम का इंटरनेट कनेक्शन हो. और आपको बता हुए चले की यह एक मोस्ट पोपुलर OTT ऐप तथा प्लेटफार्म में से ही एक है, जिसको की आप अपने मोबाइल फोन के साथ-साथ अपने कंप्यूटर और टीवी पर भी इस्तेमाल कर सकते हो, और एयरटेल एक्सट्रीम यह एक बिलकुल फ्री OTT प्लेटफार्म है. और एयरटेल एक्सट्रीम का फ्री में यूज करने के लिए आपको बस यह कुछ आसन स्टेप्स को फॉलो करना होंगा जोकि हमने आपको निचे में बताये है।
- अपने मोबाइल फ़ोन के Google Play Store या Apple App Store जाकर एयरटेल एक्सट्रीम ऐप को इनस्टॉल करिए।
- उसके बाद एयरटेल एक्सट्रीम आप को ओपने करे और वाह पर लॉग इन बटन पर दबाये।
- आब आप अपना एयरटेल का मोबाइल नंबर डालकर लोगिंग करिए।
- उसके बाद में आप अपनी मन पसंद बॉलीवुड, हॉलीवुड, और भारतीय फिल्में, वेब सिरीज बिलकुल फ्री में देखा सकते हो।
Airtel Xstreme ऐप डाउनलोड करने के लिए यहाँ दबाये :- Press Here
No 5. Tubi
ट्यूबी यह एक काफी पोपुलर और भारतीय प्रचलित ऐप है, इसमें आपको हॉलीवुड फिल्में और सीरीज बिलकुल फ्री में देखने को मिल जाती है, इस ऐप का कैसे यूज करते है आइये जानते है कुछ आसन स्टेप्स में।
- सबसे पहेल आप इस ऐप को अपने Google Play Store या Apple App Store में जाकर डाउनलोड करिए।
- इसके बाद ऐप को ओपन करके “सब्सक्रिप्शन” वाले बटन पर दबाये।
- और फ्री प्लान वाला आप्शन सेलेक्ट करिए।
- अब आप अपनी पसंदीदा हॉलीवुड फिल्म या सीरीज देखा सकते हो।
Press Hare For Download Tubi App
Free OTT Apps For Android TV
हमने आपको जितनी भी Free OTT Apps बताई है इन सभी को आप अपने एंड्राइड टीवी पर यूज कर सकते हो, और यही कुछ Free OTT Apps For Android TV है जिनका की आप बिलकुल फ्री और मुफ्त में आनंद ले सकते हो, यह सभी एप्स आपको अपने Google Play Store या Apple App Store में मिल जायेंगे, या फिर आप डायरेक्टली उनको गूगल पर से भी डाउनलोड कर सकते हो।
हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा,जिसमे हमने आपको Free OTT Apps और free ott apps for android tv के बारे में बताया है, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर कर सकते हो।
ALSO READ :- ये हैं भारत की टॉप 5 बेस्ट लोकप्रिय वेब सीरीज | Best Web Series Hindi