The Fall Guy Movie Review | साल 2024 में रिलीज हुए एक स्टंट डबल आर्टिस्ट के ऊपर फिल्म, जाने कैसी है यह हॉलीवुड की मूवी

तो गाइस मैंने फ़ाईनली एक हॉलीवुड मूवी The Fall Guy Movie देखली है, और अब हम आपको इस लेख में The Fall Guy Movie Review देने वाले है।

The Fall Guy Movie Review

तो सबसे पहले आपको बता दे की The Fall Guy Movie बेस्ड है एक स्टंट डबल आर्टिस्ट पे, तो कैसी है यह The Fall Guy Movie Review में हम आपको बताने जा रहे है, तो चलिए सुरु करते है।

एक स्टंट डबल आर्टिस्ट होता है, जो Movie में के मेन लीड के सारे एक्शन रोड प्ले करता है. सबसे पहले तो एक स्टंट डबल आर्टिस्ट के ऊपर एक मूवी बनाने को एंड एक अनसंग हीरो के ऊपर मूवी बनाने के लिए, और सोचने के लिए The Fall Guy Movie के सभी मेकर्स को 100 तोफो की सलामी।

Also Like :- Heeramandi Reviews | जानिये कैसी है ये 3 आस्कपेक्ट वाली वेब सीरिज

क्युकी यार देखो ना सभी मूवी में एक स्टंट डबल आर्टिस्ट होता ही है, परंतु वहा नाम जो है वह उस मूवी के एक्टर का आता है, लेकिन इस फिल्म की बात करे तो एक दिन ऐसा होता है जो स्टंट डबल आर्टिस्ट होता है उसके हीरो अचानक से कही गायब हो जाता है,  अब आगे क्या होता है वह आप इस एक्शन ड्रामा जोनरा वाली The Fall Guy Movie में देख सकते हो।

The Fall Guy – Movie

आपके जानकारी के लिए बता डू की The Fall Guy Movie के जो डायरेक्टर है उनकी इस मूवी के पहले भी मैंने कई सारी मूवी देखि है, जिसमे से एक The Bullet Train भी है और यह काफी कमाल की मूवी थी, और I Think उन्होनो Deadpool 2 भी डायरेक्ट की है।

पर यदि हम इन दोनों मूवी को कंपेयर करे तो The Fall Guy Movie मुझे उससे थोड़ी कमजोर लगी, जिस तरह का फाइट सिक्वेंस मै सोच कर गया था इस मूवी को देखने, उस तरह का सिक्वेंस मुझे नहीं देखने को मिला. परंतु इस फिल्म में एक्शन कमाल का था. जितना भी एक्शन था काफी शानदार और कमाल का था. स्पेशली इस The Fall Guy Movie का जो क्लैमैक्स और क्लैमैक्स का एक्शन सिक्वेंस Was On Top

Swatantrya Veer Savarkar Movie Review |2024 की अवॉर्ड विनिंग फिल्म, जाने कैसी है रणदीप हुड्डा यह मूवी

आपके जानकारी इस The Fall Guy Movie Review में यह भी बता दे की इस मूवी को हमने इंग्लिश में देखा है, क्युकी इसका हिंदी डब वर्जन 3 मई को रिलीज होने वाला था, और आज तो यह शायद रिलीज भी हो गया होंगा, क्युकी आज की डेट 9 मई है, परंतु इसमें आपको इसमें सबटाइटल भी देखने को मिल जायेंगे, तो कोई दिक्कत नहीं है।

The Fall Guy Release Date

अब हम यदि बात The Fall Guy Movie Review की कर ही रहे है तो आपको बता दे की यह मूवी 2 घंटे 5 मिनिट की है, और इसमें वह सब कुछ है जो एक मसाला एंटरटेमेंट की केटेगरी में आता है. जैसे की लाइक एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और इमोशन।

एक और बात एंड The Fall Guy Movie में अगर एक्टर Ryan Gosling है, तो भाई पेर्फोमेंस का तो देखना ही नहीं पड़ता. He is Good as in as Actor जितना वह कॉमेडी में है, सो फुल पॉइंट्स टू Ryan Gosling. और हां ऐसी मूवी जिसमे सस्पेंस वगेरा हो और एक्शन ड्रामा हो, वैसे कितने ही मूवी हमने देखे है।

Also Read :- Krrish 4 Release Date | जानिए कब रिलीज होंगी ऋतिक रोशन की Krrish 4 

The Fall Guy – The Fall Guy Review

मै आपको The Fall Guy Movie Review में इतना ही कहना चाहूंगा की मै इस मूवी की कही भी बुराई नहीं कर रहा हु. और मै इसे बुरा भी नहीं कह सकता, और ना ही एक्स्ट्रा ओड़ेनरी भी कहे सकता हू, यदि आपके आप फ्री टाइम है तो जाओ और मस्त पोपकोन लो और बैठ कर एन्जॉय करो वाली यह मूवी है।

और हां आपको बता दे की आप The Fall Guy Movie यदि देखने जओंगे तो आप बोर तो पक्का नहीं होने वाले हो, एंड अप्रेंटली यह मूवी एक्शन पर ध्यान न देते हुए थोडा रोमांस कॉमेडी जोनरा वाली मूवी को भी फॉलो करती है. और हां हीरो और हिरोइन की की केमिस्ट्री भी आपको यहाँ पसंद आएंगी।

LSG Vs DC Playing 11: जाने क्या होंगी इनकी प्लेयिंग इलेवन टीम, और किस टीम का पलड़ा होंगा भारी

एक और बात The Fall Guy Movie में वन टेक सिक्वेंस वाले भी काई सारे सीन है, मेरा मतलब सच्ची में जो 3 मिनिट के ऊपर के है ना तो इसके लिए हमा एक्टर की तारीफ करनी होंगी. बाकी ओवर ऑल यह एक गुड वाच मूवी है, इसमें कोई वलग्यारिती वगेरा भी नहीं है, कोई गलिया नहीं है, परंतु हां इसमें कई सारे किसिंग सीन है जो की हॉलीवुड में तो कॉम्मन है।

Credit – Yogi Bolta Hai

अब इस लेख के अंत में मै इस The Fall Guy Movie Review में इस फिल्म को 3.5 of out 5 स्टार की रेटिंग दूंगा. और आखिर में हम यही कहना चाहेंगे की यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा तो आप इसे अपने सोशल मिडिया ग्रुप में भी शेयर कर दे जिससे हमें भी थोडा बोहोत फायदा हो जाए, और ऐसेही न्यूज़ तथा अपडेट के लिए आप हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को भी जॉइन कर सकते हो।

You Also Like :-

The Family Man Season 2 Review | ऐसी वेब सीरिज मैंने आज तक नहीं देखी, एक बार रिव्यु जरुर पढ़ें

Manjummel Boys Review | जाने कैसी है यह साल 2024 की Malayalam Movie

Silence 2 | जानिये कब रिलीज होंगी Manoj Bajpayee की Silence 2, जी 5 ओटीटी प्लेटफार्म

FAQ

Is The Fall Guy rated R?

“The Fall Guy” is rated PG-13 (Hooray! .

Is Fall Guy on Netflix?

The Fall Guy is currently not available on Netflix

Why is The Fall Guy PG-13?

action and violence.

Is Fall Guys rated M?

Fall Guys is rated E for Everyone

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply