वैसे भारत में रोज कोई न कोई मूवी, सीरियल और वेब सीरिज रिलीज हो ही रही है, और ऐसे में भारत में एक और देशभक्ति और बायोपिक से रिलेटेड फिल्म रिलीज हो चुकी है, जी हाँ हम बात कर रहे है Swatantrya Veer Savarkar Movie की, और इस आर्टिकल में हम आपको Swatantrya Veer Savarkar Movie Review देने वाले है हिंदी में।
Swatantrya Veer Savarkar Movie Review
देखो आज कल लोग देशभक्ति वाली फिल्मो को ज्यादा भाव नहीं दे रहे है, स्पेसिअली अगर वह एक बायोपिक मूवी हो तो और भी नहीं. जहा मै यह बोल रहा हु, यह एक एक ऐसी फिल्म आई है जो एक रियल लाइफ से प्रेरित इंस्पायार्ड भी भी है पेत्रोटिक भी है और बायोपिक भी है. जी हां हम बात कर रहे है Swatantrya Veer Savarkar Movie Review की।
सबसे पहले मै आपको बता डू की जब मै और मेरी पूरी टीम इस फिल्म को थेयटर यानि सिनेमाघर में देखने गए थे तब मैंने जितनी उम्मींद भी नहीं कीया था उससे ज्यादा ही लोग Swatantrya Veer Savarkar Movie को देखने आये थे. जोकि एक बोहोत ही बड़ी बात है।
देखिये कोई डाउत नहीं है की रणदीप हूडा (Randeep Hooda) एक बोहोत ही अच्छे एक्टर है, और इस Swatantrya Veer Savarkar Movie में वह नेक्स्ट लेवल ही चले गए है भाई साहब, इस मूवी में आपको उनके अलग अलग रूप देखने को मिलते है. और काला पानी की सजा के लिए उनका जो मेकओवर किया है, स्पेसिअली बॉडी ट्रांफॉर्म की है उसको दिल से सलाम है, इस फिल्म में आपको बार लगातार यह महसूस होता रहेंगा की यार यह पर्टिकुलर पार्टी पर ऊँगली उठा रहे है।
अब बात Swatantrya Veer Savarkar Movie Review की होही रही है तो आपको बता दूँ की रणदीप हूडा ने इस फिल्म में कांग्रेस पार्टी के साथ साथ महात्मा गाँधी की भी काफी मजाक उड़ाया है, और यह मै ऐसा नहीं बोल रहा हु की रणदीप हूडा (Randeep Hooda) ने खुद मजाक उड़ाया होंगा, जो सच्ची घटना है वही इस फिल्म में आपको मेकर्स ने दिखाई है, और ऐसा करते हुए मेकर्स डरे भी नहीं।
Swatantrya Veer Savarkar Movie – Swatantrya Veer Savarkar Review
देशभक्ति की Swatantrya Veer Savarkar Movie में जब जब हर बार जब इस फिल्म में गाँधी जी सामने आये उनको ऐसा रेप्रेसेंट किया है, की वह एक ट्रीग्गेर है यानि विलन है, और उनकी कोई वैल्यू ही नहीं है, उनको कोई पड़ी ही नहीं है लोगो की अहिंसा अहिंसा करके खुदा ही काम आगे लेकर गए, और लिट्टेरली आपको Swatantrya Veer Savarkar Movie के स्टार्टिंग में ही बताया जाता है की आपको आझादी की कहानी बस अहिंसा अहिंसा के साथ जोड़कर दिखाई गई है ।
लेकिन Swatantrya Veer Savarkar Movie की यह वो कहानी नहीं है, इसके पीछे कोंग्रेस और बीजेपी का क्या अजेंडा है वह तो आप लोग ही जानो, अब बात अगर कंटेंट की करे तो इस फिल्म का फर्स्ट हाफ बोहोत ही ज्यादा स्लो है, उसके बाद आपको जब सेकंड हाफ में काला पानी की सजा दिखाई जाती है, तो वह अच्छा खासा 40 से 50 मिनिट का कुछ सिक्वल होंगा पूरा का पूरा, और वह इस Swatantrya Veer Savarkar Movie का सबसे बेहतरीन सीकवेंस था।
की कैसे वीर सावकार जी को अँधेरी कोठरी में रखा जाता था, और उनपे कैसे जुल्म उठाये जाते थे वगेरा वगेरा, और जैसा की हमने आपको कहा की यदि आपको इस फिल्म को देखना है तो आप इस Swatantrya Veer Savarkar Movie को देख सकते हो, और इस फिल्म में बोहोत से ऐसे डायलोग है जिनको सुनकर लोग भर भर तालिय और सीटिया भी बजा रहे थे, इसका पूरा विडियो हमने अपने युटूब चैनल पर अपलोड कर दिया है, जिसका लिंक आपको इस आर्टिकल के अंत में मिल जायेंगा।
IPL Kaise Dekhe: यहाँ देखो बिलकुल फ्री में TATA IPL 2024 का लाइव टेलिकास्ट
Swatantrya Veer Savarkar Budget – Swatantrya Veer Savarkar Box Office
अब हम बात करते है रणदीप हूडा की Swatantrya Veer Savarkar Movie के बजट के, तो इस फिल्म का टोटल बजट सिर्फ 20 करोड़ का है, जोसको Swatantrya Veer Savarkar Movie ने रिलीज होने से लेकर अब तक पूरा हासिल कर लिया, और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अब तक 30 करोड़ से अधिक का कल्लेकशन भी कर लिया।
इस आर्टिकल के अंत में मै आपको इतना ही कहना चाहूँगा की यदि आप बीजेपी के सप्पोर्टर हो तो इस फिल्म को काफी एन्जॉय करने वाले हो, और यदि आप कोंग्रेस के सप्पोर्टर हो तो इस फिल्म में काफी गुस्सा होने वाले हो, क्युकी इसमें कोंग्रेस के काफी बेज्जती और मजाक उडाया गया है।
हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, और आपने इसको पढ़कर काफी कुछ जानकारी Swatantrya Veer Savarkar Movie से संबंधित हासिल कर ली होंगी, यदि आपको कुछ पूछना हो तो आप हमें इस आर्टिकल पर कमेंट करके पूछ सकते हो, आप ऐसे ही न्यूज़ तथा अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप को भी जॉइन कर सकते हो, और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों तथा सोशल मीडिया ग्रुप या अकाउंट में भी शयेर कर सकते हो।
You Also Like :-
PBKS Vs MI Head To Head | IPL 2024 में मुंबई और पंजाब की नजरें होंगी अपनी तीसरी जीत पर
LSG Vs DC Playing 11: जाने क्या होंगी इनकी प्लेयिंग इलेवन टीम, और किस टीम का पलड़ा होंगा भारी
FAQ
What is the cast of vd Savarkar?
- Randeep Hooda. as Vinayak Damodar Savarkar.
- Ankita Lokhande. as Yamuna Bai.
- Amit Sial. Actor.
- Rajesh Khera. Actor
Who was swatantra veer?
Vinayak Damodar Savarkar, popularly known as Veer Savarkar. The life journey of Indian freedom fighter and reformer
Why did Savarkar died?
giving up life when one was no longer useful to society was better than waiting for death. He died on February 26, 1966.