युटूब पर आज एक ट्रेलर आया आया है Srikanth नाम से, जिसमे राज कुमार राव एक रियल लाइफ हीरो श्रीकांत बोला का किरदार करते हुए नजर आने वाले है, और हम आपको आज के आर्टिकल में Srikanth Trailer Review देने वाले है हिंदी में।
Srikanth Trailer Review
दोस्तों Srikanth Trailer Review देने से पहले मै आपको यह बताना चाहूंगा, की मैंने इनकी पूरी बायोपिक विकीपीडिया पर पढ़ी और मैंने यह देखा की खुद में कितनी कमी होने के बावजूद भी Srikanth Movie में जो किया है, वह आज के फालतू के उत पटांग रील्स बनाने वालो को जरुर देखना चाहिए, Sorry दोस्तों अगर मैंने ऐसा बोलकर किसी को हर्ट किया हो और किसी का दिल दुखाया हो तो।
आप मेहनत और समर्पण के साथ क्या नहीं कर सकते, और क्या क्या हासिल कर सकते हो, इसका जीता जगता उदाहर है श्रीकांत बोला (Srikanth Bolla). और मुझे यह जानकार काफी ख़ुशी हो रही है की राज कुमार राव को लेकर ऐसी एक फिल्म बनाई जा रही है, तो चलिए अब हम आपको Srikanth Trailer Review देते है, और इस फिल्म से संबंधित कुछ जानकारी भे देते है।
मैंने आज से कुछ दिनों पहले राज कुमार राव के इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील विडियो देखा था, जिसमे राज कुमार राव अपने श्रीकांत (Srikanth) रोल में है, और उन्हीके बाजु में रियल लाइफ श्रीकांत बोला (Srikanth Bolla) भी खड़े हुए है. और उस विडियो में मैंने यह देखा की राज कुमार असली रियल श्रीकांत बोला से ऐसे बात कर रहे है जैसे वह भी श्रीकांत ही हो, रियल जिंदगी लाइफ में।
अब हम आपको इस फालतू की इधर उधर की बात करके बोरिंग नहीं करना चाहेंगे, तो सबसे पहले हम बात करते है Srikanth Movie के ट्रेलर की, तो इस फिल्म में के ट्रेलर में आपको यह विकलांगता के बारे में नहीं है बल्कि क्षमता के बारे में है ऐसा बताया गया है, जो साधारण लोग सबकुछ होने के बावजूद भी नहीं कर पा रहे है, और वह काम ऐसा इंसान कर के दिखा रहां है जो डिसएबल है।
Srikanth Rajkummar Rao
तो सबसे पहले हैंड्स ऑफ टू राज कुमार राव, क्युकी इन्होने इतने चल्लेंजिंग रोल को चुना, और उसके बाद हमने श्रीकांत बोला (Srikanth Bolla) के बारे में और भी रिसर्च की और पढ़ा, मै इसके बारे में आपको ज्यादा नहीं बताऊंगा वरना Srikanth Movie की पूरी कहानी आपके सामने आ जाएँगी. बस मै इतना ही बता सकता हु की विसुअली इतना इम्पेर्द होने के बावजूद भी इन्होनो 12 वीं कक्षा में 98% मार्क लिए।
और उसके बाद श्रीकांत बोला (Srikanth Bolla) M I T कंपनी में एडमिशन लिया, और उसके बाद एक खुद की इंडसट्रि कड़ी करके, खुद के जैसे लोगो को नौकरी पर रखा, और सब जाने दो, इतना करने के बाद श्रीकांत बोला की कम्पनी ने 150 करोड़ का टर्नओवर भी किया, यह बड़ी बात है, और एशिया की फ़ोर्ब्स (FORBES) मगज़ीन में 30 में से 30 वें नंबर पर नाम भी कमाया, तो सोचो क्या महनत और हिम्मत की होंगी श्रीकांत ने।
और इस फिल्म में राज कुमार राव ने भी अपनी और से पूरी जान डाल दी है, जिसको मैंने पुरे ट्रेलर में फील किया, और राज कुमार राव के पास एक बहोत ही सुनहरा मौका और चांस है की वे अपनी ऑडियंस और फैन्स को एक बेहतरीन मूवी दे, जिससे उनका नाम बॉलीवुड इंडसट्रिस में और भी उचा हो जाये।
Kanguva Movie Release Date: जाने कब रिलीज होंगी साल 2024 की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म
Srikanth Movie Cast
बॉलीवुड के हीरो राज कुमार राव की Shrikant Movie मे आपको राजकुमार के साथ अलाया, शरद केलकर और ज्योतिका नजर आयेंगी. Srikanth Movie के ट्रेलर का रनिंग टाइमिंग 3 मिनट 17 सेकंड का है, जोकि एक काफी लंबा संबा ट्रेलर है, पर जब मै इसे देख रहा था तब मुझे ऐसा कही भी बिलकुल भी प्रतीत नहीं हुआ की यह इतना लंबा है करके।
Srikanth Trailer
हम आशा करते है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा जिसमे हमने आपके साथ Srikanth Trailer Review और Srikanth Movie की जानकारी साझा की है, और आप ऐसेही न्यूज़ आर्टिकल तथा जानकारी पढने के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप को भी जॉइन कर सकते हो।
यह भी पढ़े :-
इन Top 5 Free OTT Apps पर देखें फ्री में वेब सीरीज और फिल्में
Kill Movie Release Date: 5 जुलाई, 2024 को रिलीज होगी राघव जुयाल की ‘किल’ की