सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इस साल अपना ही वर्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया था RCB के खिलाफ, तो आइये अब हम आपको अब तक खेले गए SRH Vs RCB Head To Head मुकाबलों जानकारी और आज खेले जाने वाले इस मैच की जानकारी और न्यूज़ अपडेट के बारे में बताते है।
SRH Vs RCB Head To Head
सबसे पहले हम बात करते है अब तक खेले गए SRH Vs RCB Head To Head मुकाबलों की तो इसमें अब तक इन दोनों ही टीमो का 24 बार आमना सामना हुआ हाउ, जिसमे सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 13 बार बाजी मारी है, और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इन 24 मुकाबलों में 10 बार SRH को हराया है, तो इससे हमें यह साफ साफ पता चलता है की SRH का पलड़ा RCB के खिलाफ भारी है।
इतना ही नहीं तो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को इस साल के आईपीएल 2024 में 288 रनों का लक्ष दिया था, जिसमे RCB ने भी काफी शानदार और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 262 रन बनाये थे और केवल 25 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
DC Vs GT Head to Head | क्या IPL 2024 में लगातार दूसरी बार दिल्ली हरा पायेंगी गुजरात को
SRH Vs RCB
IPL 2024 का 41 वां मैच SRH Vs RCB के बिच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेंगा, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अपना इससे पहले का SRH Vs RCB का आईपीएल 2024 मुकाबला टॉस हरने के बावजूद भी जीता था, जिसमे इन्होने अब तक बने इस साल के अपने ही IPL के हाई स्कोर को भी तोडा और यह मुकबला भी जीता. SRH के लिए इस साल अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड यह दोनों ने ही काफी शानदार प्रदर्शन किया और करते आ रहे है।
सबसे पहले हम बात करते है सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तो इनका यह IPL 2024 का साल काफी शानदार बिट रहा है और इस साल SRH काफी जी जान लगा कर मेहनत कर कर रही IPL 2024 का खिताब जितने के लिए, जिससे इनका इस साल IPL 2024 में +0.914 नेट रन है और साथ ही में 10 पॉइंट्स भी है, जिससे यह टीम आईपीएल पॉइंट्स टेबल पर 3 स्थान पर है, इसके लिए SRH ने IPL 2024 के अब तक 7 मुकाबले खेले है जिसमे से इन्होने 5 मुकाबले जीते है और केवल 2 ही मैच हरे है।
DC Vs SRH Head To Head | मुकाबलों में जाने किसका पलड़ा रहा भारी, IPL 2024 Today Match News & Update
अब हम बात करते है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम की तो इस टीम के बारे में मै क्या बोलू मेरे क्या क्या लिखू मेरे तरफ कोई शब्द ही नहीं है, सबसे पहले मै BCCI आउट IPL वालो यही बोलना चाहूँगा की आप को यदि क्रिकेट का टूर्नामेंट भरना ही है तो RCB से अच्छा यह होंगा की आप किसी गल्ली में क्रिकेट खेलने वाली टीम को ले लो, RCB से अच्छा व आपके शो की TRP बढ़ा देंगे।
इस साल IPL 2024 में RCB ने अपने 8 मैच खेले है जिसमे केवल 1 ही मैच जीत पाए है और 7 मुकाबलों में हार चुके है, शायद अब आप समझ ही गए होंगे की मै रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बारे में ऐसा क्यों बोल रहा था, और मैंने ऐसा क्यों लिखा है।
SRH Vs RCB Prediction
सबसे पहले हम आपको बता दे की सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने जैसा की हमने आपको अभी अभी बताया है की इस साल SRH आईपीएल 2024 का एक मुकाबला पहले ही RCB को हरा चुका है, और अब तक हमने इस साल के आईपीएल टूर्नामेंट में यह देखा है की अपना पहला मुकाबला जीतने वाली टीम लगातार दूसरा भी मुकाबला जीती है, और हमारा यह अनुमान है की आज का यह मैच जोकि SRH Vs RCB के बिच खेला जाने वाला है इसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ही बाजी मार सकती है।
इस साल काव्य मारन की फ्रेंचाइसी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने अपना एक अलग ही अवतार दिखाया है, जिसमे हर साल आईपीएल पॉइंट्स टेबल निचे रहनी वाली यह टीम इस साल IPL 2024 के पॉइंट्स टेबल पर टॉप 5 में अपनी जगह बना चुकी है, जिसमे 5 मुकाबले जीत कर 3 स्थान पर है, और हमारा अनुमान और प्रेडिक्शन है की शायद इस साल आईपीएल 2024 का खिलाब SRH ही जीतेंगी।
DC Vs SRH Head To Head | मुकाबलों में जाने किसका पलड़ा रहा भारी, IPL 2024 Today Match News & Update
SRH Vs RCB Playing 11
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) संभवित प्लेयिंग इलेवन टीम :- ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितिश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी. नटराजन।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) संभवित प्लेयिंग इलेवन टीम :- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, माहिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्गूय्सन, यश दयाल।
SRH vs RCB Dream11 Prediction
हम आशा करते है की आपको हमारा यह अर्टिकल पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपको आज खेले जाने वाले SRH Vs RCB के IPL 2024 के मुकाबले की जानकारी दी है, और बताया है की आज कौन बाजी मर सकता है, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पोस्ट पसंद आया तो आप इसे अपने सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर कर सकते हो, और ऐसेही जानकारी और के लिए आप हमारे सोशल मीडिया ग्रुप को भी जॉइन कर सकते हो।
ये भी पढ़ें-
IPL Kaise Dekhe: यहाँ देखो बिलकुल फ्री में TATA IPL 2024 का लाइव टेलिकास्ट
CSK Vs LSG Prediction | क्या फिर एक बार IPL 2024 में लखनऊ हरा पायेंगी चेन्नई को
MI Vs RR Prediction | IPL 2024 38 Match, आज मुंबई इंडियंस मारेंगी बाजी?
FAQ
Is RCB better than SRH?
SRH slightly leading the head-to-head record.
How many matches RCB won against SRH?
Both sides have locked horns on 23 occasions in IPL so far, with SRH marginally ahead, securing 12 wins. While RCB have won on 10 occasions.
Who is best KKR or RCB?
KKR holds a notable advantage over RCB.
Who is best batsman in RCB?
Faf du Plessis is best batsman in RCB.