IPL की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस आज खेलेंगी अपने IPL 2024 के 17वे सीजन का दूसरा मैच. यह मैच होंगा MI Vs SRH के बिच, मुंबई इंडियंस यह अपना इससे पहले का मैच हार कर आ रही है, गुजरात टाइटंस को, और सनराइजर्स हैदराबाद भी अपना पिछला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स को हर चुकी, और आज यह दोनों टीमो को IPL के 2 पॉइंट्स के लिए लाढना जरुरी है।
MI Vs SRH
भारत में IPL 2024 के 17वे सीजन की सुरुवात हो चुकी है, और इसमें से अब तक 7 मैचे खेले जा चुके है, और आज MI Vs SRH के बिच काटे की टक्कर होंगी, क्युकी मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद यह दोनोही अपना इससे पहले का मुकाबला हार कर आ रही है, और यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के घरेलु मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेंगा।
बात करे मुंबई इंडियंस की तो यह वो टीम है जिसमे रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 IPl के ख़िताब और ट्रोफी को अपने नाम किया है, और वही हैदराबाद की हम बात करे तो सनराइजर्स हैदराबाद तो यह अब तक मुंबई इंडियंस के साथ 21 मैच खेल चुकी है जिसमे से 9 मुकाबले हैदराबाद खुद जीती और वही दूसरी और मुंबई इंडियंस ने 12 बार SRH को धुल चटाई।
पर आज का जो मैच है वह राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेंगा, और यह पर अब तक MI Vs SRH के कुल 8 मुकाबले खेले गए है जिसमे से 4 SRH जीती है और 4 मैच MI, तो यह दोनों ही टीमें बराबरी मैच यहाँ खेल चुकी है और जीत भी चुकी है।
SRH vs MI Playing 11 – दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
हमारे अनुसार आपको दोनों ही टीमो में यह प्लेइंग-11 टीम देखने को इल सकते है, और यह हम आपको हमारे Prediction से बता रहे है, क्युकी MI और SRH यह दोनों ही अपना इससे पहले का मुकाबला हार कर आ रहे है, तो शायद तो सकता है की यह दोनों ही अपने टीम में थोडा बहोत बदलाव कर दे.
You Also Like :- आ गया IPL 2024 के सभी मैच का पूरा Schedule, जाने कौन किससे भिड़ेंगा
मुंबई इंडियंस प्लेइंग-11: ईशान किशन, रोहित शर्मा, नमन धीर, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, टिम डेविड, शम्स मुलानी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चाला, जसप्रीत बुमराह ये रही मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 टीम और इस टीम में आपको इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ल्यूक वुड देखने को मिलेंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग-11: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसेन/फजलहक फारूकी, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे यह खिलाडी आपको SRH के प्लेइंग-11 में देखने को मिल सकते है, और इसमें आपको इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टी नटराजन देखने को मिलेंगे.
MI Vs SRH Live Score
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 8वा मैच MI Vs SRH के बिच होंगा, और इस पुरे मैच का लाइव स्कोर (MI Vs SRH Live Score) आप अपने घर पर टीवी में या जिओ सिनेमा के OTT प्लेटफार्म पर देखा सकते हो, और आपको बता दे की यह मैच शाम 7:00 बजे से सुरु हो जायेंगा, जिसमे की आपको सबसे पहले MI Vs SRH का टॉस देखने को मिलेंगा।
MI Vs SRH 2023 – MI Vs SRH 2022
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में MI Vs SRH के बिच सिर्फ 2 ही मैच खेले गए थे जिसमे से दोनोही ही मैचो में मुंबई इंडियंस अपने विरोधी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को धुल चटाई थी, IPL 2023 का पहला मैच MI Vs SRH के 18 अप्रेल को खेला गया था।
यह भी पढ़े :- MI Vs GT – ऐसी हो सकती है गुजरात और मुंबई की प्लेइंग 11, IPL 2024 का पांचवां मुकाबला
जिसमे मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से हराया था. और इसके बाद IPL 2023 का MI Vs SRH का दूसरा मुकाबला 21 मई को हुआ था, जहा पर फिर से एक मुंबई ने हैदराबाद को 6 विकेटों से हराया था।
अगर हम बात करे IPL 2022 की MI Vs SRH के बिच खेले गए मुकाबले की तो इसमें SRH ने MI 3 रन से हराया है, इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रनों का लक्ष मुंबई इंडियंस को दिया था, पर मुंबई इंडियंस 20 ओवर में सिर्फ 190 ही रन बना पाई थी, जिस वजह से वह 3 रन से हार गई।
MI Vs SRH Dream 11 Prediction
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के MI Vs SRH के बिच खेले जाने वाले इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या कप्तानी में मुंबई इंडियंस अपना सपना संजोए हैदराबाद पहुचेंगी. इस IPL 2024 के मैच में ड्रीम-11 पर टीम बनाने और आपको बताना यह काम हमारे लिए यकीनन थोड़ा मुश्किल है।
यह भी पढ़े :- RR Vs LSG IPL 2024: Live Score राजस्थान ने लखनऊ को 20 रन से हराया
पर हम आपको एक बात अवश्य बोलना चाहेंगी की हमने आपको हमारे Prediction के अनुसार Dream11 की टीम बता रहे है, अगर आपको लगता है की आपको किसी खिलाडी में बदलाव करना चाहिए तो आप उसे बेझिझक बाद सकते हो, और आपको Dream11 या किसी भी अन्य Fantesy ऐप तथा प्लेटफार्म की लत आदत लग सकती है तो आपको इसे संभालकर और अपने जिम्मेदारी से खेलना चाहिए।
हमने आपको यहाँ पर हमारे Prediction के अनुसार टीम बताई है,आपको एक बार शाम 7:00 मैच सुरु होने से पहले देख लेना है की अपने जिस भी खिलाडी को सेलेक्ट किया है, या अपने Dream11 की टीम में लिया है, वह खिलाडी खेल रहा है या नहीं ये एक बार देख लेना है।
हम आशा करते है आपको हमारा यह आर्टिकल भी पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपको IPL 2024 के MI Vs SRH के बिच खेले जाने वाले मुकाबले की जानकारी दी है, और उससे संबंधित पूरी न्यूज़ बताई है. अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हो।