IPL 2024 के 57 वें मुकाबले में होंगा SRH Vs LSG का आमना सामना सामना, तो आइये हम आपको SRH Vs LSG Prediction एवं इन दोनोही टीमो की संभावित प्लेयिंग 11 टीम के बारे में बताने वाले है।
SRH Vs LSG Prediction
आपके जानकारी के लिए यह बता दे की IPL 2024 में SRH Vs LSG का आमना सामना पहिली बार ही हो रहा है, जिसमे अब हम आपको यदि हमारे SRH Vs LSG Prediction के बारे में बताये तो, इसमें लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) बाजी मार सकती है, क्युकी LSG का पलड़ा SRH के खिलाफ में काफी भारी रहा है।
IPL 2024 इस मैच में खेले जाने वाले दोनों ही टीमो को जीतना जरुरी है, क्युकी SRH Vs LSG के इस मुकाबले में जो भी जितेंगा वह IPL 2024 के पॉइंट्स टेबल पर 3 स्थान पर पोहोच जायेंगा, क्युकी SRH, LSG, CSK, और DC इन चारो ही टीमो के तरफ में 12 पॉइंट्स है, पर नेट रन रेट का काफी फरक है, तो इन दोनों में से जो भी अच्छा खासा रन रेट लेकर मैच जीतता है वह 3 स्थान पर हो जायेंगा।
Vivo T3x 5G Price in India | Vivo ने लॉच किया Best Budget Smartphone , 13,499 से होंगी सुरुवात
SRH Vs LSG
अब हम आपको बता दे की SRH Vs LSG का यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के होम ग्राउंड राजीव गांधी आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जोकि हैदराबाद में ही वह खेला जायेंगा।
सबसे पहले हम बात करते है सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की इन्होने अब तक IPL 2024 के 11 मुकाबले खेले है, जिसमे से 6 मुकाबलों जीत और 5 मुकाबले में हार के बाद आज यह अपना आईपीएल 2024 के टॉप 3 में अपनी जगह बनाने के लिए LSG के साथ भिड़ेंग, फ़िलहाल यह टीम IPL 2024 के पॉइंट्स टेबल पर 4 स्थान पर है।
वही दूसरी हम बात करे लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की तो यह भी अब तक अपने आईपीएल 2024 के 11 मुकाबले खेल चुके है, जिसमे इनका भी हाल SRH की तरह ही है, क्युकी इनके नसीब में भी 6 बार जीत और 5 बार हार आई है, परंतु इनका रन रेट बाकि टीमो से कम होने की वजह से यह टीम IPL 2024 के पॉइंट्स टेबल पर 6 स्थान पर है।
DC Vs RR Prediction | राजस्थान आज फिर एक बार IPL 2024 में क्या दिल्ली को हरा पायेंगी
SRH Vs LSG Head To Head
अब हम बात करते है अब तक खेले गए SRH Vs LSG Head To Head मुकाबलों की, तो इसमें अब तक इन दोनोही टीमो का 3 बार आमना सामना हो चूका है, जिसमे से तीनो ही बार लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को पछाडा है, और अब तक SRH – LSG को नही हरा पाई है।
SRH Vs LSG Playing 11
लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) संभावित प्लेयिंग इलेवन : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस/काइल मायर्स, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, जयदेव उनादकट/यश ठाकुर, आवेश खान।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) संभावित प्लेयिंग इलेवन : अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रुक, ग्लेन फिलिप्स, मार्को यानसेन/आदिल रशीद, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन।
हम आशा करते है की आपको हमारा यह लेख अच्छा होंगा होंगा, और अपको इसमें से काफी कुछ जानकारी प्राप्त हो गई होंगी SRH Vs LSG के बिच खेले जाने वाले मुकाबले की, ऐसीही जानकारी और न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram एवं Whatsapp ग्रुप को भी जॉइन कर सकते हो, आप इस लेख को अपने सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर कर सकते हो।
ये भी पढ़ें-
Nokia 6600 Max 5G Price in India: जाने भारत में कब रिलीज होंगा नोकिया का यह स्मार्टफोन
Pushpa 2 Release Date : आ गई पुष्पा 2 की रिलीज डेट
Vivo T3 Pro 5G Launch Date in India: Vivo भारत में लांच करने जा रहा है अपना स्मार्टफोन
FAQ
Who owns SRH 2024?
Hyderabad is the new name for the franchise from Hyderabad after the previous franchise called Deccan Chargers was terminated in 2012.
Who is the best player of SRH?
David Warner is the best player of SRH.
Who won the most IPL?