Singham Again: में अजय देवगन संग होंगे  सिम्बा और सूर्यवंशी, Singham 3

साल 2011 मे रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म Singham, इसने सिनेमाघरों मे काफी तहलका तथा धूम मचाई थी, और अब खबरे आ रही है की आपको इस साल 2024 मे जल्द ही Singham Again भी देखने को मिल सकती है, जोकि सिंघम 3 के नाम से भी चर्चा मे है।

Singham Again

डिरेक्टर रोहित शेट्टी की सुपर हिट फिल्म सिंघम का पार्ट 3 आपको बहुत ही जल्द इस साल देखने को मिलेंगी. सिंघम फिल्म के इससे पहले 2 पार्ट बन चुके है, जिन्होंने बॉलीवुड मे काफी दबाकर कमाई की, और अब यह अपना पार्ट 3 यानी की Singham Again रिलीज करने वाले है, इस फिल्म के मेकर्स ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोन सहित कई बड़े सितारों का लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया।

इन Top 5 Free OTT Apps पर देखें फ्री में वेब सीरीज और फिल्में 

इस फिल्म के कई सितारों के लुक पर से पर्दा उठ चुका है, आऔर अब इस फिल्म को देखने का इंतेजार फैन्स लंबे समय से बेसब्री से कर रहे है। और सिंघम अगेन से स्टार अजय देवगन का फस्ट लुक भी सोशल मिडिया आ चुका है।और इस फिल्म के निर्माता तथा डिरेक्टर रोहित शेट्टी ने एक्टर के लुक को शेयर करते हुए लिखा है, ”शेर आतंक मचाता है और जख्मी शेर तबाही! सबके फेवरेट कॉप बाजीराव सिंघम हाजिर हैं।

Singham Again Budget – Singham Again 2024

बॉलीवुड के इतने बड़े स्टार अजय देवगन की Singham Again इस फिल्म मे आपको भरपूर एंटरटेनमेंट और एक्शन देखने को मिल सकता है, और इस फिल्म का लगभग 250 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है. और इस फिल्म के लिए अजय देवगन ने ‘सिंघम अगेन’ के बजट का लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा बतौर फीस के रूप मे मांगा है। और हमे सूत्रों से ऐसा पता चला है की यह लगभग 50-60 करोड़ रुपए उनकी फीस होंगी।

और शायद ऐसा भी हो सकता है की, अजय देवगन को इस फिल्म से और भी ज्यादा कमाई हो. क्यों की हाल में रिलीज हुइ अजय देवगन की फिल्म Shaitaan ने सिनेमाघरों में जमकर कमाई कर चुकी है, और इस साल अजय देवगन फैन काफी उत्सुक है।

शैतान ने ओपनिंग के पहले दिन में ही कमाए 14.75 करोड़ रुपये

Cast Of Singham Again

सिंघम अगेन में अक्षय कुमार, अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ यह सभी स्टार देखने को मिलेंगे. जिनको रोहित शेट्टी ने ईस कॉप यूनिवर्स मे जोडा है। और बीते कुछ दिनों पहले इन सभी स्टार्स के पोस्टर रिलीज किये गए थे, सोशल मिडिया पर, और इतने ही नही आपको सिंघम अगेन मे और भी कई सारे कलाकार देखने को मिलेंगे।

‘सिंघम अगेन’ में ‘सिम्बा’ और ‘सूर्यवंशी’

सिंघम अगेन में आपको अजय देवगन के अलावा, दो और पुलिस अधिकारी नजर आयेंगे ‘सिम्बा’ और ‘सूर्यवंशी’. हलाकि इससे संबंधित कोई में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, पर इस फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी और फिल्म के स्टार हीरो अजय देवगन ने बोला है इससे संबंधित जानकारी यह दोनोही आपको 10 दिनों के अंदर दे देंगे, ‘सिंघम अगेन’ के बारे में आधिकारिक बयान देंगे।

यह भी पढ़े :- Amazon Prime Video का सबसे बड़ा ऐलान : ‘मिर्जापुर 3’ की पहली झलक के साथ

Singham Again Release Date

फिल्म के डिरेक्टर रोहित शेट्टी ने अभी तक Singham Again Release Date के बारे मे कुछ नही बताया है, और ना ही इस फिल्म की ऑफिशियल डेट सामने आई है, लेकिन एसी चर्चा चल रही है की शायद यह फिल्म आपको 15 अगस्त 2024 तक भारतीय सिनेमा घरों मे देखने को मिल जाए। और अगर सच मे ऐसा होता है, तो यह अल्लु अर्जुन की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ से क्लैश करेगी।

दोस्तो हम आशा करते है की आपको हमारा यह अर्टिकल पसंद आया होंगा, और हमने आपको जो इस अर्टिकल मे Singham Again और Singham Again Release Date से संबंधित जो जानकारी दी है, यह आपके लिए इंफोर्मेटिव रही होंगी, और यदी आपका हमसे कोई सवाल है या प्रश्न है तो आप हमे इस आर्टिकल पर कॉमेंट कर सकते हो।

यह भी पढ़े :- Nayak 2: क्या सच में 23 साल बाद वापस आ सकता है नायक 2 सीक्वल 

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply