Shaitaan Movie 2024 – शैतान ने ओपनिंग के पहले दिन में ही कमाए 14.75 करोड़ रुपये

Shaitaan Movie 2024 :- Bollywood के स्टार अजय देवगन की शैतान फिल्म रिलीज हो चुकी है, और एक्शन और कॉमेडी करने वाले हीरो अजय देवगन इस मूवी में आपको हॉरर और डरावना रोल करते हुए नजर आयेंगे।

Shaitaan Movie 2024

शैतान फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल जी है इन्होने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है, इस फिल्म का जब ट्रेलर रिलीज हुआ तब ऐसा लगा था की शायद 2024 में एक अच्छी हॉरर और ड्रामा फिल्म देखने को मिलेंगी पर शायद यह बात किसी हद तक फ्लॉप साबित हो सकती है, इस फिल्म ने अडवांस बुकिंग पर ही इतनी कमाई करली जिसकी हद्द नहीं।

Shaitaan Movie
Credit – Hindustan Times

Shaitaan Box Office Collection Day 1 

Shaitaan Movie 2024 :- शैतान फिल्म जिसको की महाशिवरात्रि के पवन पर्व के दिन रिलीज किया गया, उस दिन इस फिल्म को छुट्टी होने का काफी ज्यादा फायदा हुए और इस फिल्म ने ने एडवांस बुकिंग में 1.75 लाख से अध‍िक टिकट बेचकर 4.15 करोड़ रुपये तक कमाई करली थी. और सभी लोगो को लग रहा था की यह मूवी ज्यादा से ज्यादा 8 करोड़ से लेकर 12 करोड़ तक कमाई करेंगी पर शैतान मूवी ने अपने ओपनिंग डे उससे ज्यादा कमाई करके सभी को चौका दिया।

‘शैतान’ ने ओपनिंग के पहले दिन में ही कमाए 14.75 करोड़ रुपये

Shaitaan Movie 2024 :- हमें मिली रिपोर्ट के अनुसार विकास बहल जी की फिल्म जिसमे की अजय देवगन हीरो है, शैतान ने अपने पहले ओपनिंग के दिन ही पुरे भारत से 14.75 करोड़ की कमाई की, और आपको बता दे की यह फिल्म ने वर्ल्‍डवाइड 21.50 करोड़ रुपयों का ग्रॉस कलेक्शन किया है।

Also Like :- Kannappa Teaser : 3 सुपर स्टार एक फिल्म में फिर भी बजट 100 करोड़ का

शैतान फिल्म को विदेशो में 1200 से अधिक सिनेमाघरों के स्क्रीनों पर रिलीज किया है, जिसकी वजह से शैतान मूवी को बोहोत ज्यादा फायदा हुआ। और शैतान फिल्म ने विदेशों में पहेले ही दिन 4 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया।

अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्‍यम 2’ को पीछे नहीं छोड़ पाई ‘शैतान’ 

दृश्यम २ जोकि अजय देवगन की ही फिल्म है, जिसने की पुरे भारत में 15.38 करोड़ रुपये की कमाई की थी. और इसका एक रीजन यह भी था की लॉकडाउन बाद अजय देवगन की रिलीज हुए फिल्मो में ‘थैंक गॉड’ के अलवा ‘दृश्‍यम 2’, ‘रनवे 34’ और भोला यह सभ भी कुछ ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी, जिसकी वजह से शैतान ने भी बॉक्स ऑफिस उतना कुछ अच्छा पेर्फोमेंस नहीं किया।

Shaitaan 2024 Ott Release Date

Shaitaan Movie 2024 :- शैतान फिल्म जिसको की ८ मार्च को भारतीय तथा विदेशो के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है, इस फिल्म को 11 अप्रेल 2024 को जियो सिनेमा के OTT प्लेटफार्म पर रिलीज करने की बात चल रही है, और हो सकता है की शैताम मूवी आपको 11 अप्रेल 2024 को जिओ सिनेमा पर देखने को मिल जाये. और आपको बता दे की भारतीय नियमो के अनुसार किसी भी नै फिल्म के रिलीज होने 40 दिन के बाद OTT प्लेटफार्म पर रिलीज अनिवार्य है।

Shaitaan Review In Hindi 

शैतान फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल ने क्विन जैसी फिल्म बनाईहै,और इस साल 2024 में अजय देवगन के फैन काफी ज्यादा उत्स्ताहित थे उनकी शैतान मूवी का ट्रेलर देखा कर,पर फिल्म जब रिलीज हुए तो सिनेमघरो में कुछ अलग ही माहोल बना, और आपको बना दे की शैतान फिल्म एक गुजराती मूवी वश का रिमेक है।

यह भी पढ़े :- Pushpa 2 Release Date

 इस फिल्म की कहानी काफी ज्यादा रोमांचक है, और इस फिल्म के देखने के बाद आपके अंग के काटे खड़े हो जायेंगे, और इस फिल्म को फैन काफी ज्यादा प्यार दे रहे है, इस फिल्म में आपको अजय देवगन संग आर. माधवन, जानकी बोधिवाले और भी काफी सारे एक्टर और एक्ट्रेस देखने को मिलेंगे।

Shaitaan Movie Trailer :- 

Credit – Panorama Studios

Shaitaan Movie 2024 :- इस आर्टिकल में हमने आपको Shaitaan Movie 2024 के बारे में बताया है और साथ में हमने आपको Shaitaan फिल्म का Review भी दिया है Hindi में, साथ में हमने आपको   Shaitaan Box Office Collection Day 1 कितना हुआ वह भी बताया है. शैतान यह मूवी आपको देखनी चाहिए, और फिल्म में आर माधवन ने जो एक्टिंग की है, उसको देखा कर आपके भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे।

Conclusion

हम आशा करते है की आपको Shaitaan Movie 2024 का हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा. और आपके जोभी सवाल है या कुछ परेशानी है तो आप हमसे कांटेक्ट कर सकते हो, और आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों, रिस्तोदारो तथा सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हो।

You Also Like :-

Kannappa Teaser : 3 सुपर स्टार एक फिल्म में फिर भी बजट 100 करोड़ का

Sarfira Movie : अक्षय कुमार की साल 2024 में दूसरी फिल्म दस्तक देने को तैयार है

TOP 10 HINDI MOVIES IN HOTSTAR : अगर ये मूवीज नहीं देखि है तो क्या देखा

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply