फाइनली सैमसंग लॉच करने जा रहा है अपनी Samsung Galaxy Watch 7 को भारत में, जिसके बारे में आज हम इस लेख में चर्चा करने वाले है और साथ आपको इस वॉच के लीक्स और Price In India के बारे में भी बतायेंगे।
Samsung Galaxy Watch 7
तो सबसे पहले आपको बता दे की सैमसंग ने अपने इस Samsung Galaxy Watch 7 को भारत में गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 6 और गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 6 स्मार्टफोन के साथ ही लॉच करने का तय किया था, परंतु किसी कारण से उन्हें इस वॉच को थोड़े दिने के बाद लॉच करना पद सकता है, जिसके बारे में हम आपको आगे में बताएँगे।
यदि आपको अगर एक प्रीमियम स्मार्ट वॉच चाहिए तो आपके पास ज्यादा ऑप्शन नहीं है, परंतु अब सैमसंग भी अपने एक से बढ़कर एक स्मार्ट वॉच लॉच करता है, जिसमे सैमसंग ने हाल ही में अपने Samsung Galaxy Watch 6 और 6 Classic को लॉच किया, और अब यह उसके सफल होने के बाद वापस से अपनी एक और Samsung Galaxy Watch 7 को लॉच करने जा रहा है।
आपके जानकारी के लिए बता दे की यह स्मार्ट वॉच IP68 वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ रेटिंग्स के साथ भारत में लॉच होंगी, और इसके साथ ही इसमें आपको 1.54 इंच का बड़ा सुपर AMOLED डिस्प्ले भी देखने को मिलेंगा।
Also Read :- Top 3 Best Phone | मोबाइल खरीदना इन में से कोई ले खरीदो, कम खर्च पूरा चर्चा
Samsung Galaxy Watch 7 Release Date
आपके जानकारी के लिए यह भी बता दे की इस Samsung Galaxy Watch 7 स्मार्टवॉच को मई 2024 के तीसरे सप्ताह में लांच करा जायेंगा, ऐसे न्यूज़ हमें सूत्रों से मिली थी, परंतु अब हम जब इस स्मार्टवॉच को खरीदने के लिए ऑनलाइन Samsung की वेबसाईट पर चेक कर रहे है, तो हमें वह इसका कोई भी नामो निशान ही नहीं देखाई दिया, और यहाँ तक की हमने Amazon और Flipkart पर भी इस स्मार्टवॉच को काफी सर्च किया, तब भी हमें कोई रिजल्ट नहीं मिला।
आपको यह भी बता दे की मार्किट में वैसे तो कई सारे अन्य ब्रांड भी है जोकि अपनी स्मार्टवॉच को लॉच करते रहते है, परंतु Samsung यह एक ऐसा ब्रांड है, जोकि सिर्फ क्वालिटी पर काम करती है, तो इसके लिए यदि आप Samsung Galaxy Watch 7 स्मार्टवॉच को खरीदने की सोच रहे है तो इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अस्सानी होंगी की यह आपके लिए सही स्मार्टवॉच है या नहीं।
Samsung Galaxy Watch 7 Price in India
अब हम आपको इस Samsung Galaxy Watch 7 की Price in India के बारे में बताते है, तो सैमसंग की यह वॉच आपको ₹25,999 से देखने को मिलेंगी, जिसमे यह इस स्मार्ट वॉच की सुरुवाती कीमत होंगी, इसके बाद आप जैसे जैसे मॉडल और उसके फयूचेर को बढ़ाओंगे वैसे वैसे ही इस वॉच की कीमत में कम ज्यदा होंगा।
अब कैसे आप एक दम से अपने म्हणत की कमाई को इस Samsung Galaxy Watch 7 स्मार्टवॉच जोकि ₹25,999 की है, उसको खरीदने में लगा दोंगे तो इसके लिए हम आपको इस स्मार्टवॉच के कुछ Leaks और Specification के बारे में बता रहे है, जिससे आपको यह तय करने में आसानी होंगी की आपको यह स्मार्टवॉच खरीदनी चाहिए की नहीं।
Samsung Galaxy Watch 7 Leaks
हम आपको इस लेख में जितने भी Samsung Galaxy Watch 7 Leaks के बारे में बता रहे है यह सब जानकारी आपको Samsung के ऑफिसियल वेबसाईट पर भी दी गई है, जिसको आप रीड पढ़ सकते हो, और चेक कर सकते हो की हमने आपको यहाँ जितनी भी जानकारी दी है ये सब सही है और बरोबर है या नहीं।
यह तो इस Samsung Galaxy Watch 7 के कुछ Leaks और Specification थे, अब हम आपको इस स्मार्टवॉच के कुछ हाईलाइट और किय फयूचेर के बारे में बताते है, तो सबसे पहले हम सुरुवात करते है इस स्मार्टवॉच के रैम की तो इसमें आपको 2GB रैम के साथ 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेंगा, जिसमे आप आप सारे फाइल और फ़ोल्डर्स को रख सकते हो।
Samsung इस Samsung Galaxy Watch 7 में आपको Exynos W940 का पावरफुल CPU भी देखनो को मिल जायेंगा, जिसकी मदत से आपकी स्मार्टवॉच काफी फ़ास्ट पेर्फोम करेंगी।
हां और भी कई सारे किय फयूचेर है जिस में से एक वाच फ़ास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है ये है, जिसको आप बस एक बार फुल चार्ज करो और उसके बाद 14 दिनों तक भूल जाओ की आपको इस चार्ज करना है करके।
Conclusion
तो हमारे अनुसार यह स्मार्टवॉच आपके लिए 25000 रुपये के अंदर में काफी फायेदे मंद साबित हो सकती है, क्युकि आपको इतने कम दाम में इतने ज्यादा फयूचेर वाली एक स्मार्टवॉच देखने को मिल जाएँगी, और हमें आपको जितनी भी जानकारी यहाँ दी है इसके लिये इसका सारा Credit श्रेय जता है, Samsung, TaazaTime और सोशल मीडिया को, क्युकी इन सभी से हमें यह जानकारी और फोटो मिली है।
हम आपको इस स्मार्टवॉच के और क्या क्या फयूचेर्स बताये, क्युकी इसमें कई सारे ऐसे फयूचेर्स है जिनके बारे में हम खुद भी नहीं जानते है, और हम जितने भी फयूचेर जानते है वह सब यह यदि हम आपको बताते बैठे तो यह लेख काफी बड़ा हो जायेंगा इसलिए आज के लिए बस इतना ही फिर मिलते है एक और नए Technology से संबंधित लेख में।
हमने आपके साथ इस आर्टिकल लेख में Samsung Galaxy Watch 7 की Price, Leaks और Specification की जानकारी साझा की है, और हमें उम्मींद है की आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा होंगा, यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया तोह आप इसे अपने सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर कर सकते हो, और साथ ही में ऐसे ही जानकारी और इंफोर्मेशन पाने के लिए हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप के साथ साथ हमें Instagram के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी फॉलो कर सकते हो।
You Also Like :-
Vivo T3 Pro 5G Launch Date in India: Vivo भारत में लांच करने जा रहा है अपना स्मार्टफोन
Nothing phone 2a सिर्फ 25,000 में – भारत में Nothing phone 2a मिलेंगा और भी सस्ता
Vivo V29 5G Price – Vivo का यह फोन कर देंगा सबकी खटिया खड़ी
FAQ
सैमसंग गैलेक्सी वॉच का रेट क्या है?
सैमसंग गैलेक्सी वॉच का रेट 23000 से सुरु होता है.
सैमसंग गैलेक्सी वॉच को दो फोन से कैसे कनेक्ट करें?
अपने डिवाइस पास में रखते हुए, दोनों पर ब्लूटूथ चालू करें, फिर कनेक्शन की प्रतीक्षा करें.
सैमसंग वॉच को एक्टिवेट कैसे करें?
सैमसंग वॉच को एक्टिवेट करने के लिए आपको इसमें नैनो सिम कार्ड या माइक्रो सिम कार्ड डालना होंगा.
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 2 की कीमत कितनी है?
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 2 की कीमत 35,990 रुपये है.