IPL 2024 के इस सीजन को आप में से कई लोग स्टेडियम पर बैठकर लाइव मैच देखना चाहते है, पर उनको ये नहीं पता होता है की वह कैसे आईपीएल के मैच का टिकेट खरीदो और कहा से तो इस आर्टिकल में हम आपको RCB Vs SRH Tickets कैसे आप खरीद सकते हो उसका पूरा तरीका बताने वाले है।
RCB Vs SRH Tickets
IPL में अब तक खेले गए किसी भी मैच को यदि आपने लाइव देखा होंगा, तो वह केवल अपने मोबाइल पर या टीवी पर ही, पर आपको हम RCB Vs SRH Tickets खरीदने पूरा तरीका बता रहे जय, जिसको फॉलो करके आप भी अपने लाइव RCB Vs SRH के मुकाबलों को स्टेडियम पर देखने का लुप्त उठा सको।
Press Here To Book RCB Vs SRH Match Ticket
सबसे पहले आपको किसी भी IPL Ticket को बुक करने के लिए या RCB Vs SRH की मैच की टिकेट खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना हैं, और आप वह से RCB Vs SRH के मुकाबले तथा RCB के किसी भी मुकाबले की टिकेट खरीद सकते हो।
RCB Vs SRH
आईपीएल 2024 में अब तक 29 मुकाबले खेले जा चुके है, जिसमे सभी 10 सो टीमो में शानदार प्रदर्शन किया, और आज IPL 2024 का 30 वां मुकाबला RCB Vs SRH के बिच आज यानी 15 अप्रेल 2024 को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जायेंगा. इस मैच में आपको दोनोही टीमो की और से ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे।
सबसे पहले हम बात करते है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की, IPL 2024 में RCB की सुरुवात काफी ख़राब साबित हो रही है, इन्होने अब तक आईपीएल 2024 के 5 मुकाबले खेले है, और उनमेसे सिर्फ 1 ही मुकाबला जीता है, जिस वजह से RCB की यह टीम IPL पॉइंट्स टेबल टेबल पर 10 स्थान पर है, और शायद इस साल के IPL में आपको प्लेऑफ में RCB खेलती हुइ नजर ना आये।
IPL Kaise Dekhe: यहाँ देखो बिलकुल फ्री में TATA IPL 2024 का लाइव टेलिकास्ट
वहीँ हम दूसरी और बात करे सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तो इनका IPL 2024 में गजब का और शानदार ताबड़तोड़ प्रदर्शन रहा, SRH ने भी अब तक IPL 2024 के 5 मुकाबले खेले और 2 मुकाबलों में हार के बाद और 3 मुकाबलों में भारी जीत हासिल की, और आईपीएल पॉइंट्स टेबल पर +0.344 नेट रन रेट के साथ पाचवें स्थान पर विराजित है।
RCB Vs SRH Head To Head
आईपीएल के अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में से RCB Vs SRH का 23 बार आमना सामना हुआ, जिसमे दोनोही टीमो का पलड़ा लगभग सामान ही है, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इन 23 मैच में से 10 मुकाबलों में SRH को हराया, पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने RCB को 12 बार धुल चटाई है, जिससे हमें यह साफ साफ पता चलता है की SRH का पलड़ा RCB के खिलाफ में जरा सा भारी है, पर अब देखना यह होंगा की क्या कल भी क्या SRH RCB को हरा पायेंगी।
RCB Vs SRH Final
साल 2016 में खेले गए आईपीएल फाइनल मैच का मुकाबला RCB Vs SRH के बिच 29 मई 2016 को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था, इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पहले 20 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए RCB को 208 रनों का लक्ष एपीआई 7 विकेटे गवां कर दिया, जिसको RCB बनाने में असमर्थ रही, बताते है बताते है, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दूसरी इवेनिंग ने बल्लेबाजी करते हुए, 20 ओवर में 7 वेकेट गवां दी, और केवल 200 ही रन बना पाए, जिसकी वजह से RCB 8 रनों से हार गई।
RCB Vs SRH Playing 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) प्लेयिंग इलेवन : 1.फाफ डु प्लेसिस (सी), 2. विराट कोहली, 3. विल जैक, 4. रजत पाटीदार, 5. ग्लेन मैक्सवेल, 6. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 7. महिपाल लोमरोर , 8. रीस टॉपले, 9. विशाक विजयकुमार, 10. मोहम्मद सिराज, 11. आकाश दीप
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) प्लेयिंग इलेवन : 1. अभिषेक शर्मा, 2. ट्रैविस हेड, 3. एडेन मार्कराम, 4. नितीश कुमार रेड्डी, 5. राहुल त्रिपाठी, 6. हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), 7. अब्दुल समद, 8. शाहबाज़ अहमद, 9. पैट कमिंस (सी), 10. भुवनेश्वर कुमार, 11. टी नटराजन
हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल लेख पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपके साथ RCB Vs SRH मैच Tickets की और RCB Vs SRH मैच की न्यूज़ अपडेट तथा जानकारी साझा की है, आप इस आर्टिकल पोस्ट को अपने सोशल मीडिया ग्रुप पर भी शेयर कर सकते हो, और ऐसेही न्यू तथा अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप्स को भी जॉइन कर सकते हो।
You Also Like :-
PBKS Vs RR Head To Head: RR क्या फिर 1 बार PBKS को हरा पायेंगी, जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें
LSG Vs DC Playing 11: जाने क्या होंगी इनकी प्लेयिंग इलेवन टीम, और किस टीम का पलड़ा होंगा भारी