IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब तक 3 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमे उनके नसीब में दो बार हार आई है, और अब RCB अपना तीसरा मुकाबला LSG के साथ खेलेंगी, और हम आपको इस आर्टिकल में अब तक खेले गए RCB Vs LSG Head To Head मुकाबले के बारे में बताएँगे, और आज खेले जाने वाले मुकाबले में किसका पगडा भरी होंगा यह भी बताएँगे।
Credit – (Image Credit: Twitter) KL Rahul and Faf du Plessis
Table of Contents
RCB Vs LSG Head To Head
IPL 2024 की अपनी दो बार बुरी तरह हार के बाद अब RCB अपना IPL 2024 के इस 17वें सीजन का चौथा मुकबला LSG के साथ खेलेंगी, अपनी घरेलु मैदान यानि होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर जोकि बेंगलुरु में ही स्तिथ है. और इस आर्टिकल हम सबसे पहले बात करते है अब तक खेले गए RCB Vs LSG Head To Head मुकाबलों की।
IPL जब से सुरु हुआ तब से लेकर अब तक RCB Vs LSG के बिच सिर्फ 4 ही मुकाबले खेले गए है, जिनमे यह दोनों ही टिमें आमने सामने आई, और इन चार मैचो में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 3 बार हराया है, और वही LSG सिर्फ 1 ही बार RCB को पछाड़ पाई, इसमें हमें साफ साफ ये पता चलता है की RCB का पलड़ा थोडा भरी है, LSG के मुकाबले।
SRH Vs MI: SRH बनाम MI की मैच में मुंबई इंडियंस की 31 रनों से हार, SRH ने तोडा रनों का रिकॉर्ड
RCB Vs LSG – IPL RCB Vs LSG
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपने IPL 2024 में अब तक 3 मैच खेल चुकी है, जिसमे उनके हाथो में सिर्फ 1 ही बार जीत आई है, और 2 मुकाबले बुरी तरह हराना पड़ा. और अब RCB Vs LSG का मुकाबला होंगा, जिसमे RCB अपना इस सीजन का चौथा तो LSG अपना IPL 2024 के इस सीजन का तीसरा मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेलेंगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 2 अप्रेल को जीत की उम्मींद के साथ अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर LSG को हराने के लिए और IPL 2024 के इस सीजन में पॉइंट्स टेबल पर अपनी जगह बनाने को उतरेंगी, और इससे पहले का मुकाबला अपने घरेलु मैदान पर ही हार चुकी है, और अब देखना यह है की RCB क्या अब कोई नया चमत्कार कर पायेंगी।
RCB Vs LSG 2022
RCB ने साल 2022 में LSG के साथ दो मैच खेले, और RCB ने अपना RCB Vs LSG का पहला मुकाबला 19 अप्रेल को डीवाई पाटिल स्टेडियम जो नवी मुंबई में स्तिथ है वह खेला, और उस मुकाबले में फाफ डूप्लेसी शानदार और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली, जिसमे RCB की टीम ने LSG को 20 ओवर में 6 विकेट गवा कर 181 रनों का लक्ष दिया, और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) इस मुकाबले में 20 ओवर में 8 विकेट गवा कर केवल 163 रनों तक ही पोच पाई जिस वजह से RCB यह मुकाबला 18 रनों से जीत गई।
इसके बाद साल 2022 में RCB Vs LSG के बिच दूसरा मुकाबला 25 मई को ईडन गार्डन में खेला गया, जिसमे RCB ने 207 रनों का लक्ष 20 ओवर में मात्र 4 विकेट गवा कर LSG के सामने रखा, और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) इस मैच में सिर्फ 193 रनों तक ही पोहोच पाई 20 ओवरो में 6 विकेटे गवा कर, इसीलिए यह भी LSG को RCB से 14 रनों से हारना पड़ा था।
RCB Vs LSG 2023
साल 2022 के बाद वापस RCB और LSG यह दोनों टीम साल 2023 में फिर से दो बार आमने सामने आई थी, RCB Vs LSG का पहला मुकाबला LSG ने 1 विकेट से जीता, और उसके बाद RCB ने फिर एक बार लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 18 रनों से हराया, इस तरह से अब तक RCB Vs LSG के बिच चार मुकाबले खेले गए।
RCB Vs LSG Playing 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) Playing 11 :-
फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल यह पूरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की Playing 11 टीम होने की संभावना है, और हमारा प्रेडिक्शन है।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) Playing 11 :-
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, नवीन-उल-हक यह पूरे खिलाडी आपको हमारे प्रेडिक्शन के अनुसार लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के Playing 11 में खेलते हुए नजर आ सकते है।
हम आशा करते है आपको हमारा RCB Vs LSG Head To Head मुकाबलों का यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपको RCB Vs LSG के बिच खेले जाने वाले मुकाबले की जानकारी दी है, यद् आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने सोशल मीडिया ग्रुप पर शेयर भी कर सकते हो, और आप हमारे सोशल मीडिया गग्रुप को जॉइन भी कर सकते हो।
You Also Like :-
आ गया IPL 2024 के सभी मैच का पूरा Schedule, जाने कौन किससे भिड़ेंगा
MI Vs GT – ऐसी हो सकती है गुजरात और मुंबई की प्लेइंग 11, IPL 2024 का पांचवां मुकाबला