IPL 2024 के 17वें सीजन का 23वां मुकाबला PBKS Vs SRH के बीच Maharaja Yadavindra Singh Cricket Stadium मे शाम 07:30 बजे से खेला जायेगा, और इस लेख मे हम आपको PBKS Vs SRH Head To Head जो इन्होंने अभी तक आईपीयल मे खेले है उसमे सबसे ज्यादा किसने बाजी मारी है और किसका पलडा भारी रहा उसकी संपूर्ण जानकारी देने वाले है।
PBKS Vs SRH Head To Head
अब तक खेले गए PBKS Vs SRH Head To Head मुकबलो मे आईपीएल के टूर्नामेंट मे यह दोनों ही 21 बार आमने सामने आ चुकी है, और इन 21 मुकबलो में 14 बार SRH ने बाजी मारी है, और पंजाब किंग्स (PBKS) केवल 7 बार ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को पछाड़ पाई है, जिसमे हमे साफ साफ पता चलता है की सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का पलडा काफी भारी है, PBKS Vs SRH Head To Head अब तक खेले गए मुकाबलों में।
सबसे पहले हम बात करते है सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तो यह टीम अब तक आईपीएल 2024 के इस सीजन में 4 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमे से 2 बार जीत तथा 2 बार हार के साथ IPL 2024 के पॉइंट टेबल पर 2 अंक पॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर +0.409 रन रेट के साथ स्थित है।
CSK Vs KKR Head To Head: कौन पड़ेंगा भारी, CSK लगतार 2 बार हार के बाद अब क्या करेंगी
वहीँ दूसरी और हम बात करें पंजाब किंग्स (PBKS) की तो यह भी अब तक IPL 2024 में 4 मुकाबले मैच खेल चुकी है जिसमे से यह भी 2 बार जीत तथा 2 बार हार के साथ IPL 2024 के पॉइंट्स टेबल पर 6 वें स्थान पर है, जिसमे इनका रेन रेट +0.220 है।
PBKS Vs SRH
आईपीएल 2024 का PBKS Vs SRH का मैच मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 07:30 बजे खेला जायेंगा, और इस बार IPL 2024 के इस सीजन में PBKS और SRH यह दोनों ही टीमें काफी ज्यादा फॉर्म में नजर आ रही है।
शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स (PBKS) अपना इससे पिछला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ में 3 विकेट से जीत कर आ रही है, और वही दूसरी और पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा कर आ रही है।
PBKS Vs SRH 2022 – PBKS Vs SRH 2023
आईपीएल 2024 में फुल फॉर्म में चलानी वाली यह दोनोही टिमें PBKS और SRH का साल 2022 में दो बार टकरा चुकी है, जिसमे PBKS Vs SRH का पहला मुकाबला Dr. DY Patil Sports Academy, Navi Mumbai स्टेडियम में 17 अप्रेल 2022 को खेला गया, इस मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH को 20 ओवर में अपने 10 विकेट गवां कर 151 रनों का लक्ष दिया था, जिसको सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने केवल 18.5 ओवर खेलकर 3 विकेट गवां कर पूरा किया, और PBKS को 7 विकेट से हराया।
अपने पहले PBKS Vs SRH के मुकाबले में PBKS हारने के बाद इस बार पूरी तय्यारी के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 22 मई 2022 को उतरी, जिसमे इस बार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर खेलकर 8 विकेट गवाए और 157 रनों का लक्ष PBKS को दिया, जिसमे इस बार पंजाब किंग्स (PBKS) ने केवल 15.1 ओवर खेलकर मात्र 5 विकेट गवाए और 160 रन बना दिए, इस मैच में PBKS के लिए Harpreet Brar ने अहम भूमिका निभाई थी, जिसमे इन्होनों 4 ओवर डालकर 26 रन दिए और SRH के टीम के 3 विकेट लिए।
साल 2022 के बाद PBKS Vs SRH का साल 2023 में एक ही मुकाबला हुआ, जिसमे PBKS और SRH आ आमना सामना हुआ, इस मैच को हैदराबाद के Rajiv Gandhi International Cricket Stadium में 9 अप्रेल 2023 को खेला गया, जिसमे पंजाब किंग्स (PBKS) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में अपने 9 विकेट गवां कर 143 रनों का लक्ष सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को दिया, इस मैच में PBKS के लिए शिखर धवन ने 66 गेंदों पर 99 रनों की नाबाद पारी खेली, पर अफसोस शिखर के यह रन भी किसी काम नहीं आये, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इस मैच को केवल 17.1 ओवर में केवल 2 विकेट खोकर 145 रन बनाकर अपने नाम किया।
PBKS Vs SRH Playing 11
पंजाब किंग्स प्लेयिंग 11 टीम: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम करेन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह यह हो सकती है।
PBKS के लिए इम्पैक्ट के तौर पर – तनय त्यागराजन, नाथन एलिस, आशुतोष शर्मा, राहुल चाहर, विदवथ कावेरप्पा यह रहे सकते है।
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेयिंग 11 टीम: अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन यह SRH की प्लेयिंग इलेवन टीम हो सकती है।
SRH के लिए इम्पैक्ट के तौर पर- ट्रैविस हेड, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी यह खिलाडी SRH के इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्प हो सकते है।
हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपको PBKS Vs SRH के बिच आज यानि 9 अप्रेल को खेले जाने वाले मैच की जानकारी दी है, तथा PBKS Vs SRH Head To Head मुकाबलों के बारे में भी बताया है, और आप ऐसेही न्यूज़ तथा जानकारी पढने हेतु हमारे सोशल मीडिया ग्रुप्स को भी जॉइन कर सकते हो, और यदि आपका कोई प्रश्न हो तो आप इस आर्टिकल पर कमेंट करते पुच सकते हो।
You Also Like :-
SRH Vs MI: SRH बनाम MI की मैच में मुंबई इंडियंस की 31 रनों से हार, SRH ने तोडा रनों का रिकॉर्ड
MI Vs GT – ऐसी हो सकती है गुजरात और मुंबई की प्लेइंग 11, IPL 2024 का पांचवां मुकाबला
FAQ
What is full form IPL?
The Full Form of IPL is Indian Premier League.
Free Me IPL Kaise Dekhe?
Download JIO CINEMA App and watch IPL 2024 For Free.