IPL 2024 में फिर एक बार आमना सामना होंगा PBKS Vs RCB का, तो आइये हम आपको बताते है अब तक खेले जा चुके PBKS Vs RCB Head To Head मुकाबलों के बारे में, और साथ ही इस मैच का हमारा क्या प्रेडिक्शन है।
PBKS Vs RCB Head To Head
सबसे हम बात करते है PBKS Vs RCB Head To Head मुकाबले की, तो अपके जानकारी के लिए बता दे की इन दोनों टीमो का अब तक IPL के इस T20 टूर्नामेंट में कुल 32 बार आमना सामना हो चुका है, जिसमे अब तक इन 32 मुकाबलों में से 17 मुकाबलों में पंजाब किंग्स (PBKS) का पलड़ा भारी रहा, अरे रुकिए आप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को भी कम मत समझियेंगा क्युकी इन्होने भी 15 बार PBKS को पछाड़ा है।
इस मैच में कुछ भी हो परंतु आपको PBKS Vs RCB के इस मुकाबले को देखने में जरुर ही मजा आयेंगा, क्युकी की कल इन दोनों को जितना जरुरी है, अगर इन में से कोई भी हार जाता है तो वह शायद इस साल IPL 2024 का ख़िताब जितने का सपना नहीं पूरा कर पाएंगा, इस वजह से यह दोनों ही टीमें अपने कल के PBKS Vs RCB के मुकाबले में जी जान लगा देंगी जीतने के लिए।
SRH Vs LSG Prediction | जाने कौन बनायेंग अपनी जगह IPL 2024 के पॉइंट्स टेबल पर टॉप 3 में
PBKS Vs RCB
आपको बता हुए चले की आज का यह PBKS Vs RCB का मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जायेंगा. और यह भी बता दे की इस मैच के पहले भी IPL 2024 में PBKS Vs RCB का एक बार आमना सामना हो चुका है, और जिसमे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बाजी मारी थी, और इस बार पंजाब किंग्स (PBKS) अपना पिछले मुकाबले की हार का बदला लेने को अपने होम ग्राउंड में उतरेंगी।
DC Vs RR Prediction | राजस्थान आज फिर एक बार IPL 2024 में क्या दिल्ली को हरा पायेंगी
आपके जानकारी के लिये बता दे की इन साल IPL 2024 में पंजाब किंग्स (PBKS) अपने कुल 11 मुकबले खेल चुकी है, जिसमे से वह केवल 4 ही मुकाबलों में जीत पाई, और 7 मुकाबले हार गई, जिसके चलते PBKS के टीम पर काफी दबाव होंगा, क्युकी उनको इस मुकाबले किसी भी हालत में जितना ही होंगा, वरना उनका IPL 2024 के प्ले ऑफ का सफ़र ख़तम हो सकता है. वैसे अभी PBKS आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल पर 8 वें स्थान पर है।
वहीँ दूसरी और हम बात करते है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की तो इनका भी हाल सेम PBKS की तरह ही है, क्युकी इनके लिए भी PBKS Vs RCB का यह मुकाबला जितना काफी जरुरी है, वरना इनका भी नाम IPL 2024 के प्ले ऑफ से बहार होई सकता है, RCB ने भी अब तक IPL 2024 के कुल 11 ही मुकाबले खेले है, और इन्होने भी PBKS के तरह ही 4 मुकाबले जीते है और 7 मुकाबले हारे है, परंतु इनका नेट रन रेट PBKS से ज्यादा होने की वजह से यह IPL 2024 के पॉइंट्स टेबल पर 7 वें स्थान पर है।
Also Read :- Pushpa 2 Release Date : आ गई पुष्पा 2 की रिलीज डेट
PBKS Vs RCB Prediction
अब हम आपको बता दे की PBKS Vs RCB के इस मैच में हमारा क्या अनुमान प्रेडिक्शन है, तो जैसा की हमने आपको इस लेख के सुरुवात में ही बताया है की इन दोनों टीमो का अब तक IPL में कुल 32 दफा आमना सामना हो चूका है, जिसमे ज्यादा तर पंजाब किंग्स (PBKS) का पलड़ा भारी रहा, और आज का ये मुकबला इन्हिके होम ग्राउंड में खेला जाना है, तो ऐसे में हम 90% PBKS के साथ जायेंगे, और 10% RCB के साथ।
RCB क्यों? आप ऐसा ही सोच रहे होंगी, तो आपके जानकारी के लिए बता दे की इस साल आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को अपनी 4 विकेट बचाते हुए हराया था, और PBKS Vs RCB Head To Head मुकाबलों अब तक खेले गए मैच में इन दोनों का ही पलड़ा लगभग समान ही रहा है।
Vivo T3x 5G Price in India | Vivo ने लॉच किया Best Budget Smartphone , 13,499 से होंगी सुरुवात
PBKS Vs RCB Playing 11
पंजाब किंग्स (PBKS) की संभावित प्लेइंग XI: जाॅनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, राहुल चहर, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत सिंह भाटिया, तनय त्यागराजन, विदवत केविरप्पा, ऋषि धवन।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, यश दयाल, विजयकुमार वैशाक, मयंक डागर।
इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, आकाशदीप, रजत पाटीदार।
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा लिखा हुआ यह लेख पसंद आया होंगा, और इसमें आपको हमने जो IPL 2024 के PBKS Vs RCB Head To Head मुकाबले जानकारी और आज के मैच की जानकारी दी है वह अच्छी लगी होंगी, ऐसीही जानकारी और न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram एवं Whatsapp ग्रुप को भी जॉइन कर सकते हो, आप इस लेख को अपने सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर कर सकते हो।
ये भी पढ़ें-
Nokia 6600 Max 5G Price in India: जाने भारत में कब रिलीज होंगा नोकिया का यह स्मार्टफोन
Pushpa 2 Release Date : आ गई पुष्पा 2 की रिलीज डेट
Vivo T3 Pro 5G Launch Date in India: Vivo भारत में लांच करने जा रहा है अपना स्मार्टफोन
FAQ
PBKS Vs RCB Tickets?
Visit Paytm Insider website and book your tickets.
PBKS Vs RCB Live Score?
You Will Watch PBKS Vs RCB Live Score on Jio Cinema OTT app.
PBKS Vs RCB 2020?
PBKS is win the 2 match on IPL 2020.
PBKS Vs RCB 2023?
PBKS Vs RCB 2MI Vs RCB Head To Head: इस साल IPL 2024 कौन पड़ेंगा किसपर भारी023 match RCB is win by 24 runs.
PBKS Vs RCB Head To Head?
PBKS Vs RCB Head To Head played in 32 match, and PBKS Win 17 Times.