IPL 2024 के 17 वें सीजन में 17 तारिक को आमना सामना होंगा PBKS Vs MI, और इस मैच के पहले के अब तक खेले गये PBKS Vs MI Head To Head मुकाबलों की जानकारी हम आपके साथ साझा करने वाले है।
PBKS Vs MI Head To Head
आईपीएल के अब तक खेले गए इस टूर्नामेंट में पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) का 31 बार आमना सामना हुआ, और जैसा की हम आपको बता दे की PBKS Vs MI Head To Head मुकाबलों में इन दोनों ही टीमो का पलड़ा लगभग सामान ही है, चलिए बताते है कैसे।
सबसे पहले हम बात करते है PBKS Vs MI के इन खेले गए 31 मुकाबलों में से एक कदम आगे चलने टीम मुंबई इंडियंस (MI) की, तो MI ने खेले गए 31 मैचो में से 16 मैचो में पंजाब किंग (PBKS) को पछाड़ा है, और वही दूसरी और पंजाब किंग्स (PBKS) अपने विरोधी टीम मुंबई इंडियंस (MI) को केवल 31 में से 15 ही मुकाबलों में हरा पाई है।
IPL Kaise Dekhe: यहाँ देखो बिलकुल फ्री में TATA IPL 2024 का लाइव टेलिकास्ट
PBKS Vs MI – PBKS Vs MI Today
IPL 2024 का 33वां मैच PBKS Vs MI के बिच पंजाब के होम ग्राउंड महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लानपुर मोहाली में खेला जायेंगा, और आपके जानकारी के लिए बता की यह मुकाबला शाम 07:30 बजे से सुरु होंगा, जिसको आप बिलकुल फ्री में अपने मोबाइल पर देख सकते हो, और टीवी पर भी.
जैसा की हमने आपको अभी ऊपर में बताया है की अब तक खेले गए PBKS Vs MI Head To Head मुकाबलों में मुंबई इंडियंस (MI) एक कदम पंजाब किंग (PBKS) के आगे चल रही है, और इस साल के IPL 2024 के मुकाबलों में पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) का उतना कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा, और नहीं इन दोनों ही टीमो का यह IPL 2024 का साल अच्छा बिता है।
सबसे पहले हम बात करते है पंजाब किंग्स (PBKS) की तो PBKS अब तक IPL 2024 में अब तक 6 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमे से केवल वह 2 ही मुकाबलों में जीत हासिल कर पाई, और 4 मुकाबलों में हार गई. पर इस साल पंजाब किंग्स (PBKS) का फॉर्म कुछ उतना अच्छा नहीं बित रहा है।
अब हम बात करते है मुंबई इंडियंस (MI) की तो MI ने अब तक PBKS की तरह ही 6 मुकाबले खेले है, जिसमे से वह भी केवल 2 ही मुकाबले जीतने में समर्थ रही, और अपने 4 मुकाबलों में बुरी तरह हार गई, और शायद इसकी एक वजह यह भी है की इस साल मुंबई इंडियंस (MI) के नए कप्तान हार्दिक पंड्या को MI की कप्तानी बराबर से नहीं जम रही है, जिसका खामियाजा मुंबई इंडियंस (MI) को भुगतना पद रहा है।
PBKS Vs MI 2022 – PBKS Vs MI 2023
आईपीएल के अब तक खेले इस टूर्नामेंट में से PBKS Vs MI का साल 2022 में एक ही बार मुकाबला हुआ था, और उस मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रनों से हराया, इस मैच को 13 अप्रेल 2022 को Maharashtra Cricket Association Stadium पूना में खेला गया था, और इस मैच में PBKS ने MI को 198 रनों का लक्ष दिया था, जिसको बनाने में मुंबई इंडियंस (MI) नाकामियाब रही।
साल 2022 के बाद PBKS Vs MI का साल 2023 में फिर एक ही बार आमना सामना हुआ था, जिसमे से PBKS ने MI ने एक एक मुकाबले में अपनी जीत हासिल की, और यह दोनों ही टीम साल 2022 के IPL में 1-1 के बरोबर पर थे, तो आपको बता के इनका पहला मुकाबला जब हुआ था उसमे पंजाब किंग्स (PBKS) ने 13 रनों से जीत हासिल की, और वही दुसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने PBKS को 6 विकेट से हराया।
RCB Vs SRH Tickets: सिर्फ 1500 रुपये में ख़रीदे RCB Vs SRH मुकाबले की टिकेट, पूरी जानकारी पढ़ें
PBKS Vs MI Playing 11
पंजाब किंग्स (PBKS) संभवित प्लेयिंग 11 : शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
मुंबई इंडियंस (MI) संभवित प्लेयिंग 11 : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, राइली मेरेडिथ।
हम आशा करते है की आपको PBKS Vs MI Head To Head मुकाबलों और PBKS Vs MI के आईपीएल 2024 के मुकाबले का हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, आप इस आर्टिकल पोस्ट को अपने सोशल मीडिया ग्रुप पर भी शेयर कर सकते हो, और ऐसेही न्यू तथा अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप्स को भी जॉइन कर सकते हो।
You Also Like :-
LSG Vs DC Playing 11: जाने क्या होंगी इनकी प्लेयिंग इलेवन टीम, और किस टीम का पलड़ा होंगा भारी