IPL 2024: दमदार सुरुवात हो चुकी है, और आज आईपीएल 2024 का दुसर मैच दुपहर को 03:30 PM को PBKS Vs DC के बिच में खेला जायेंगा. और पंजाब किंग्स ने अब से अपने घरेलु मैदान में बदलाव कर दिया है, इससे पहले PBKS पंजाब किंग्स के सभी घरेलु मैच उनके पुराने पंजाब क्रिकेट एशोसियेशन ग्राउंडपर खेले जाते थे।
PBKS vs DC
IPL 2024 की शानदार सुरुवात हो चुकी है, जिसका आज दूसरा मैच PBKS Vs DC के बिच खेला जायेंगा, और आपके जानकारी के लिए बता दे की इन दोहों ही टीमो ने आज तक कभी भी आईपीएल की ट्रोफी तथा ख़िताब अपने नाम किया और नहीं यह IPL का कोई भी सीजन का फाइनल मैच जीत पाई है. पर शायद इस साल आईपीएल का ख़िताब अपने नाम करने के लिए PBKS और DC यह दोनीं ही टीम अपना जी जान लगा देंगी।
PBKS Vs DC IPL Match
PBKS Vs DC IPL Match Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium में खेला जायेंगा, जोकि Mullanpur, Mohali, Punjab में स्तिथ है. और अब से यही ग्राउंड तथा स्टेडियम पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड भी होंगा. और अब इस बार की जो परिस्तिथि है वह कुछ अलग ही होंगी, क्युकी दिल्ली कैपिटल्स में ऋषभ पंत की वापसी हो चुके है, और अब उनका सामना शिखर धवन की टीम पंजाब किंग्स के साथ होंगा।
MS Dhoni ने छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, Ruturaj Gaikwad होंगे CSK के नए कप्तान
और IPL के इस सफ़र में अब तक दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का अमना-सामना 32 बार हुआ है, इसमें यह दोनों ही टीम बराबरी में जीत हासिल कर चुकी है, और हमें सोत्रो से मिली जानकारी के अनुसार Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium की पिच लो-स्कोरिंग रह सकती है. इसलिए यह दोनों ही टीमो के अटैकी गेंदबाजी पर निर्भय करेंगा की किस तेम का पगडा भरी रहेंगा।
PBKS Vs DC 2024 Playing 11
सबसे पहले हम बात करते है, PBKS की Playing 11 टीम की.
तो PBKS टीम में आपको शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कर्रन, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहार, अर्शदीप सिंह यह सभी खिलाडी देखने को मिल सकते है, और एक बात हमने आपको हमारे मुताबिक यह पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम बताये है, जिसमे की आगे कुछ भी बदलाव किया जा सकता है
यह भी पढ़े :- IPL News: IPL 2024 को लेकर आ गई सबसे बड़ी News खबर
अब बात करते है DC की Playing 11 टीम की.
तो इस टीम में आपको सबसे बड़ा बदवाल यही देखने को मिलेंगा की इसके पूर्व खिलाडी तथा कॅप्टन ऋषभ पंत की इस टीम में में वापसी हो रही है, और उनकी पूरी टीम ये रही.
डेविड वॉर्नन, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रस्टन स्टब्स, ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश यादव, आंद्रे नॉर्खिया. और इसको भी आप ध्यान में रखियेंगा की यह टीम हमारे मुताबिक DC के Playing 11 में खेल सकती है, अब इसमें आगे क्या बदलाव हो सकता है इसका हमें कोई अनुमान नहीं है।
PBKS vs DC Dream11 Prediction
अगर हम आपको बताये की हमारे अनुसार आपको PBKS vs DC की जो टीम Dream11 पर आपको बने चाहिए वह कुछ इस प्रकार हो. हम आपको निचे में इसका स्क्रीन शॉट शेयर कर रहे है.
हमने आपको इस इमेज या फोटो में जो Dream11 का Prediction दिया है हो सकता है की उस में से कोई खिलाडी उनकी टीम के और से ना खेले, उसके लिए आपको एक्स्ट्रा में सुप्पिमेंट में कुछ कुछ खिलाडी को एक्स्ट्रा में ऐड करके ही रखना है जिससे आपको बाद में कोई तकलीफ ना हो, और एक बात को अवश्य ध्यान में रखिये की Dream11 यह एक फैनतेसी गेम है इसकी आप ज्यादा आदत ना लगाओ।
CSK Vs RCB – ये रहे IPL 2024 के CSK Vs RCB के मैच के 11 संभावित खिलाडी
हम आशा करते है की आपको हमारा यह अर्टिकल पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपको IPl 2024, की जो मैच होने वाली है PBKS vs DC के बिच उसकी कुछ न्यूज़ एवअपडेट के बारे में बताया है, अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों तथा सोशल मीडिया ऐप या प्लेटफार्म पर शयेर कर सकते हो।
You May Also Like :- IPL full form
FAQ
- IPL Full Form
Indian Premier League यह IPL का Full Form है.
- Who is the owner of RCB?
RCB Owner IS United Spirits Limited, a Diageo Group company.
- Who won most IPL?
Chennai Super Kings and Mumbai Indians the both teams are win IPL Cup in 5 times.