Munjya Movie Review | साल 2024 की तीसरी हॉरर मूवी, क्या इसका Stree, Munjya, Bhediyaa से कोई कनेक्शन है

आज फ़ाइनली हमने इस Munjya Movie को हमारे पास ही के टॉकीज में देखा है, और आज हम आपको इस Munjya Movie Review के बारे में बताने वाले है, जिसमे आपको इस फिल्म की थोड़ी बोहोत स्टोरी भी पता चल जाएँगी।

Munjya Movie Review

Munjya Movie Review :- देखो एक फिल्म जो मराठी बैकग्राउंड से बाहर निकल के आई और पूरे इंडियन सिनेमा को बदल दिया, तुंबाड जबरदस्त हॉरर और फैंटेसी सिनेमा सीधा नंबर वन और अब एक और फिल्म उसी मराठी कल्चर से बाहर निकली है, तो क्या तुंबाड वाला मैजिक रिपीट होगा या फिर पब्लिक का दिल बॉलीवुड फिर से तोड़ देगा बात Munjya Movie की हो रही है।

Munjya Movie Review :- जिसके ऊपर बहुत सॉलिड वाला प्रेशर है हॉरर फैंस को खुश करने का क्योंकि हमने सपना देखा है, पूरे देसी हॉरर यूनिवर्स का डायरेक्ट सवाल पे आते है, आपके जो पूछने के लिए तड़प रहे हो कब से Stree Munjya Bhediyaa इन सबके बीच में आपस में वाकई कोई कनेक्शन है भी या नहीं, सीधा जवाब देते है 100% तीनों फिल्मों के बीच में सॉलिड कनेक्शन है।

Also Read :- Mr And Mrs Mahi Movie | जानिए कैसी है राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की

Munjya Movie Review :- लेकिन वहां तक पहुंचने से पहले आपको Munjya के बारे में ढंग से समझना पड़ेगा, एलियंस में मानते हो पक्का मानते होंगे क्योंकि साइंस के पास इसका प्रूफ मिल जाएगा. तो फिर राक्षस को सच मानने में क्या दिक्कत है? उसका प्रूफ है ना Munjya सबसे पहले तो एक तगड़ा वाला कंफ्यूजन दूर कर लो इस फिल्म का नाम Munja नहीं है।

ये किसी स्त्री महिला चुड़ैल की कहानी नहीं है, बल्कि Munjya नाम एक पुरुष की है, अब ये मुंजा है कौन? इसका जवाब है यह एक तरीके का ब्रह्म राक्षस है, जिसको श्राप मिलता है. जीवन मौत के चक्कर से आजादी का मतलब मुक्ति कभी नहीं मिलेगी, लेकिन ऐसा होता क्यों है पाप की वजह से जो मंजिया ने बहुत छोटी उम्र में ही कर दिया था।

Munjya Movie 

आप यकीन नहीं करोगे Munjya यह लड़का भूत प्रेत का ब्रैंड एंबेसडर था, 70 साल पहले एक डरावने से जंगल में रात के अंधेरे में अजीब से पेड़ के सामने एक लड़का तंत्र विद्या का इस्तेमाल कर रहा है, हमें पता है कौन आप जानते ही हो काला जादू समझते होगे, इसमें बहुत शक्ति होती है लेकिन सिर्फ एक शर्त है जो यहां हर किसी को माननी पड़ती है कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ेगा।

Munjya की लाइफ का सिर्फ एक मिशन है, मुन्नी से लगन काम हो जाएगा टेंशन नॉट लेकिन बच्चे को ये नहीं पता कि उसके बदले इसको क्या देना पड़ेगा, ये तो हो गया पास्ट वाला सीन अब प्रेजेंट में आ जाओ एक लड़का विद फैमिली अपने गांव वापस लौट रहा है, या फिर बोलूं इसका गांव इसको वापस बुला रहा है और फिर इस छोटे से शांत गांव में समुद्र के बगल में मिलती है।

Munjya Movie Review :- एक गर्दन घूमी हुई लाश ऐसा काम जो किसी इंसान के बस के टोटली बाहर है, बिल्कुल सही सोच रहे हो आप Munjya का कमबैक हो रहा है इन प्रेजेंट जो अब उसी जंगल के डरावने से पेड़ पे उल्टा लटका हुआ है. पिछले 70 सालों से मुद्दे की बात यह है कि Munjya वापस आया क्यों है. और उससे भी इंटरेस्टिंग सवाल पूरी दुनिया में सिर्फ ये लड़का उसको कैसे देख सकता है।

Also Read :- Kalki 2898 AD REVIEW | जानिए कैसा है Kalki का इंट्रोडक्शन वाला Bujji & Bhairava

कनेक्शन क्या है हंसी मजाक में मत लो भाई जो लड़का बचपन में तंत्र मंत्र का इस्तेमाल करके इंसान से शैतान में बदल सकता है, वो क्या आपके घर नहीं पहुंच सकता सावधान देखो बॉस पहली एडवाइस मेरी उन लोगों के लिए है जो Munjya को एक प्रॉपर भूतिया फिल्म मानकर टिकट बुक करने की जिद कर रहे हैं. बिल्कुल मत करना बोल रहे है हम,  सुन लो आराम से मुंजा का भूत आपको 1 परन भी नहीं डराए हां बट भूत होते क्यों हैं? और बन कैसे जाते हैं?

Munjya Movie Review

Munjya Movie Review :- यह जरूर सिखाएगा फिल्म ज्यादा फोकस करती है भूत के बारे में डिटेल्स बताने में कहानी वाला सिनेमा जबकि भूत दिखाना कैसे है यह चीज थोड़ा इग्नोर मार देते हैं, वैसे भी ये वीएफएक्स ढूंढ निकालेंगे इसकी आवाज में और यह गलती आप मत करना बच्चों की तरह यह मत सोचना कि आज शाम को फैमिली के साथ एक मस्त सी कॉमेडी फिल्म एंजॉय करने का मौका मिलेगा।

हम आपको सच सच इस Munjya Movie Review के इस लेख में बता रहे है, ना ना सॉरी आप लोगों के लिए भी फिल्म में कुछ स्पेशल नहीं है फिल्म का टॉपिक थोड़ा बचकाना सा है, जिसमें घर वालों को शायद उतना इंटरेस्ट लेने का मन नहीं करेगा. शायद देखो Munjya बाहर से एक प्रॉपर हॉरर कॉमेडी फिल्म लगने की एक्टिंग जरूर करती है. जिससे 90% पर लोगों को Stree की यादें दिमाग में घूमना शुरू हो गई होंगी देखो Stree की टैग लाइन थी मर्द को दर्द होगा।

मतलब उसका टॉपिक काफी बड़ा था जबकि Munjya सिर्फ एक कैरेक्टर की कहानी है, छोटा साइज है कहानी का स्त्री का सब्जेक्ट ऐसा था जिसके बारे में बच्चे नहीं जवान लोग ज्ञान देना पसंद करेंगे. थोड़ा मैच्योर फिल्म थी वो कहानी वाइज Munjya उसके ठीक उल्टा है. बच्चों को डराने के लिए जो कहानी दादी नानी बचपन में सुनाती थी अब उनको सुनकर कौन डरेगा समझ गए ना क्या बोल रहे है।

Maidaan Movie Review | अजय देवगन की 250 करोड़ के बजट वाली फिल्म जानिए कैसी है

तो क्यों देखना चाहिए इस Munjya Movie को? किसके लिए हर उस बंदे के लिए जो बॉलीवुड में कुछ नया बनते हुए देखना चाहता है, आप लोगों को टिकट खरीदना पड़ेगा मैडॉग वाले सिनेमा बनाते नहीं है यह लोग आविष्कार करते हैं नए टॉपिक्स नई कहानियों का रिमेक्स के चक्कर में पड़कर उल्लू नहीं बना रहे हैं स्त्री भेड़िया हिंदी मीडियम और अब Munjya Movie ये सारी मूवीज एक नए सब्जेक्ट पे बेस्ड होती हैं।

Munjya Movie Release Date

कुछ नया ट्राई करना है बॉक्स ऑफिस नंबर गया तेल लेने Munjya Movie को देखकर घर जाओगे, तो पता नहीं कितना अच्छा लगेगा या बुरा लगेगा लेकिन एक बात 100% गारंटी है कुछ अलग देखा यह जरूर महसूस होगा. हां अब तुम तो बाड़ वाली एक्सपेक्टेशन से जाने वाले हो थिएटर तो अभी से अपने पैसे और सपने दोनों में आग लगा दो भविष्य दिखा रहे है।

Munjya Movie वन टाइम फिल्म है जो टाइम पास के लिए बढ़िया है, लेकिन कुछ डरावना देखना है तो इससे बेहतर घर पे परी देख लो अनुष्का वाली हां तो वो वादा जो मैंने आपसे Munjya Movie Review के इस आर्टिकल की शुरुआत में किया था, स्त्री भेड़िया Munjya तीनों का आपस में क्या कनेक्शन है? अच्छा सॉरी थोड़ा सा स्पॉयलर की तरफ हिंट जाएगा लेकिन टेंशन नॉट उससे फिल्म के बारे में कुछ रिवील नहीं होगा।

ये जो चार फिल्में हैं ना हॉरर यूनिवर्स की इनमें कॉमन चीज ये है, कि ये चारों कहानियां इनकंप्लीट लव स्टोरी के बारे में है, अधूरा प्यार जो पूरा नहीं हुआ. और चारों की चारों फिल्म ओपन एंडिंग पर खत्म की गई हैं. जहां से एक्चुअली कहानी खत्म नहीं होती उसको दोबारा जिंदा करने की उम्मीद मिल जाती है।

Also Read :- Panchayat 3 Release Date | आ गई पंचायत 3 की रिलीज डेट

यकीन मानो आप Stree 2 वो पहली फिल्म बनेगी जिसमें अलग-अलग डिफरेंट मूवीज के कैरेक्टर्स को एक दूसरे से मिलवाया जाएगा. क्या बोलते हैं क्रॉसओवर भेड़िया के क्लाइमेक्स में ऑलरेडी ये काम हो चुका है, लेकिन वो सिर्फ 1 पर था पूरे हॉरर यूनिवर्स का जबकि Stree 2 में कोई भी कहीं से भी आ सकता है।

Munjya Movie 2024

यह Munjya जो है ना ये प्रॉपर विलन बन सकता है, इस देसी हॉरर यूनिवर्स में जरूरी नहीं बाकी एक्टर्स आए लेकिन Munjya का कैरेक्टर आगे इस्तेमाल जरूर किया जाए, हां तो भैया इस फिल्म को हमारी तरफ से मिलने वाले हैं 5 में से 3.2 स्टार्स एक दम बैलेंस बीच में पहला कुछ नया कांसेप्ट लाए हैं।

ट्राई तो किया ना कॉपी मार के पैसा छापने का शॉर्टकट नहीं, पकड़ा दूसरा ब्रह्म राक्षस और काला जादू वगैरह को रियल लाइफ से उठाकर कहानी के साथ पब्लिक को कनेक्ट करना बाकी आधा फर कुछ-कुछ कमाल के विजुअल्स स्पेशली वो जंगल और पेड़ वाले सींस मजेदार हैं साथ में हां अभय की एक्टिंग भी जोरदार है।

Credit – Filmi Indian

नेगेटिव्स में पहली शिकायत Sharvari को थोड़ा ढूंढना पड़ेगा, आपको फिल्म के अंदर उनका ज्यादा इस्तेमाल किया नहीं है, पता नहीं क्यों दूसरी को मैच करने के चक्कर में ना Munjya Movie ना तो हॉरर बन पाई और कॉमेडी सिर्फ बच्चों के लेवल की है बाकी छोटी वाली गलती ये कि बहुत बड़ा चांस मिस कर दिया।

Conclusion

अपने लोगों को प्रॉपर हॉरर यूनिवर्स से मिलवाने का अभी सिर्फ दिमाग में है, आंखों के सामने लेकर आना था हां तो Munjya Movie थिएटर्स के हिसाब से मेरे लिए रेड लाइट होगी लेकिन घर पे ओटीडी OTT के टाइम पक्का ग्रीन में बदल जाएगी टिकट सस्ता हो तो बुक कर सकते हो, तो बस आज के लिए इतना ही।

हम उम्मींद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, और आप इस आर्टिकल पोस्ट को भी अपने सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर करोंगे, और ऐसे ही न्यूज़ और रिव्यु से संबंधित आर्टिकल पाने के लिए हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन कर सकते हो।

You Also Like :-

Aavesham Movie OTT | साल 2024 की 3 इन वन मूवी

Panchayat 3 Release Date | आ गई पंचायत 3 की रिलीज डेट

Kalki 2898 AD Trailer | प्रभास की कल्कि मूवी की रिलीज डेट आखिर कार आ ही गई

FAQ

Munjya Movie Release Date?

Munjya Movie Release Date is 7 June 2024.

Is Munjya released?

Yes, Munjya’ was released in theatres on June 7.

Where can we watch Munjya?

Munjya Movie is Release on Disney Plus Hotstar OTT platform.

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply