Maidaan Box Office Collection | 235 करोड़ का बजट और कमाई सिर्फ 50 करोड़, जानिए क्या है इस मूवी का रिव्यु

क्या आप जानना चाहते हो की अजय देवगन की Maidaan Box Office Collection में कितने रुपये की कमाई कर पाई है, तो आइये आज हम आपको मैदान के कमाई के साथ ही इस मूवी के बजट और रिव्यु के बारे में भी जानकारी देते है।

Maidaan Box Office Collection

अजय देवगन स्टारर फिल्म Maidaan Box Office Collection में वैसे तो अपने रिलीज के पहले हफ्ते में यानी पहले के सात दिनों में 28.30 करोड़ की ही कमाई कर पाई थी लेकिन उसके बाद, इस फिल्म में अचानक से 50.74 करोड़ की कमाई करली, और करे भी क्यूँ ना अजय सर जी की जो फिल्म है।

आपके जानकारी के लिए यह भी बता दे की Maidaan Box Office Collection में इस फिल्म ने 50.74 करोड़ की कमाई तो है, और वही अगर हम बात करे दुनियाभर में इस फिल्म ने 68.25 करोड़ तक की कमाई की है, जब की इस फिल्म का बजट 235 करोड़ रुपयों का था, और यह 100 करोड़ा का भी आकड़ा बरोबर से नहीं छु पाई, तो चलिए अब हम आपको इसका रिव्यु दे देते है।

Also Like :- Gullak Season 4 : आ गई सोनी लिव की एक और नई वेब सीरिज

Maidaan Box Office Collection :- सभी को नमस्कार। क्या आप सब लोगों ने “Maidaan” मूवी देख ली है? “मैदान” एक ऐसी मूवी है जो आपको अंत तक उत्साहित रखेगी और कुछ सीन में तो आपको पैरों पर खड़े होकर सीटियाँ और तालियाँ बजाने का मन करेगा. इसमें महान फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहमान की कहानी को देखने और सुनने का मौका मिलेगा, जिसका किरदार हमारे प्यारे और जाने-माने एक्टर अजय देवगन ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ निभाया है।

तो आइए, हम इस मूवी के बारे में थोड़ी बात करते हैं, बॉलीवुड का वो एक्टर जो बिना फालतू का प्रमोशन और 300-400 करोड़ का बजट खर्च किए बिना भी अपनी मूवीज को हिट करा सकता है, वह है अजय देवगन, उनके पास बड़ा कमाल का टैलेंट है। कौन सी फिल्म रीमेक करनी है, इसमें उनसे बेहतर सिलेक्शन कोई दूसरा एक्टर नहीं कर सकता, अब 2 साल के बाद “रनवे 34” से अजय देवगन कमबैक कर रहे हैं। इस बार एक रीयल फिल्म के साथ, यह बायोपिक है असली कहानी पर आधारित।

Maidaan Maidaan Movie

Maidaan Box Office Collection :- फिल्म की कहानी हैदराबाद के एक साधारण शिक्षक और फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम से शुरू होती है, जो अपने जुनून और मेहनत से भारतीय फुटबॉल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का सपना देखते हैं, फिल्म में उनकी निजी जिंदगी की मुश्किलें, फुटबॉल संघ के साथ उनके झगड़े, और उनकी बढ़िया कोचिंग के तरीकों को विस्तार से दिखाया गया है।

सैयद अब्दुल रहीम का किरदार एक प्रेरणादायक व्यक्ति के रूप में है, जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहते हैं, यह बात 10 साल बाद याद करिएगा कि “Maidaan” बॉलीवुड के इतिहास की वन ऑफ द बेस्ट स्पोर्ट्स मूवीज के तौर पर गिनी जाएगी, जैसे “चक दे इंडिया” और “दंगल”, अब आप सोच लीजिए कि फिल्म किस स्तर की बनाई गई है।

Maidaan Box Office Collection :- आप सब “Maidaan” फिल्म देखने के बाद हैरान हो जाओगे कि भारत में कभी इतना बढ़िया फुटबॉल भी खेला गया है, आपको जानकर हैरानी होगी कि 1948 में जब भारत को आजाद हुए सिर्फ एक साल हुआ था, तभी हमारी टीम ओलंपिक में क्वालीफाई कर गई थी और नंगे पैर खेली थी।

You Also Like :- Godzilla Minus One Movie Review | 12 मिलियन डॉलर्स में बनी फिल्म

आप मानोगे नहीं, लेकिन इतिहास में लिखा है कि इंडियन टीम ने उस ओलंपिक में इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि उस वक्त के इंग्लैंड के राजा किंग जॉर्ज सिक्स ने इंडियन टीम को बकिंघम पैलेस में बुलाया था और चेक किया था कि कहीं हमारे खिलाड़ियों के पैरों में स्टील तो नहीं लगी है, इतना गौरवशाली इतिहास रहा है हमारी टीम का कि 1951 और 1962 में हमारी फुटबॉल टीम एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल लेकर आई।

Maidaan Movie Review in Hindi

Maidaan Box Office Collection :- यह गोल्ड मेडल किसकी वजह से मिला? यह “मैदान” फिल्म उसी इंसान की कहानी है जिन्हें रहीम साहब भी कहा जाता है और उनकी कोचिंग अवधि को इंडियन फुटबॉल की गोल्डन एज कहा जाता है, “Maidaan” मूवी की स्टोरी बहुत ही जीवंत और गहरी है, जो दर्शकों को 1950 के दशक की दुनिया में ले जाती है, फिल्म में ऐतिहासिक घटनाओं को बहुत ही वास्तविक तरीके से दिखाया गया है।

यह फिल्म उन लोगों के लिए भी प्रेरणा बन सकती है, जो खेल के क्षेत्र में कुछ बड़ा करने का सपना देखते हैं, फिल्म तीन घंटे की है आज के समय में तीन घंटे पब्लिक को थिएटर में बिठा के रखना, वह भी तब जब फिल्म का सब्जेक्ट एक स्पोर्ट्स ड्रामा है मुश्किल है

इसके लिए सिर्फ दमदार कहानी से बात नहीं बनेगी, फिल्म को थोड़ा अलग भी बनाना पड़ेगा, इसी में अजय देवगन और उनकी टीम अपना रियल लाइफ मैच हार जाते हैं, मूवी खराब नहीं है लेकिन जो 4 साल बीत गए, उसकी वजह से फिल्म पुरानी हो चुकी है, “Maidaan” जैसी फिल्म पब्लिक को दो कैटेगरी में बांट देती है: एक वो जो फुटबॉल देखते-समझते हैं और दूसरे वो जो सिर्फ फिल्म देखकर इंजॉय करना चाहते हैं।

You Also Like :- Article 370 Movie Review | कैसी है यामी गौतम की Article 370 Movie

ऐसे में इन दोनों पब्लिक को जोड़ने का काम करते हैं अजय देवगन, अजय देवगन के जादुई डायलॉग से पूरा गेम बदल जाता है और जब-जब फुटबॉल स्क्रीन पर आता है, उसको इतना सरल और जबरदस्त सीन डालकर करते हैं कि हर किसी को फुटबॉल में इंटरेस्ट आने लगता है।

Maidaan Movie Review

अजय देवगन ने सैयद अब्दुल रहीम के किरदार को बहुत ही सजीवता के साथ निभाया है, उनकी एक्टिंग में एक गहराई और गंभीरता है, जो दर्शकों को सैयद अब्दुल रहीम साहब की सोच और उनके संघर्ष से जोड़ती है। प्रियामणि ने उनकी पत्नी की भूमिका में अच्छा सहयोग दिया है और उनकी केमेस्ट्री भी प्रभावशाली है।

Credit – YOGI BOLTA HAI

गजराज राव और रुद्रनील घोष ने भी अपने-अपने किरदारों में जान डाली है और फिल्म में एक नया पहलू जोड़ा है, “Maidaan” एक बेहतरीन और प्रेरणादायक फिल्म है, जो भारतीय फुटबॉल के स्वर्ण युग को वास्तविक रूप में प्रस्तुत करती है।

Conclusion

अजय देवगन का शानदार प्रदर्शन, अमित शर्मा का बेहतरीन निर्देशन और ए आर रहमान का संगीत इस फिल्म को अवश्य देखने योग्य बनाता है, यह फिल्म न केवल फुटबॉल प्रेमियों के लिए, बल्कि सभी के लिए एक प्रेरणा है, जो यह दिखाती है कि दृढ़ संकल्प और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा जिसमे हमने आपको Maidaan Box Office Collection के साथ ही इस का रिव्यु दिया है, आप इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर कर सकते हो. और ऐसे ही न्यूज़ और रिव्यु से संबंधित जानकारी पाने के लिए हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन कर सकते हो।

You Also Like :-

Article 370 Movie Review | कैसी है यामी गौतम की Article 370 Movie

Gullak Season 4 : आ गई सोनी लिव की एक और नई वेब सीरिज, जानिये कैसा Gullak का Season 4

Munjya & Stree 2 | क्या कनेक्शन हो सकता है इन दोनों फिल्मो के बिच, और जानिये क्या है

FAQ

Is the Maidan movie a hit or flop?

No, Maidaan is not 100% Flop but The film was made on a reported budget of around 100 crore and served as a disaster at the box office. But now.

What is the collection of Maidaan?

Maidaan Movie collection is Rs 51.26 crore.

What is the budget of Maidaan?

Maidaan Movie budget is 235 crores INR.

Is Maidaan on Ott?

Maidaan Movie is available on Amazon Prime Video so you will streaming on this OTT platform.

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply