Sony Live पर बरसो से एक सीरियल प्रोग्राम चल रहा है Maharani नाम से, इस वेब सीरिज में हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) लीड में है, और अब सोनी लाइव (Sony Live) पर Maharani Season 3 Web Series का भी रिलीज कर दिया गया है, आइये अब हम इसके बारे में बात करते है।
Table of Contents
Maharani Season 3 Web Series
सबसे पहले हम Maharani Season 3 Web Series के पहले और दुसरे सीजन की बात करते है, Maharani वेब सीरिज के इन दो पहले सीजन ने काफी लोगो का दिल जीता है, और बोहोत ही ज्यादा लोगो को पसंद आई है, जिसका इस वें सीरिज के निर्माता ने 3 सीजन भी रिलीज कर दिया है सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफार्म पर।
देखो किसी भी चीज की ना एक लिमिट होती है, और सिनेमा में तो होती ही होती है, अगर सिनेमा के किसी भी अक्स्पेक्ट को जरुरत से ज्यादा खीचा जाएँ तो अल्तिमेंटली उसका इंटरेस्ट ख़तम होते जाता है, जो मैंने और कई सारे लोगो ने नोटिश किया Maharani Season 3 Web Series में, Maharani के 3 सीजन में भीमा भारती का निधन हो जाता है, और अपने ही पति के मर्डर के इनजाम में रानी भारती को जेल की सजा हो जाती है, उसके बाद से Maharani वेब सीरिज का यह Season 3 सुरु होता है।
Maharani Season 3 Review
सबसे पहले आप एक बात को समझो जरा, मै Maharani Season 3 Web Series के मेकर्स से एक ही बात कहना चाहूँगा, की क्या अपने इतनी भी जरुरत नहीं समझी की आप Maharani Season 3 Web Series के फर्स्ट एपिसोड के स्टार्टिंग में फर्स्ट और सेकंड एपिसोड का 5 मिनिट का रिकैप ही डाल देते. और सीजन 3 को समझ ने में और देखने में व्यूअर को आसानी ही हो जाती, पर नहीं।
Maharani Season 3 Release Date – With Full Review
दोस्तों Maharani Season 3 Web Series के पहले जब Maharani Web Series का Season 1 साल 2021 में आया था और Maharani Web Series का Season 2 साल 2022 में आया था. और Maharani Web Series का Season 3 आया है साल 2024 में तो कैसे किसी के दिमाग में Maharani Web Series का पूरा सीजन घर करके बैठा रहेंगा, इतना सारा कंटेंट आता है, तो उसके बिच में एक रिकैप तो बनता है सोनी लाइव (Sony Live) वालो, क्या आप लोग भी, खैर अब इन सब को छोड़ो।
सबसे पहले हम आपको बता दे की हुमा कुरैशी की Maharani Season 3 Web Series यह एक पोलिटिकल ड्रामा सीरिज है, जिसमे अच्छा खासा सस्पेंस तो है. लेकिन इसमें अब एक के बाद एक मर्डर भी हो रहे है, लेकिन कौन और कैसे करावा रहा है, इसका पता किसी को नहीं. लेकिन मुझे ऐसा लगता है की इस शो की और भी बेहतरीन होनी पूरी संभावना थी. जहाँ इसको 8 एपिसोड में, 40 – 40 मिनिट के 8 एपिसोड में दिखाया जा रहा है, वही इसको क्रिप्स रखते और 30 30 मिनिट का रखते तो मजा आ भी जाता।
IPL Kaise Dekhe: यहाँ देखो बिलकुल फ्री में TATA IPL 2024 का लाइव टेलिकास्ट
सबसे पहले Maharani Season 3 Web Series में इसके लंबे लंबे वार्तालाब बात चित इसका पूरा मजा ख़राब कर देते है, मुझे यह पता है की यह एक टीवी शो है, पर जैसा की मैंने अभी अभी कहाँ की लिमिट होती है, और उस लिमिट को ध्यान में रखते हुए इन 40 मिनिट के एपिसोड को छोटा आराम से किया जा सकता था,और Maharani Season 3 के इस Web Series में आपको मजा आखिर के 3 एपिसोड में ही आयेंगा, और पहले के 5 एपिसोड बोहोत ही ज्यादा स्लो है।
मै आपको अपना निजी रिव्यु बताउ तो पहले मेरा मन किया की जाने दो ना Maharani Season 3 Web Series को नहीं देखते है, पर क्युकी मैंने इसके पहले के दो एपिसोड देखे तो कहिन कही मन में क्यूरोसिटी थी की इसको भी देख ही लेते है, और इसको जब मैंने पूरी देखा तो इस वेब सीरिज ने 50% डिसअपॉइंटेड कर दिया. और जहा आपका फोकस रानी भारती पर होना चाहिए था, वही जबरदस्ती अलग अलग स्टोरी लाइन घुसा दी जाती है।
शराब को इल्लेगली बेचा जा रहा है, उसको पूरा गिरोह चल रहा है, नकली शराब से लोग मारे जा रहे है. अरे क्या जरुरत थी भाई इन सब की यहाँ 60 से 70% प्रतिशत ध्यान फोकस आपका शराब की तरफ ही है, और यहाँ तक की महारानी मेरा मतलब रानी भारती के नाम से जो शो चल रहा है, उसका स्क्रीन टाइम यदि जोड़ा जाए ना तो पकड़ चलो Maharani Season 3 Web Series पूरी 6 घंटे की है तो इसमें सिर्फ एक से देढ घंटा ही महारानी स्क्रीन पर है।
Maharani Season 3 – Maharani Season 3 My Personal Review
इस आर्टिकल के अंतिम में यही कहना चाहूंगा की Maharani Season 3 Web Series के लास्ट में भी यह कंफोर्म नहीं है की यह सीजन महारानी काएंड होता है की नहीं, क्युकी इसमें अभी भी कुछ लोग बाकि है जो रानी भारती के पति के मर्डर के हिस्सेदार थे, तो उनका क्या होंगा, उनको सजा देने के लिए और 4 सीजन लायेंगे क्या, अब मै यही कहना चाहूँगा की… अरे रुक जाओ भाई, और यदि लाना ही है तो चौथे सीजन का सिर्फ दो एपिसोड लाओ और ख़तम करदो।
मेन टॉपिक से भटका के सीरिज की कहानी को सामने रखोंगे तो पब्लिक ऑडियंस कैसे मिलेंगी आपको? बाकी पर्फोर्मांस की हम बात करे तो Maharani Season 3 Web Series में सबने ही वाकई में अच्छा काम किया, बात सिर्फ पर्फोर्मांस कहा होती है भाई साहब प्लाट और स्क्रीन प्ले भी तो माइने रखता है, तो मेरे हिसाब से Maharani Web Series का यह Season 3 एक अवरेज सीरिज और शो है. लेकिन स्टील आपको यदि पोलीटिक डड्रामा पसंद है और आपके पास लंबा समय है टाइम पास करने के लिए तो यह शो आपके लिए ही है, बल्गार सीन बिलकुल भी नहीं है पर गलियां आपको काफी सुनने को मिलेंगी।
हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपको Maharani Season 3 Web Series की जानकारी दी है, आप ऐसे ही न्यूज़ तथा अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप को भी जॉइन कर सकते हो, और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों तथा सोशल मीडिया ग्रुप या अकाउंट में भी शयेर कर सकते हो।
You Also Like :-
PBKS Vs MI Head To Head | IPL 2024 में मुंबई और पंजाब की नजरें होंगी अपनी तीसरी जीत पर
LSG Vs DC Playing 11: जाने क्या होंगी इनकी प्लेयिंग इलेवन टीम, और किस टीम का पलड़ा होंगा भारी
FAQ
Maharani Season 3 Release Date?
Huma Qureshi’s Maharani Season 3 release date is March 7, 2024.
Is there season 3 of Maharani web series?
The third season of ‘Maharani‘ Web Series.
How can I watch Maharani 3?
You Will Watch ‘Maharani‘ all Seasos On Sony Live OTT Platform.