LSG Vs PBKS: इस बार भी क्या लखनऊ को पंजाब को 2023 की तरह 56 रनों से हरायेंगी

IPL 2024 के 17वें सीजन का 11वां मैच LSG Vs PBKS के बिच मे 30 मार्च को खेल जायेगा, IPL 2024 के इस सीजन मे LSG का यह दूसरा मुकाबला होंगा, वही दूसरी और PBKS पंजाब किंग्स का यह दूसरा मुकाबला होंगा, पंजाब किंग्स अपना पिछला मुकाबला RCB को हार कर आ रही है। 

PBKS Vs LSG – IPL PBKS Vs LSG

IPL PBKS Vs LSG :- पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स LSG Vs PBKS यह दोनों ही टीमें शनिवार को आमने सामने होंगी, जहा LSG उतरेंगे अपनी पहली जीत के लिए, LSG अपना IPL 2024 का पहला मुकाबला हार रह आ रही है, और यह लखनऊ सुपरजायंट्स का दूसरा मुकाबला होंगा, वही पंजाब किंग इस सीजन में IPL के दो मैच खेल चुकी है, जिसमे से वह 1 मैच जीते है, और दूसरा मैच हारे है। 

यह दोनों ही टीमो को आज का मुकाबला जीतना जरुरी है, क्युकी इन दोनोही टीम के IPL 2024 के पॉइंट्स टेबल पर काफी बुरे हाल है, और यह दोनों ही टीम के बिच का जो मैच होंगा वह वाकई देखने लायक होंगा और इन दोनों में कटे की टक्कर होंगी। 

You Also Like :- आ गया IPL 2024 के सभी मैच का पूरा Schedule, जाने कौन किससे भिड़ेंगा

PBKS Vs LSG – LSG Vs PBKS

IPl 2024 का 17वें सीजन का 11वां मैच LSG Vs PBKS लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेलेंगी, यह मैच इस साल के आईपीएल का इस स्टेडियम पर पहला मैच होंगा, पंजाब किंग ने अपना पहला मुकाबला अपने होम ग्राउंड घरेलु मैदान मोहाली में खेला था, जिसमे पंजाब की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को वह धुल चटाई थी। 

वही अगर हम बात करे LSG की तो यह अपना IPL के इस सीजन का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स को हार कर आ रहे है, राजस्थान रॉयल्स के घरेलु मैदान पर. और अगर हम बात करे IPL PBKS Vs LSG के बिच खेले गए अब तक के कुल मैच के, तो यह दोनों ही टीम अब तक ३ बार आपस में भीड चुकी है, जिसमे से दो मुकाबले लखनऊ जीते है, और एक में पंजाब की टीम ने बाजी मारी है। 

PBKS Vs LSG Playing 11

हमारे प्रेडिक्शन के अनुसार आपको PBKS Vs LSG के इस मुकाबले में पंजाब किंग और लखनऊ सुपरजायंट्स की और से आपको यह प्लेयिंग 11 की टीम खेलते हुए नजर आ सकती है।

LSG Playing 11 – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), लोकेश राहुल(विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टॉयनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक।

PBKS Playing 11– शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर।

यह भी पढ़े :- Shikhar Dhawan News: IPL 2024 के छटवे मैच के हार का शिखर धवन खुद को बताया जिम्मेदार

PBKS Vs LSG 2022 – PBKS Vs LSG 2023

साल 2022 में LSG Vs PBKS के बिच में एक ही मुकाबला खेला गया था, जिसमे LSG ने 20 ओवर में 8 विकेट गवा कर 153 रनों का लक्ष PBKS को दिया था, और PBKS की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गवा कर 133 रह ही बना पाई थी, जिस वजह से पंजाब किंग्स यह मुकाबला 20 रन से हार गई थी। 

पर साल 2023 में LSG Vs PBKS के बिच में कुल 2 मुकाबले खेले गए थे, जिसमे से पहला मैच 15 अप्रेल 2023 को खेला गया था, और इस मैच में LSG ने 20 ओवर में 8 विकेट गवा कर 159 रनों का लक्ष PBKS को दिया था, जिसमे पंजाब किंग्स ने इस बारी यह मैच को 2 विकेट से जीत लिया और इतने रन PBKS ने सिर्फ 19.3 ओवर में ही मार दिए. और आपके जानकारी के लिए बता दे की यह मैच पंजाब के इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया था। 

RCB Vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर खेलेंगी आज अपना IPl 2024 का तीसरा मैच, RCB Vs KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड 

उसके बाद का LSG Vs PBKS का दूसरा मुकाबला 28 अप्रेल 2023 को इकाना क्रिकेट स्टेडियम खेला गया, जिसमे LSG ने इस बार पंजाब किंग्स को 20 ओवर में सिर्फ 5 विकेट गवा कर 257 रनों का बड़ा पहाड़ी लक्ष दिया था, जिसमे इस बारी पंजाब किंग PBKS को लखनऊ सुपरजायंट्स LSG ने 19.5 ओवर में ही ऑल आउट कर दिया, और पंजाब की यह टीम सिर्फ 201 रन बनाते बनाते सिमट गई। 

हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा जिसमे हमने आपको IPL PBKS Vs LSG और PBKS VLSG के बिच खेले जाने वाले IPL 2024 के 11वें मैच की जानकारी दी है, और यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप हमें कमेंट करके भी बता सकते हो, और इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर कर सकते हो। 

यह भी पढ़े :- Dream11 Se Paise Kaise Kamaye

यह भी पढ़े :- MI Vs GT – ऐसी हो सकती है गुजरात और मुंबई की प्लेइंग 11, IPL 2024 का पांचवां मुकाबला

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply