IPL 2024 में फुल फॉर्म में चलने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आज अपना पाचवां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) से साथ खेलने को तैयार है, और हम आपको आज के इस LSG Vs DC Playing 11 टीम के बारे में बताने वाले है।
LSG Vs DC Playing 11
लखनऊ सुपर जायंट्स (DC) प्लेयिंग 11 :- क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) प्लेयिंग 11 :- डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झाय रिचर्डसन, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद।
आईपीएल 2024 के 17 वें सीजन में LSG Vs DC Playing 11 टीम कुछ प्रकार से होंगी, और आपको LSG Vs DC के इस मैच की जो प्लेयिंग 11 टीम बता रहे है, वह हमारे अब तक के अनुभव और प्रेडिक्शन के अनुसार बता रहे है।
LSG Vs DC – LSG Vs DC Match
आज अपने आईपीएल 2024 के इस सीजन का पाचवां मुकाबला खेलने के लिए LSG बेक़रार है, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) यह दोनों ही आज अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 से भिड़ेंगी।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपने आईपीएल 2024 के इस सीजन में काफी ख़राब आयर बेकार प्रदर्शन कर रही है, जिस वजह से यह IPL 2024 के पॉइंट्स टेबल पर 10 पायदान पर है, और अब तक दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने IPL 2024 के इस सीजन में 5 मुकाबले मैच खेले है, जिसमे से उनका प्रदर्शन 4 मुकाबलों काफी खराब रहा, और वह चारो मैच हार गए, और केवल एक ही मैच जीत पाए।
वहीँ दूसरी और हम बात करे लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की, तो इनका प्रदर्शन अब तक आईपीएल में काफी शानदार रहा, और इन्होने भी अब तक कुल 4 IPL के मैच खेले है जिसमे से 3 मुकाबले में जीत के बाद इन्हें एक बार हार का सामना भी करना पड़ा, और LSG के पास आईपीएल के सीजन में अभी तक 6 पॉइंट है, और LSG का नेट रन रेट +0.775 का है।
LSG Vs DC 2022 – LSG Vs DC 2023
IPL के इस टूर्नामेंट में LSG Vs DC साल 2022 में कुल 2 मुकाबले खेल चुकी है, और सबसे पहला मुकाबला LSG Vs DC ने 7 अप्रेल 2022 को Dr. DY Patil Sports Academy, Navi Mumbai में खेला जिसमे लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 7 विकेट से हराया, और इस मैच के बाद यह दोनों ही टीमे साल 2022 में फिर से एक बार टकराई 1 मई 2022 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में और इस मैच में भी LSG ने DC को 6 रनों से हराया।
साल 2022 में अपने दोनोही मैच हरने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) वापस से एक बार जीत की उम्मींद लेकर साल 2023 के IPL मुकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से अपना हार का बदला लेने आई, पर DC का ये सपना सपना ही बनकर रह गया, और इस बार भी LSG ने DC को 50 रनों से हराया।
LSG Vs DC Head To Head
अब हम बात करते है LSG Vs DC के बिच अब तक खेले गए Head To Head मुकाबलों की, तो यह दोनों ही टीमें अब तक आईपीएल के इस टूर्नामेंट में कुल 3 मैच मुकाबले खेल चुके है, जिसमे से दिल्ली कैपिटल्स (DC) अब तक एक भी मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हरा नहीं पाई, और वही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने दिल्ली को तीनों बार पछाड़ा।
हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपको LSG Vs DC Playing 11 टीम के बारे में बताया है, और साथ ही LSG Vs DC के बिच आज खेले जाने वाले मुकाबले की जानकारी भी साझा की है, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके भी बता सकते हो, और इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया ग्रुप्स में भी शेयर कर सकते हो, और ऐसे ही जानकारी और न्यूज़ अपडेट के लिए आप हमारे सोशल मीडिया ग्रुप को जॉइन कर सकते हो।
You Also Like :-
IPL Kaise Dekhe: यहाँ देखो बिलकुल फ्री में TATA IPL 2024 का लाइव टेलिकास्ट
Kanguva Movie Release Date: जाने कब रिलीज होंगी साल 2024 की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म
FAQ
Is Delhi Capitals vs Lucknow head to head?
LSG & DC have played against each other in 3 matches. And LSG Win 3 Matches.
Is Delhi Capitals a good team?
The Delhi Capitals is one of the original eight teams of the IPL.
Who is the current owner of LSG?
Dr Sanjiv Goenka is the current owner of LSG.