IPL 2024 33 वां मुकाबला होंगा LSG Vs CSK के बीच और यह दोनोहि टीमो ने अब तक कई बार आमना सामना हुआ जिसे बारे हम आपको इस अर्टिकल मे बतायेंगे और साथ हि मे LSG Vs CSK Head To Head मुकाबले मे किसका पलड़ा भारी अब तक भारी रहा वह भी बतायेंगे।
LSG Vs CSK Head To Head
सबसे पहले हम बात करते है अब तक खेले गए IPL टूर्नामेंट मे LSG Vs CSK Head To Head मुकबलो की तो यह दोनों ही टीम का IPL मे मे अब तक 3 बार आमना सामना हुआ है, जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का पलड़ा लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के खिलाफ भारी रहा।
अब तक खेले गए इन 3 मुकबलो मे से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को 1 बार धूल चटाई है, जिस कारण अब तक CSK का पलड़ा LSG के खिलाफ भारी रहा, और वहीं दूसरी और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने भी 1 बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराया है, और इन तीन मुकाबलों में से एक मुकाबले का रिजल्ट नहीं आया उसका कोई परिणाम नहीं आया।
RCB Vs SRH Tickets: सिर्फ 1500 रुपये में ख़रीदे RCB Vs SRH मुकाबले की टिकेट, पूरी जानकारी पढ़ें
LSG Vs CSK
आईपीएल 2024 के इस 33 वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने होंगी लखनऊ की सुपर जाएंट्स (LSG), LSG Vs CSK यह मैच आज शाम 07:30 बजे से लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम पर खेला जायेंगा, तो आइये जानते है इस मैच की कुछ अपडेट और न्यूज़ के बारे में।
जैसा की हमने आपको अभी अभी बताया है की IPL के अब तक खेले गए इस टूर्नामेंट मे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को 1 बार हराया है, और LSG ने भी CSK को 1 बार हराया, है तो हमें यह साफ साफ पता चलता है की यह दोनों ही टाइम एक दूजे पार सामान हावी पड़े है, और हमने जो रिसर्च की है उसमे हमने यह पाया की CSK का यह आईपीएल 2024 का साल काफी शानदार बिट रहा है।
सबसे पहले हम बात करते है नए कप्तान के कप्तानी में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की, तो इस साल के IPL 2024 के टूर्नामेंट में CSK ने कुल 6 मुकाबले खेले है, और उन 6 मुकाबलों में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल कर 2 मुकाबलों में हार भी खाई है, और इस साल IPL 2024 में CSK एक अलग ही रूप में नजर आ रही है, और इस वजह से CSK की यह टीम आईपीएल पॉइंट्स टेबल पर +0.726 नेट रन रेट और 8 पॉइंट्स के साथ 3 स्थान पर है।
अब वहीँ हम दूसरी और हम बात करते है केयल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की, तो LSG का अब तक IPL 2024 का यह टूर्नामेंट उतना कुछ ख़ास बिता नहीं है, और ना ही LSG का प्रदर्शन उतना कुछ अच्छा रहा, पर LSG भी एक आईपीएल की काफी तगड़ी टीम है, और CSK को हलके में नहीं चाहिए, LSG Vs CSK Head To Head मुकाबलों में 3 मुकाबलों में से LSG ने भलेही CSK को एक ही बार हराया हो, पर पर इनका मनोबल उससे काफी ज्यादा भर गया होंगा।
लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) अब तक IPL 2024 के इस 17 वें सीजन के 6 मुकाबले खेल चुकी है, जिससे मै ऐसा तो कह सकता हु की LSG का इस साल का आईपीएल में प्रदर्शन MI, PBKS, RCB, GT और DC इनसे अच्छा ही रहा, क्युकी LSG ने 6 मुकाबलो में से 4 मुकाबलों जीत हासिल की और केवल 2 ही मुकाबले हार गए, इस वजह से LSG की यह टीम आईपीएल पॉइंट्स टेबल पर +0.038 नेट रन रेट और 6 पॉइंट्स अंक के साथ 5 पायदान नंबर पर है।
LSG Vs CSK 2022 – LSG Vs CSK 2023
IPL के इस T20 टूर्नामेंट में साल 2022 में LSG Vs CSK एक बार ही आमना सामना हुआ जिसमे लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को यह दिखा दिया की भलेही वह एक नई टीम है पर उसका आत्मबल कई गुना ज्यादा है, और वह किसी से कम नहीं, साल 2022 के मैच में LSG ने CSK को 6 विकेट से हराया था, और इस मुकाबले के बाद साल 2023 में भी LSG Vs CSK का 2 बार आमना सामना हुआ , जिसमे CSK ने अपना साल 2022 के हार बदला लिया, और इनके बिच खेले गए एक मुकाबले का रिजल्ट का कोई नतीजा नहीं आया।
MI Vs CSK Live: यहाँ देखो बिलकुल फ्री में IPL 2024 का MI Vs CSK का मुकाबला
LSG Vs CSK Playing 11
लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) संभवित प्लेयिंग इलेवन :- क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, यश ठाकुर और शमर जोसेफ
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) संभवित प्लेयिंग इलेवन :- रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना
LSG vs CSK Dream11 Prediction
उम्मीद है दोस्तों, LSG बनाम CSK के टक्कर के बारे में हमारा ये लेख आपको अच्छा लगा होगा। आईपीएल 2024 का ये मैच भी कुछ कम नहीं था है ना? अरे हाँ, यार अगर पसंद आया हो तो इसे जरूर बाकी दोस्तों के साथ अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर देना। और हाँ, लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े रहो!
ये भी पढ़ें-
PBKS Vs MI Head To Head | IPL 2024 में मुंबई और पंजाब की नजरें होंगी अपनी तीसरी जीत पर
IPL Kaise Dekhe: यहाँ देखो बिलकुल फ्री में TATA IPL 2024 का लाइव टेलिकास्ट