भारत में इलेक्शन का माहोल है, जहा हर पार्टी वाले बेचैन हो रहे है, वही दूसरी और NDA की पार्टी के सदस्य काफी खुश है, अब इसी क्या वहज है आइये हम आपको Lok Sabha Result 2024 के आर्टिकल में बताते है।
Lok Sabha Result 2024
Lok Sabha चुनाव के बाद एक बार फिर से NDA को बहुमत मिल गया है, पीएम मोदी के जल्द ही शपथ लेने की खबर है, हालांकि इस बार बीजेपी (BJP) को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. और उसकी सरकार सहयोगी दलों पर टिकी हुई है, साल 2014 और 2019 में बीजेपी को अकेले ही बहुमत मिल गया था. लेकिन इस बार अकेले बहुमत नहीं होने से उलटफेर होने की भी चर्चा जारी है।
Lok Sabha Result 2024 :- राजनीतिक उलटफेर होने की चर्चा से अलग पीएम मोदी के रोड शो और भाषण की भी चर्चा हो रही है, साल 2014 में में जब पीएम मोदी जीते थे तो शानदार रोड शो हुआ था देखिए उस रोड शो का जलवा इसके अलावा लंबा चौड़ा भाषण भी हुआ था. जीत का यह जलवा 2019 में कई गुना बढ़ गया देखिए 2019 में जीत के बाद कैसा भव्य रोड शो हुआ NDA की 350 सीटों से अधिक विजय हुई है।
Also Read :- Venkatesh Iyer Wife | IPL 2024 का ख़िताब जीतते ही व्यंकटेश अय्यर ने की शादी
Lok Sabha Result 2024 :- और भारतीय जनता पार्टी (BJP) 300 से अधिक सीट जीती है. यही नहीं इसके बाद आधे घंटे उन्होंने जोशीला भाषण भी दिया था, जिसको की आप किसी भी पुराने न्यूज़ चैनल पर देख सकते हो, उस भाषण की एक क्लिप जैसा हमारे अध्यक्ष जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता उनके परिश्रम उनका पुरुषार्थ इतना गर्व होता है कि जिस दल में हम है उस दल में ऐसे दिलदार लोग है।
Lok Sabha Result 2024 :- लेकिन इस बार जीत के बाद पिछली बार की तरह भयंकर जश्न नहीं हुआ, पीएम मोदी ने कुछ ही मिनट भाषण दिया देखिए इस बार का भाषण आपका यह स्नेह आपका यह प्यार इस आशीर्वाद के [प्रशंसा] लिए मैं सभी देशवासियों का रणी हूं आज बड़ा मंगल है।
और इस पावन दिन एनडीए (NDA) की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है, हम सभी जनता जनार्दन के बहुत आभारी हैं. देशवासियों ने भाजपा पर पर एनडीए पर पूर्ण विश्वास जताया है लोगों के बीच साल 2019 और 2024 के बीच आए इस अंतर पर खूब चर्चा हो रही है ।
UP Lok Sabha Result
Lok Sabha Result 2024 :- छात्रों का रिजल्ट भले ही हर साल आता है लेकिन देश के नेताओं का रिजल्ट 5 साल में एक बार आता है. इस बार भी नेताओं का रिजल्ट आ चुका है लेकिन हम बात कर रहे हैं यूपी के नेताओं की मेरिट लिस्ट की हमें यकीन है, कि आपकी भी दिलचस्पी यह जानने में जरूर होगी कि आपके सूबे में किस सांसद उम्मीदवार ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है।
Also Like :- इस एग्जिट पोल में NDA की तगड़ी हार हो सकती है?
Lok Sabha Result 2024 :- कौन मेरिट लिस्ट से बाहर हो गया है, लेकिन यूपी के सांसदों की मेरिट लिस्ट बताने से पहले आपको यह बता दें उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटों के लिए सात चरणों में जो चुनाव हुए थे उसके नतीजे 4 जून को सामने आ गए इस बार यूपी में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के सांसदों ने अपना झंडा बुलंद किया है।
यूपी की कुल 80 लोकसभा सीटों में से 37 सीटों पर जीत का परचम लहराकर समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, बीजेपी 33 सीटों के साथ दूसरे पायदान पर है इसके बाद छह सांसदों के साथ कांग्रेस यूपी में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल के हिस्से में दो सीटें आई हैं, जबकि आजाद समाज पार्टी के हिस्से में एक और अपना दल के हिस्से में एक सीट आई है।
Also Read :- Panchayat Season 3 Review | Prime Video की अब तक की सबसे बड़ी पेश कश
यानी पार्टी के परफॉर्मेंस के लिहाज से उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी मेरिट लिस्ट में पहले पायदान पर रही, लेकिन तमाम पार्टियों में उम्मीदवारों के लिहाज से कौन टॉप 10 विजेता रहे इन्हें जानना और भी ज्यादा दिलचस्प है. सबसे ज्यादा वोटों से अपने विरोधियों को हराने वालों में उत्तर प्रदेश के टॉप 10 सांसदों में सबसे पहले नंबर पर हैं।
(BJP) बीजेपी के डॉ महेश शर्मा जो गौतम बुद्ध नगर से सांसद चुने गए हैं 5,59,472 वोटों से जीत हासिल की है. यूपी के टॉप 10 सांसदों की मेरिट लिस्ट में नंबर वन पर हैं. इसके बाद नंबर आता है राहुल गांधी का जो रायबरेली से सांसद चुने गए हैं 3,90,030 वोटों से जीत हासिल कर टॉप 10 सांसदों के लिस्ट में राहुल गांधी दूसरे पायदान पर है।
Lok Sabha Result
तीसरे पायदान पर है, गाजियाबाद से बीजेपी के सांसद अतुल गर्ग जिन्होंने 3,36,965 वोटों से जीत हासिल की है. चौथे नंबर पर है बीजेपी की हेमा मालिनी जिन्होंने मथुरा से 2,93,407 वोटों से अपने विरोधी को हराया है. इस टॉप 10 लिस्ट में पांचवें नंबर पर है बुलंद शहर की बीजेपी सांसद भोला सिंह जिन्होंने 2,75,134 वोटों से जीत हासिल की है।
इस लिस्ट में छठे नंबर पर है बीजेपी से एसपी सिंह बघेल जिन्होंने आगरा से 2,71,294 वोट से जीत हासिल की है, सातवें नंबर पर है अखिलेश की पत्नी और एसपी सांसद डिंपल यादव जिन्होंने मैनपुरी से 2,21,639 वोटों से जीत हासिल कर इस टॉप 10 लिस्ट में सातवें नंबर पर अपनी जगह बनाई है, आठवें नंबर पर है कांग्रेस के तनुज पुनिया जिन्होंने बाराबंकी से 2,15,704 वोट से जीत हासिल की है।
इस लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के टिकट पर कन्नौज से उम्मीदवार थे, और 1,70,922 वोटों से जीत हासिल की है. और यूपी के टॉप 10 सांसदों के लिस्ट में दव नंबर पर हैं अमेठी से चुने गए कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा जिन्होंने 1,67,196 वोट से जीत हासिल कर टॉप 10 के लिस्ट में अपनी जगह बना रखी है।
खैर यह तो बात हुई मेरिट लिस्ट वाले यूपी से चुने गए, टॉप 10 सांसदों की लेकिन बात अगर मोदी की ना हो तो फिर बात अधूरी रह जाएगी हालांकि भारी अंत से जीतने वाले यूपी के टॉप 10 सांसदों के लिस्ट से नरेंद्र मोदी बाहर है वाराणसी सीट से नरेंद्र मोदी ने महज 1,52,513 वोट से जीत हासिल की है।
Conclusion
तो बस आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे एक और नए आर्टिकल में हम आशा करते है की आपको हमारा यह अर्टिकल पसंद आया होंगा, और आप लोग इसे अपने सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर करोंगे, और यदि आपको और भी ऐसे ही न्यूज़ और अपडेट चाहिए तो आप जाकर हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन कर सकते हो।
You Also Like :-
Aavesham Movie OTT | साल 2024 की 3 इन वन मूवी
इस एग्जिट पोल में NDA की तगड़ी हार हो सकती है? और क्या Rahul Gandhi बन सकते है प्रधानमंत्री !
Kalki 2898 AD Budget | के साथ ही जानिये इस फिल्म के कुछ सीक्रेट
FAQ
What is exit poll report?
election exit poll is a poll of voters taken immediately after they have exited the polling stations.
Is Modi in NDA?
The coalition ruled from 1998 to 2004.