IPL 2024 के 17 वें सीजन का कल होंगा पहला प्ले ऑफ मुकाबला, KKR और SRH के बिच में, और इस मैच को SRH को जितना ही होंगा, तो आइये जानते है इस KKR Vs SRH Playing 11 टीम के बारे में, और क्या है इसकी पिच की रिपोर्ट।
Table of Contents
KKR Vs SRH Playing 11
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) संभावित प्लेइंग 11 :- वेंकटेश अय्यर, फिल साल्ट (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इंपैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा या तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) संभावित प्लेइंग 11 :- अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक।
इंपैक्ट प्लेयर: टी नटराजन और अब्दुल समद।
Also Like :- RR Vs KKR Prediction | जानिये कौन जीतेंग IPL 2024 आखिरी मैच
KKR Vs SRH Pitch Report In Hindi – KKR Vs SRH
तो आइये अब हम बात करते है KKR Vs SRH Pitch Report In Hindi की, तो आपको बता दे की यह मैच GT के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 21 जून 2024 शाम 7:30 बजे से खेला जायेंगा, और यहाँ अब तक 33 मुकाबले खेले जा चुके है, जिसमे से 14 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता, और 18 दफा दूसरी इवेनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी।
हालाँकि 150 रन स्कोर यहाँ पर 8 बार बना है, वही 150 से 169 का स्कोर भी 8 बना है, इसी के साथ साथ 170 से 189 रन का भी 8 बार यहाँ बना चुका है, और आखिर में 190 से भी ज्यादा का हाई स्कोर यहाँ पर 8 से ज्यादा बार बन चूका है. मतलब यह है की कही ना कही पर ये पिच बैटिंग करने वाले टीम के पक्ष में जाती है, क्युकी यहाँ पर 170 का अवरेज स्कोर है इस पिच का।
अवरेज की अगर हम बात करे तो KKR Vs SRH के स मैच में यह दोनों टीमे बढ़िया खेलने वाली है, हालाकिं अगर हम बात करे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तो उनके पास में बैटिंग लाइन अप काफी बढ़िया है, बात भाइयो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को भी हम हलके में नहीं ले सकते है. अगर SRH की टीम पहले बल्लेबाजी करती है, तो यहाँ पर आप 200प्लस का स्कोर मानकर चलिए इस वेन्यू पर।
Also Like :- RCB Vs CSK Match | IPL 2024 में किसे मिलेगा Playoffs का Ticket
हलाकि इस पिच का ओवर ऑल जो अवरेज स्कोर है वह 170 का है, परंतु KKR Vs SRH इन दोनों टीमो को देखकर और इनका जैसा इस साल के IPL 2024 में प्रदर्शन रहा है उसको मद्देनजर रखते हुए, इतना स्कोर तो ये आसानी से यहाँ बना ही सकते है, क्युकी यहाँ की इस पिच पर 230 रन का हाई स्कोर बन चुका है. और सबसे लोवेस्ट स्कोर 80 रन का भी रन चुका है।
बाकी यहाँ की पिच बैटिंग या स्पिनर के लिए या स्पेसर के लिए, किसके लिए ज्यादा अड़वंटेज देती है, तो कही ना कही पर इस पिच पर स्पिनर और स्पेसर दोनों ही गेम में रहते है, हलाकि स्पिनर को आप यहाँ आर अनदेखा भी कर के चल सकते हो, पर भाइयो कही ना कही पर सुनील नारायन को यहाँ पर इगनोर अनदेखा नहीं कर सकते है, और इन्ही साथ ही वरुण चक्रवती को भी अनदेखा नहीं कर सकते है, वह दोनों कन्सिस्तांस बोलर है, और KKR Vs SRH के इस मैच में विकेट भी निकालने वाले है।
KKR Vs SRH Tickets
तो देखो IPL 2024 का यदि आपको KKR Vs SRH का यह मैच देखना है, और इसकी आपको Tickets चाहिए तो आप इसे बड़े ही आसानी से Paytm Insider के ऐप या वेब साईट पर जाकर खदिर सकते हो, और इसके अलावा भी आप KKR, SRH एवं BookMyShow के वेब साईटपर जाकर भी इन टिकेट को खरीद सकते हो, इन सभी का लिंक हमने आपको हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप में दिया है।
KKR Vs SRH Head To Head
बाकी दोस्तों अब हम आपको बताते है KKR Vs SRH के बिच खेले जा चुके Head To Head मुकाबलों की, इन दोनों का अब तक इस IPL के T20 टूर्नामेंट में 26 बार आमना सामना हो चुका है, जिसमे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का पलड़ा 17 मैचेस में भारी रहा, और वही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इन 26 मुकाबलों में से केवल 9 ही बार KKR को हरा पाई, जिससे हमें यह साफ साफ पता चलता है की KKR का पलड़ा SRH के खिलाफ अब तक भारी रहा।
Also Like :- SRH Vs PBKS Tickets | आज होंगा IPL 2024 का धुवाधार महामुकबला
KKR Vs SRH Match Prediction
तो आइये अब हम आपको IPL 2024 के KKR Vs SRH इस Match के Prediction बता देते है, तो यह मैच हमारे अनुसार 60% KKR की और है, वही 40% SRH की तरह है, अब ऐसे यदि SRH के बैट्समैन अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड का बल्ला चल गया तो मैच कुछ अलग होंगा. और अगर यह दोनों जल्दी आउट होते है तो यहाँ पर कही ना कही पर हैदराबाद की टीम फास सकती है।
अब हम आपको बता दे की सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए स्टारिंग में पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन यह गेंदबाजी कर सकते है, और वही डेथ ओवर में टी नटराजन, पैट कमिंस (कप्तान) और भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी कर सकते है, वही दूसरी अगर हम बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तो इनके लिए स्टारिंग के ओवर में मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा गेंदबाजी कर सक्ते है, और डेट ओवर में हो सकता है की मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और इनका साथ देने आंद्रे रसेल भी मैदान में उतर जाए।
KKR Vs SRH Dream11 Prediction
अब हम आपको बता दे की KKR Vs SRH के इस मैच में हमारे प्रेडिक्शन के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के यह Key Playesrs हो सकते है, अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस, आंद्रे रसेल, हेनरिक क्लासेन और सुनील नारायन हो सकते है।
GT Vs CSK Live Score | जानिये क्या था IPL 2024 के इस मुकाबले का लाइव स्कोर
यदि आप Dream11 पर अपनी टीम बनाने की सोच रहे हो तो हमने आपको उपर में जो Key Playesrs के बारे में बताया है, उनको आप आजमा कर देख सकते हो, और dream11 में आप कप्तान और वाइस कप्तान में ट्रैविस हेड, आंद्रे रसेल और सुनील नारायन को रख कर चल सकते हो, और नितीश राना, राहुल त्रिपाठी और हर्षित राना यह आपके लिए Trump Player साबित हो सकते है।
Conclusion
तो बस भाई यो आज के आर्टिकल में इतना ही फिर मिलेंगे एक और नए ऐसे ही इन्फोर्मेंशन से संबंधित आर्टिकल में, हम आशा करते है की आपको हमारा लिख हुआ यह लेख पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपको KKR Vs SRH Playing 11 टीम की और KKR Vs SRH के इस मैच की जानकारी दी है, यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों एवं सोशल मीडिया ग्रुप पर भी शेयर कर सकते हो, और ऐसे न्यूज़ एवं अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन कर सकते हो।
You Also Like :-
Free Me IPL Kaise Dekhe 2024 Main
MI Vs LSG Prediction | IPL 2024 का आखिरी मैच जानिए कौन जितेंगा
DC Vs RR Prediction | राजस्थान आज फिर एक बार IPL 2024 में क्या दिल्ली को हरा पायेंगी
FAQ
What is the ticket price of a KKR match?
8000 is the staring ticket price of a KKR match.
How to book KKR IPL tickets?
Visit on the BookMyShow or Paytm Insider app or website.
Who is better, KKR or SRH?
KKR is the much more better about SRH.
Who is better, KKR or RCB?
KKR has emerged victorious on 20 occasions, while RCB has managed 14 wins.
Who will IPL 2024?
I think Kolkata Knight Riders will be win the IPL 2024.