आज खेला जायेंगा IPL 2024 का फाइनल मैच KKR Vs SRH के बिच, और इस आर्टिकल हम आपको KKR Vs SRH Pitch Report के साथ ही इस मैच के कुछ प्रेडिक्शन के बारे में भी जानकारी देने वाले है।
KKR Vs SRH Pitch Report
KKR Vs SRH Pitch Report :- तो सबसे पहले हम बात करते IPL 2024 के T20 टूर्नामेंट फ़ाइनल मैच की, KKR Vs SRH का यह मैच आज यानी 26 मई 2024 को शाम 7:30 PM बजे से CSK के होम ग्राउंड एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जायेंगा, तो जैसा की हमने आपको बताया है की यह IPL 2024 का फाइनल मैच है तो इसमें कुछ बदलाव हमें देखने को मिल सकते है इन दोनों की टीमो की और से, तो आइये जानते है क्या है इन न्यूज़।
तो सबसे पहले हम बात करते है KKR Vs SRH Pitch Report तो, इसमें हम सबसे पहले यह जानेंगे की यहाँ की स्पिनर के फेवर में जा सकती है, जैसा की हमने लास्ट मैच में देखा शाहबास अहमद और अभिषेक शर्मा ने काफी अच्छी विकेट इस एमए चिदम्बरम स्टेडियम में चटकाइ है. तो आपको सबसे पहले इस मैच कौनसी टीम जितने वाली है और आपको किस टीम को सपोर्ट करोंगे इसका जवाब हमें कमेंट में बताना है।
Also Read :- SRH Vs RR Pitch Report In Hindi
KKR Vs SRH Pitch Report :- तो हम बात करते है यहाँ की इस पिच की तो बैट्समैन या बोलर किसको ज्यादा हेल्प मिलने वाली है, स्पिनर या स्पेसर किसको ज्यादा विकते मिलेंगी. सबसे पहले हम बात करते है एमए चिदम्बरम स्टेडियम की जोकि आप देख रहे होंगे की लगातार यही पर मैच खेले जा रहे है. और यदि हम जिस पिच को हम यदि देखेंगे तो क्या स्टार्टिंग में हुआ था की इस पिच पर स्पिनर्स को विकेट नहीं मिल रही थी।
KKR Vs SRH Pitch Report :- परंतु जैसा की हमने गौर किया है यहाँ कि इस पिच पर जब जब बड़े बड़े मैचेस खेले गए है, उस मैच में स्पिनर ने विकेट जरुर निकली है. जैसा की अपने देखा ही होंगा आश्विन ने RCB के सामने अच्छी विकेट चटकाई, लास्ट में आपने देखा ही होंगा सहबाज अहमद ने भी कही ना कही अच्छी विकेट चटकाई।
Also Read :- RR Vs RCB Prediction | जानिये कौन जितने आज का IPL 2024 का Playoffs का मैच
KKR Vs SRH Pitch Report IN Hindi
हालकी की हम आपको इस KKR Vs SRH Pitch Report में यह भी बता दे की एमए चिदम्बरम स्टेडियम की इस पिच पर अब तक IPL के कुल 138 मुकाबले खेले जा चुके है, जिसमे फर्स्ट इवेनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 72 बार जीत हासिल की, और वही सेकंड इवेनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 64 बार रनों को चेस किया और जीत हासिल की।
देखिये एमए चिदम्बरम स्टेडियम चेपॉक का जो है ये दोस्तों वेन्यू है तो कही ना कही ये स्टेडियम बड़ा है तो यहाँ पे स्पिनर को विकेट मिल जाते है. क्युकी आप देख रहे होंगे की बैटमैन कही ना कही पर हिट करना चाहते है स्पिनर्स के अगेंस्ट में तो कैच आउट भी हो जाते है, तो कही ना कही आपको स्पिनर पर भी ध्यान देना होंगा।
अगर हम बात करे KKR Vs SRH Pitch Report में यहाँ की इस पिच पर स्कोरिंग पैटर्न की तो देखिये यह की इस पिच पर 150 रन स्कोर 52 बार बना है, 150 रन से 169 रन का स्कोर यहाँ 41 बार बन चुका है, 170 रन से 189 रन का स्कोर यह की इस पिच पर 23 बार बना है, और 190 रन या उससे भी ऊपर का स्कोर यहाँ 20 बार बन चुका है।
Also Like :- RCB Vs CSK Match | IPL 2024 में किसे मिलेगा Playoffs का Ticket
तो अब हम आपको बता दे की यहाँ की इस पिच का अवरेज स्कोर 159 रन का है, जोकि कही ना कही पर इन सभी से मेल खता है. हालकी अगर हम बात KKR Vs SRH Pitch Report की कर ही रहे है तो आपके जानकारी के लिए बता दे की इस पिच पर अब तक का हाई स्कोर 246 रन का है, और लोवेस्ट स्कोर 70 रन का बना है, तो कही ना कही पर यहाँ की इस पिच पर टीम ऑल आउट भी होते हुए हमें नजर आई है।
अब हम आपको बता दे की यदि KKR Vs SRH के इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अगर पहले बल्लेबाजी करती है तो हमें 200 रन का स्कोर देखने को मिल सकता है, क्युकी उनके पास में एक अच्छी बैटिंग लाइन अप है, और वही और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की हम बात करे तो हमें पिछले मैच देखा ही है की इनका क्या हाल हुआ था, परSRH की और से यदि ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा का बल्ला चल जाता है तो हमें इनसे भी 180 रन तक स्कोर देखने को मिल सकता है।
KKR Vs SRH Playing 11
अब हम बात करते है KKR Vs SRH इस IPL 2024 के फाइनल मैच मेंPlaying 11 में किस खिलादो को ले सकती है, तो सबसे पहले हम आपको बता दे की यह फाइनल मैच जिसमे यह दोनों की ऐन मौके पर किसी भी खिलाडी में बदलाव कर सकते है फिर भी हम आपको यह संभवित प्लेयिंग इलेवन टीम बता रहे है।
Also Like :- RR Vs KKR Prediction | जानिये कौन जीतेंग IPL 2024 आखिरी मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) संभवित प्लेयिंग इलेवन टीम : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी/नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट सब: वैभव अरोड़ा।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) संभवित प्लेयिंग इलेवन टीम : ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत।
इम्पैक्ट सब: टी नटराजन।
KKR Vs SRH Head To Head
हम हम बात करते है KKR Vs SRH के बिच अब तक खेले जा चुके Head To Head मुकाबलों की तो इसमें यह दोनों ही टीमो का 27 बार आमना सामना हो चुका है, जिसमे 18 बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने SRH को पछाड़ा है, और वही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) केवल 9 ही बार KKR को हरा पाई है।
तो हमें अब तक KKR Vs SRH Pitch Report, और इनकी संभवित प्लेयिंग के अलावा इनके हेड टू हेड मुकाबलों के बारे आपको बताया, और हमने यह पाया की अब तक खेले जा चुके इन दोनों के बिच में KKR का पलड़ा काफी भारी रहा है, क्युकी इस साल भी इस मैच के पहले यह दोनों ही टाइम 2 बार टकरा चुकी है, जिसमे लगातार दोनों ही मैचो में KKR ने SRH को पटकनी दे है।
KKR Vs SRH Prediction
तो आइये अब हम बात करते है KKR Vs SRH के मैच प्रेडिक्शन की तो हमें ऐसा लगता है की इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्टारिंग के ओवर में भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस (कप्तान) और टी नटराजन हमें बोलिंग करते हुए नजर आयेंगें, और वही डेथ ओवर की हम बात करे तो टी नटराजन, पैट कमिंस (कप्तान) और भुवनेश्वर कुमार हमें नजर आ सकते है।
MI Vs LSG Prediction | IPL 2024 का आखिरी मैच जानिए कौन जितेंगा
वही दूसरी और हम बात करे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तो इनके लिए मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा स्टारिंग के ओवर में गेंदबाजी कर सकते हिया, और वही डेथ के ओवर में मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा तो रहेंगे ही इनका साथ देने के लिए आंद्रे रसेल भी आयेंगे।
KKR Vs SRH Dream11 Prediction
अब हम आपको KKR Vs SRH के Dream11 Prediction के बारे में बताये तो ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), आंद्रे रसेल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नरेन और हेनरिक क्लासेन यह सब आपको ऑल मोस्ट सभी के टीम में किय प्लेयर्स के तौर पर नजर आयेंगे।
IPL 2024 KKR Vs SRH के इस मैच में आपको ट्रेविस हेड,आंद्रे रसेल और सुनील नारायन यह ज्यादातर लोगो के कॅप्टन और वौइस् कॅप्टन में नजर आयेंगे, और वही आपके लिए इन सब के अलावा राहुल त्रिपाठी, जयदेव उनद्कत और हर्षित राणा ट्रम्प प्लेयर के तौर पर काम में आ सकते है।
Conclusion
इस आर्टिकल के अंत में हम आपको बता दे की यह KKR Vs SRH का मैच हमारे प्रेडिक्शन के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) जितने वाली है, क्युकी इनका फॉर्म अब तक IPL 2024 में कमाल का रहा है, और वैसे भी अब तक हेड टू हेड मुकाबले में KKR ने कई बार SRH को पछाड़ा है, तो उससे हमें ऐसा लगता है की इस मैच को KKR जितने वाली है।
हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आता होंगा, और आपको KKR Vs SRH की यह जानकारी काम में आई होंगी, आप ऐसे ही न्यूज़ और अपडेट पाने के लिये हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन कर सकते हो, और ईस अर्टिकल को अपने सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर कर सकते हो, तो बस आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे।
You Also Like :-
Free Me IPL Kaise Dekhe 2024 Main
RR Vs RCB Prediction | जानिये कौन जितने आज का IPL 2024 का Playoffs का मैच
MI Vs LSG Prediction | IPL 2024 का आखिरी मैच जानिए कौन जितेंगा
FAQ
who will win ipl 2024 final?
KKR will win ipl 2024 final.
2024 में SRH का कप्तान कौन है?
IPL 2024 में पैट कमिंस ही SRH के कप्तान है.