दोस्तों आइये आज इस लेख में हम आपको KKR Vs MI के बिच खेले गए मुकाबले की जानकारी, और इस KKR Vs MI Highlights के बारे में बताते है, जिसके पढ़ने में आपको भी मज्जा आयेंगा।
KKR Vs MI Highlights
तो सबसे पहले आपको इस KKR Vs MI Highlights की जानकारी बताने के पहले बता दे की यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के होम ग्राउंड ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया था. और इस मैच को खेलने के पहले ईडन गार्डन में काफी बारिश हुई थी, जिसके चलते यह मैच लेट सुरु हुआ. जिसके चलते इस मैच को सिर्फ 16 ओवर का रखा गया था।
उसके बाद इस मुकाबले का टॉस हुआ जिसमे मुंबई इंडियंस (MI) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. और यह ही उनकी सबसे बड़ी गलती थी, जबकि उन्हें पता था की बारिश के कारण पिच में कुछ बदलाव हो सकता है।
Also Like :- CSK Vs RR Prediction | IPL 2024 में पहली बार टकराएंगी चेन्नई के साथ राजस्थान
उसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी ककर ने अपने पहले १६ ओवर खेलते हुए अपनी 7 विकेट गवां दी और मुंबई इंडियंस (MI) को 157 रनो का लक्ष दिया, जो की एक अच्छा स्कोर था डिफेंड करने के लिए. परंतु कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सामने मुंबई इंडियंस (MI) होने की वजह से उन्हें डर था की कही वह ये मुकाबला हार न जाए, क्युकी इस साल MI का बल्ला वैसे भी नहीं चला था।
KKR को क्यों डर था? क्युकी हम सभी को पता ही है की जब जब MI प्ले ऑफ की रेस से बहार हुए है उन्होंने अपने उसके बाद के मुकाबलों में सामने वाली टीम के नाक में काफी दम किया है. परंतु KKR Vs MI के इस मैच में वरुण चक्रवती ने दूसरी इवेनिंग में गेंदबाजी करते हुए कमाल कर दिया, जिसके बारे में हम आपको आगे में बताएँगे. तो अब हम आपको KKR Vs MI Highlights के इस न्यूज़ में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए किस खिलाडी ने कितने रन बनाए, और किस खिलाडी का कितना योगदान था वह बताएँगे।
Also Like :- GT Vs CSK Live Score | जानिये क्या था IPL 2024 के इस मुकाबले का लाइव स्कोर
तो जैसा की हमने आपको अभी बताया की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 157 रन बनाये थी, जिसमे सबसे ज्यादा रन व्येंकतेश अय्यर, नितेश राणा और आंद्रे रसाल के बाले से आये थी, जिसमे अय्यर ने 21 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली, उसके बाद नितेश राणा ने भी 23 गेंदे खेलते हुए 33 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया, और आखिर के ओवरो में धूम मचाने आये आंद्रे रसाल ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए 14 गेंदों में 24 रन संजोये।
पहली इवेनिंग में मुंबई इंडियंस (MI) ने गेंदाबी की, और KKR Vs MI के इस मुकाबले में मुंबई के लिए उनके स्टार बोलर जसप्रीत बुमराहा ने 4 ओवर डाले उन्होंने 39 रन देते हुए KKR के 2 विकेट भी चटकाए, और इनका साथ बखूभी निभाया पियूष चावला ने, क्युकी इन्होने सिर्फ 3 ओवर डाले और 28 रन देते हुए 2 विकेट भी ली, और इन्ही के साथ साथ नवन तुषार और अंशुल कम्बोज ने भी 3-3 ओवर डाले और दोनों को ही 1-1 विकेट हाथ लगी, परंतु कप्तान हार्दिक के नसीब में कोई विकेट नहीं आया।
KKR Vs MI – KKR Vs MI Score
ये तो था KKR Vs MI Highlights का पहला हाफ अब उसके बाद सेकंड इवेनिंग में बल्लेबाजी करने उतनी मुंबई इंडियंस (MI), इनके सभी फैन्स को यह लगा था की वह इस मुकाबले को आराम से जीत लेंगे, परंतु कही कुछ और ही रही।
Also Like :- Kingdom of the Planet of the Apes Movie | 2D हिंदी डब वर्जन देखो यह मूवी
मुंबई इंडियंस (MI) के लिए ओपिंग करने उतरे रोहित शर्मा और इशांत किशन, इन्होने काफी अच्छी सुरुवात की थी पर इनकी यह पारी ज्यादा देर तक नहीं चली, KKR Vs MI के इस मैच में MI के लिए इशांत किशन ने ओपनिंग करते हुए 22 गेंदे खेली और 40 रन बनाये, परंतु रोहित शर्मा का दिन अच्छा नहीं बिता क्युकी इन्होने 24 गेंदे खेली और केवल 19 ही रन बनाये।
उसके बाद उतारे सूर्यकुमार यादव इन्होने भी अपनी विकेट 14 गेंदे खेलने के बाद खो दी जिसमे सिर्फ 11 ही रन बनाये, और उसके बाद आये तिलक वर्मा जिनके आते ही ऐसा लगा था की इस मैच में कुछ कमाल हो सकता है, परंतु इनकी बाजी भी लंबी नहीं रही पर इन्होने एक अच्छा स्कोर बनाया 17 गेंदों में 32 रन का. उसके बाद हार्दिक पंड्या सिर्फ 2 रन बनाते हुए आउट हो गए।
मुंबई इंडियंस (MI) के जैसे जैसे विकेट गिर रहे थे वैसे वैसे ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कदम IPL 2024 के qualified for the playoffs के लिए बढ़ रहे थे, जिसमे उनकी आखिर तक बल्लेबाजी करते हुए टीम डेविड, निहाल वढेरा, पियूष चावला, नमन धीर और अंशुल कंबोज इन्होने भी अच्छा प्रयास किया, परंतु KKR Vs MI के इस मैच में मुंबई को नहीं जीता पाए।
जिसके चलते KKR Vs MI का यह मैच मुंबई इंडियंस (MI) फिर एक बार IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 13 रन से हार गई, और एक बार फिर से का मतलब ये है की KKR ने MI को इस साल अपने पिछले मुकाबले में भी 24 रन से हराया था, जोकि MI के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था।
Ghostbusters: Frozen Empire Reviews | जाने कैसे है ये साल 2024 की हॉलीवुड भूतीया मूवी
KKR Vs MI Head To Head
आपके जानकारी के लिये बता दे की KKR Vs MI का अब तक IPl के इस T20 टूर्नामेंट में 34 बार आमना सामना हुआ है, जिसमे से मुंबई इंडियंस (MI) ने 23 मुकाबलों में बाजी मारी है, और वही दूसरी और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 11 दफा MI को पछडा है, और हां आपके जानकारी के लिए यह भी डाटा दे की इस साल को मिलाकर यह 11 मैच KKR जीते है।
KKR Vs MI Playing 11
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) संभवित प्लेयिंग इलेवन :- फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
मुंबई इंडियंस (MI) संभवित प्लेयिंग इलेवन :- इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा।
KKR Vs MI Dream11 Prediction
हम आशा करते है की आपको हमारा यह लेख पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपको KKR Vs MI के मुकाबले की Highlights जानकारी बताई है, और साथ ही में इस मैच का लाइव स्कोर भी बताया है, और यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो आप इसे अपने सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर कर सकते हो, और ऐसेही न्यूज़ तथा अपडेट के लिए हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हो।
You Also Like :-
The Family Man Season 2 Review | ऐसी वेब सीरिज मैंने आज तक नहीं देखी, एक बार रिव्यु जरुर पढ़ें
Manjummel Boys Review | जाने कैसी है यह साल 2024 की Malayalam Movie
FAQ
KKR Vs MI Head To Head?
KKR Vs MI hab been played 34 Head To Head maiches, and MI Win 23 times.
KKR Vs MI Live?
You can watch this match live on Jio Cinema.
KKR vs MI 2024 date?
KKR vs MI has play 2nd IPL 2024 match in 11 May 2024.