IPL 2024 के इस 17 वें सीजन में फिर एक बार आमना सामना होंगा KKR Vs DC का, और इस आर्टिकल में हम जानेंगे आजके इस महामुकाबले में कौन बाजी मार सकता है।
KKR Vs DC
सबसे पहले हम आपको यह बता दे की आज का यह KKR Vs DC का मैच KKR के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में खेला लायेंग. और आज खेले जाने वाले KKR Vs DC मुकाबले के पहले भी इन दोनों का आईपीएल 2024 में एक बार आमना सामना हो चुका है, जिसमे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और उन्होंने अपने 20 ओवर खेलते हुए, 7 विकेट गवाए और आईपीएल का सबसे बड़ा हाई स्कोर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खड़ा किया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने की बारी आई दिल्ली कैपिटल्स (DC) की तो इन्होने केवल 17 ही ओवर खेले और पूरी टीम KKR के हाथो सिमट गई, जिसमे यह केवल 166 ही रन बना पाए, और KKR 106 रनों से जीत गई, KKR Vs DC इस मैच में KKR के लिए सुनील नारायण ने एक अहम भूमिका निभाई थी, जिसमे इन्होने 39 गेंदे खेलते हुए 85 रन बनाये और सेकंड इवेनिंग बॉलिंग करते हुए 4 ओवर डालकर 29 रन देते हुए 1 विकेट भी ली।
SRH Vs CSK | क्या फिर एक बार IPL 2024 में SRH CSK को हरा पायेंगी, जानने के लिए न्यूज़ पढ़े
सबसे पहले हम बात करते है कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम की तो यह अपना IPL 2024 का पिछला मुकाबला हार कर आ रहे है, और KKR की यह टीम अब तक अपने IPL 2024 के 8 मुकाबले खेल चुकी है जिसमे से अपने 5 मुकाबले जितने और 3 मैच हारने के बाद यह +0.972 नेट रन रेट लेकर 2 स्थान पर है, और जैसा की हमने देखा है की अब KKR का पलड़ा DC के खिलाफ भरी ही रहा है।
वहीँ दूसरी और हम बात करते है दिल्ली कैपिटल्स (DC) तो यह अब तक अपने IPL 2024 के 10 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमे से अपने 5 मुकाबले जिटी और 5 मुकाबले हार चुकी है, जिसके बाद DC की टीम IPL 2024 में -0.276 नेट रन रेट और 10 अंक के साथ 6 वें स्थान पर है, और DC के लिए यह एक पोजिटिव पॉइंट होंगा की वह अपना पिछला मुकाबला जित कर आ रही, और फिर एक बार अपना रिवेंज लेने को KKR से टकराएंगी।
KKR Vs DC Head To Head
आपके जानकारी के लिए बता दे की KKR Vs DC का अब तक कुल 33 बार आमना सामना हो चूका है, और यह इस साल के मुकाबले को पकड कर है, जिसमे अब तक खेले गए इन 33 मुकाबलों में से 17 मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बाजी मारी है, और वही दिल्ली कैपिटल्स (DC) केवल 15 ही बार KKR को हरा पाई।
KKR Vs DC Match Prediction
जैसा की हमने आपको अभी बताया है की KKR Vs DC के बिच में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का पलड़ा ज्यादा भारी रहा तो ऐसे में हमारा यह अनुमान प्रेडिक्शन है की KKR DC के खिलाफ बाजी मर सकती है, क्युकी KKR अपना पिछला मुकाबला भी हार चुकी है और उनको यदि IPL 2024 के पॉइंट्स टेबल पर अपने आप को रखना है तो यह मुकबला जितना ही होंगा, और यह बात आपको भी पता ही होंगी की एक हारा हुए जखमी शेर खाफी जोरदार प्रहार करता है।
IPL Kaise Dekhe: यहाँ देखो बिलकुल फ्री में TATA IPL 2024 का लाइव टेलिकास्ट
KKR Vs DC Playing 11
दिल्ली कैपिटल्स (DC) संभावित प्लेयिंग 11 :- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्जे/लिजाड विलियम्स, खलील अहमद, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर :- रसिख डार सलाम
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) संभावित प्लेयिंग 11 :- सुनील नरेन, फिल सॉल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, दुष्मंथा चमीरा/मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर :- वैभव अरोड़ा
KKR Vs DC Dream11 Prediction
हमें उम्मींद है की आपको हमारा यह आर्टिकल लेख पसंद आया होंगा जिसमे हमने आपके साथ आज खेले जाने वाले KKR Vs DC के आईपीएल 2024 के मुकाबले की जानकारी और न्यूज़ साझा की है, आप इसको बेजिझक अपने सोशल मीडिया अकाउंट एवं ग्रुप में शेयर कर सकते हो, और ऐसे न्यूज़ या अपडेट जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप तथा सोशल मीडिया ग्रुप को जॉइन कर सकते हो।
ये भी पढ़ें-
CSK Vs LSG Prediction | क्या फिर एक बार IPL 2024 में लखनऊ हरा पायेंगी चेन्नई को
IPL Kaise Dekhe: यहाँ देखो बिलकुल फ्री में TATA IPL 2024 का लाइव टेलिकास्ट
SRH Vs RCB Head To Head | IPL 2024 क्या फिर एक बार SRH हरा पायेंगी RCB को