IPL 2024 के 51 वें मुकाबले मे KKR ने MI को 24 रनो से हराया, और हम आपके साथ इस लेख मे कल खेले गए KKR बनाम MI के मैच की जानकारी साझा करने वाले है, और साथ ही किस टीम से का गलती हुई है वह भी बताने वाले है।
KKR बनाम MI
जैसा की आप सभी को पता ही होंगा की कल का IPL 2024 का मुकाबला KKR बनाम MI के बीच मे मुंबई इंडियंस (MI) के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम मे खेला गया था. और इस मुकाबले मे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने MI की पलटन को 24 रन से हराया, जिसमे MI 19 ओवर मे ही अपनी 10 विकेट गवां कर ऑल आउट हो गई, आइये अब हम इस मुकाबले की जानकारी आपको सविस्तर मे देते है।
जल 2024 का 51 वां मुकाबला यह KKR बनाम MI के बीच खेल गया, एक शानदार और रोमांच से भरा हुआ मुकाबला था, जिसमे मे KKR ने अपने अब तक नही टूटे हुए वर्ड रिकॉर्ड को तोड़ा, जी हाँ हम बात कर रहे है KKR के कई सालों के वानखेड़े स्टेडियम पर हारने के सिलसिले की जैसा की आपको बता दे की KKR ने आज तक मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम मे पिछले 12 सालों से एक भी मुकाबला नही जीता था।
RCB Vs GT Prediction | IPL 2024 का 52 वां मुकाबला खेला जायेंगा RCB Vs GT के बिच
अब हम आपको बता दे की IPL में काफी शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम मुंबई इंडियंस (MI) इस साल अपना उतना कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है जिस वजह से यह टीम आईपीएल पॉइंट्स टेबल पर 6 अंक के साथ 9 वें स्थान पर है, और यह अब तक अपने आईपीएल 2024 के कुल 11 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमे से केवल 3 ही मैच में MI जीत हासिल कर पाई।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) सिर्फ KKR बनाम MI का यह मैच ही नहीं जीता बल्कि अपने बरसो से चले आ रहे वानखेड़े स्टेडियम पर हार के सिलसिले को भी तोडा, इस मैच में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए MI को 19.5 ओवर में अपने 10 विकेट गवां कर 169 रनों का लक्ष दिया था जिसके मुकाबले में MI ने भी पहले शानदार प्रदर्ष किया और उसके बाद 15 वें ओवर के KKR के बोलर मिचेल स्टार्क अचानक से मानो MI को ब्रेक लगा दिया।
जिस वजह से दूसरी इवनिंग में MI बल्लेबाजी करते हुए केवल 18.5 ओवर में ही सिमट गई और केवल 145 रनों तक ही पोच पाई, जिस कारन से मुंबई इंडियंस (MI) 24 रन से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हार गई।
LSG Vs MI Head To Head | आज होंगा IPL 2024 का महामुकाबला लखनऊ और मुंबई के बिच
KKR Vs MI Head To Head
यदि हम बात करे अब तक खेले गए KKR बनाम MI के बिच में हेड टू हेड मुकाबलों की तो इसमें इन दोनों ही टीमो का अब तक कुल 33 बार आमना सामना हो चुका है जिसमे से मुंबई इंडियंस (MI) का पलड़ा काफी ज्यादा भारी रहा है, क्युकी MI ने इन 33 मुकाबलों में से 23 बार KKR को चलता किया है, और वही KKR केवल 10 ही मुकाबलों में MI को हरा पाई है।
आपके जानकारी के लिए बता दे की इस साल IPL 2024 में KKR बनाम MI के बिच दो मुकाबले खेले जाने वाले थे, जिसमे से पहले मुकाबला खेला जा चुका है और इस मुकाबले में KKR ने बाजी मर दी है, परंती अब KKR Vs MI के बिच शनिवार 11 मई 2024 को को भी मुकाबला खेला जायेंगा जोकि KKR के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में खेला जायेंगा।
LSG Vs MI Head To Head | आज होंगा IPL 2024 का महामुकाबला लखनऊ और मुंबई के बिच
KKR Vs MI Playing 11
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) प्लेइंग 11: फिल सॉल्ट, सुनील नरेन, अगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
मुंबई इंडियंस (MI) प्लेइंग 11: ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नेहल वढ़ेरा, टिम डेविड, नमन, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।
IPL Kaise Dekhe: यहाँ देखो बिलकुल फ्री में TATA IPL 2024 का लाइव टेलिकास्ट
KKR Vs MI Dream11 Prediction
हमें आशा करते है की आपको हमारा यह लेख पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपके साथ KKR बनाम MI इस मुकाबले की थोड़ी बोहोत जानकारी साझा की है. आप इस Article को बेजिझक अपने सोशल मीडिया अकाउंट एवं ग्रुप में शेयर कर सकते हो, और ऐसे न्यूज़ या अपडेट जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप तथा सोशल मीडिया ग्रुप को जॉइन कर सकते हो।
ये भी पढ़ें-
SRH Vs RR Head To Head | जाने अब तक किसका पलड़ा रहा भारी, और IPL 2024 के 50 वें मुकाबले में कौन मारेंग बाजी
Pushpa 2 Release Date : आ गई पुष्पा 2 की रिलीज डेट
LSG Vs MI Head To Head | आज होंगा IPL 2024 का महामुकाबला लखनऊ और मुंबई के बिच