Kalki 2898 AD Trailer | आखिर कब रिलीज होंगा प्रभास की इस फिल्म का ट्रेलर, और क्या इस इस फिल्म की ऑफिसियल न्यूज़

बॉस Kalki 2898 AD को इंडिया की सबसे महंगी फिल्म क्यूँ बोला जा रहा है इसका जवाब आपको Kalki 2898 AD Trailer को देख कर पता चल जायेंगा, तो चलिए हम आपको इसके टीजर और ट्रेलर का रिव्यु देते है।

Kalki 2898 AD Trailer

Kalki 2898 AD Trailer :- क्युकी फिल्म फिल्म के हीरो हिरोइन तो छोडो यह लोग एक कार को इंट्रोड्यूस करने के लिए 4-5 घंटे का एक बड़ा सा मेगा इवेंट ओर्गनाइज़ कर रहे है, ऑल मोस्ट 7 करोड़ का खर्चा हुआ है बुज्जी पे, बट 7 करोड़ लगा के जो चीज फिल्म को डे वन में ह 70 करोड़ की ओपनिंग करा दे इसको बोलते है मास्टरपीस प्लानिंग।

पहले वो अमिताभ बच्चन साहब का अश्वस्थामा अवतार का VFX वाला शॉट. उसने सिंगल हैंडेडली Kalki 2898 AD का मायनस हजार वाला हाईप सीधा प्लस हरज में पोहचा दिया. सिर्फ कुछ सेकंड में, और अब बुज्जी का 50 सेकंड का टीजर शायद भारतीय सिनेमा के अगले 50 साल तक बनाने वाले फिल्मो का इन्स्पेरिशन बन गया है।

Also Like :- Panchayat Season 3 Trailer | जानिए कैसा है पंचायत सीजन 3 का यह ट्रेलर

Kalki के इस Kalki 2898 AD Trailer में पॉवर फुल बैकग्राउंड म्यूजिक, अनएक्सपेस्टटेड Qulity विजुअल इफ़ेक्ट रोबो कैरेक्टर का स्क्रीन प्रेजेंट और दीमाग को हिला देने वाला डिफरेंट कांसेप्ट बुज्जी विन्नेर है सर. लास्ट टाइम हमें नहीं याद की जब सिर्फ एक कार को रिवेल करने के लिए किसी ने भी उसका एक स्पेशल टीजर रिलीज किया था, बट बुज्जी Kalki का कार नहीं सबसे बड़ा स्टार बन चुकी है।

क्लीअर एंड आउट आउट इस तरह के सयद ही विजुअल किसी भी दुसरे इंडियन फिल्म में आप लोगो ने देखे होंगे, ऑनेस्टली Kalki से इस लेवल का आउट पुट कोई भी एक्स्पेक्ट नहीं कर रहा था, हर कोई वेट करता ही रहगया की जब टीजरमें गलती ढूंढने का मौका मिलेंगा, वह मोवमेंट आयेंगा जब VFX खराब हो जायेंगा, बट बुज्जी का टीजर स्मूथ एंड क्लियर है, एकदम बिना कोई भी स्पीड ब्रेकर के, फॉर्म 1 तो 100 VFX Qulity में कोई भी ब्रेक नहीं लगेंगा।

Also Read :- Aavesham Movie OTT | साल 2024 की 3 इन वन मूवी

Kalki 2898 AD Bujji Teaser Review

Kalki 2898 AD Bujji Teaser को देखने के बाद यकीं ही नहीं होता है की हम लोग भी हॉलीवुड वालो को काम्पिर्ट कर रहे है इस बार, Comic Corn में जाकर इस फिल्म को रिवेल करना ओवर कांफिडेंस नहीं वार्निंग चेतावनी थी अंग्रेजो के लिए, फॉर्म आदिपुरुष वाला प्रभास तो Kalki 2898 AD वाला भैरवा ये इंडियन फिल्मो में आज तक की सबसे बड़ी कमबैक स्टोरी बनने वाली है, फिंगर क्रॉस।

आदिपुरुष में एक तरफ फिल्म में VFX का V तक नहीं था तो दूसरा ऐसा Kalki 2898 AD सिनेमा जिसको देख कर लोग फयूचेर में सीखेंगे, टॉप Qulity वाले स्पेशल VFX इफ़ेक्ट कैसे बनाये जाते है. लास्ट इतने ज्यादा एफ्फेर्ट किसी फिल्म के स्पेशल इफ़ेक्ट में हमें शाहरुक खान की फिल्म Ra.One रावन में नजर आये थे. जिसमे उसके मेकर्स ने कुछ अलग बनाने का प्रयास किया था।

Blink Movie 2024 | जानिए कैसी है यह साल 2024 की टाइम ट्रेवल वाली फिल्म, क्या है इसकी स्टोरी

सैडली जानते हो जिस ऑडियंस ने रावन को फ़ैल कर दिया था, वह फिर एक बार Kalki 2898 AD को उसी चश्मे से जज कर रही है, Kalki 2898 AD एक अलग ही केटेगरी की फिल्म बनती जा रही है, जिसके लिए इंडियन ऑडियंस नोट रेड्डी है सर, कुछ लोगो ने अभी से इसको फ्लॉप डिक्लेयर कर दिया है. कार के कांसेप्ट  को छोड़कर यह लोग फोकास कर रहे है उसके शेप पे, जिसको देखते हुए JCB वाले मिम्स भी काफी वायरल होंगे इस बात का हमें अंदाजा है।

Kalki 2898 AD

3 लेटर्स का छोटा सा शब्द WOW इसको बोलने ये मेहनत की जा रही है इस Kalki 2898 AD को जबदस्ती ट्रोल करने में, द्युन की कॉपी यह सबसे ज्यादा आर्ग्युमेंट है, सोचो वैसा रिस्पोंस अगर हॉलीवुड की ऑडियंस का होता ना तो हमें कभी ट्रांस्फोर्म्स या आयरन मैन जैसी फिल्म देखने को ही नहीं मिलती. किसी फिल्म को अच्छा या बुरा बोलना अलग बात है लेकिन आप एक्सपेरिमेंट करने के लिए उसका मजाक उदा रहे हो, तो आप एक अच्छा सिनेमा डिजर्व ही नहीं करते हो सॉरी।

Animal Movie Review Hindi | जाने कैसे है यह साल 2023 की सबसे मोस्ट अवेटेड वैलेंस वाली फिल्म

देखो फयूचेर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड मूवी हॉलीवुड में तो हर दिन बनती है, लेकिन पास्ट हिस्ट्री मैकोजोय को फयूचेर से कनेक्ट करना इसके लिए चाहिए असली दीमाग, Kalki 2898 AD का विजन बहोत ही सॉलिड है बॉस, में जाकर देवी देवताओ की हिस्ट्री से कहानी को उठाना है, और सुपर हीरो स्टाइल में कन्वर्ट कर देना है. प्रभास की ड्यूटी बहुत हेवी है इस बार क्युकी वह एकलौते अकेले ही लिंक होने वाले है।

Kalki 2898 AD में प्रभास की हेवी ड्यूटी इसके लिए होंगी, क्युकी उन्हें अकेले ही पास्ट और फयूचेर के बिच में ऑडियंस को गाइड करने पड़ेंगा पुरे रास्ते में, अभी तो बस अश्वस्थामा को रिवेल किया तो पूरा सोशल मीडिया हिल गया, बाकी तो और भी कई सारे अन्य कैरेक्टर है इस फिल्म में जो सिनेमा को एक नेक्स्ट लेवल पर ही पोहचा देंगी।

Kalki 2898 AD Prabhas Poster

अब यहाँ पर हम सॉरी बोलना चाहेंगे के प्रभास के कट्टर वाले फंस को, मुझे पता है फिल्म के कलेक्शन का रीजन अपने डायनोसोर का फायर ही होंगा, लेकिन Kalki 2898 AD जिस तरह हर नए विडियो टीजर और पोस्ट के साथ अपना फैन बना रही है ना, उसका पूरा का पूरा क्रेडिट इस फिल्म के डायरेक्टर नगश्विन को देना चाहिए।

KGF 3 Movie Release Date | जानिये कब रिलीज होंगी यश की ‘केजीएफ 3’ मूवी

स्टेप बाय स्टेप ऑडियंस को रेड्डी कर रहे है Kalki 2898 AD इस पुरे फिल्म को टोटल एक्स्पेरियांस करने के लिए, हर एक कैरेक्टर हर एक ऑब्जेक्ट अपने दीमाग में सेट किया जा रहा है, सबसे बढ़िया चैलेंज नगश्विन के लिए यही था की फिल्म को फॅमिली ऑडियंस तक कैसे पोहचना है, और उसका जवाब उन्होंने बुज्जी के विडियो से दिया है।

Kalki 2898 Release Date

आपके जानकारी दे लिए बाता दे की यह Kalki 2898 AD Movie आपको भारतीय सिनेमाघरों में 27 June 2024 को देखने को मिलेंगी. तो कहा थे हम हां देखा आपने कैसे एक ह्यूमन फील देने के लिए बुज्जी को वौइस् ओवर दिया गया है कीर्ति सुरेश की की आवाज में, यही है नगश्विन का एक्सफैक्टर. इसको बोलते है चालक क्रेअतिविटी जो स्मार्ट सिनेमा को इजी और सिंपल बना दे न जो सिलेक्टिव ऑडियंस ही नहीं बल्कि मास ऑडियंस को भी समझ में आ जाये।

बट देखो आप भी जानते हो और हम भी की Kalki 2898 AD Movie अगर गलती से भी पिट जाती है, ना तो हर कोई सीधा ब्लेम डालेंगा बिचारे प्रभास के ऊपर. और अगर यह फिल्म अच्छा परफॉर्म करती है तो उसका सारा क्रेडिट प्रभास से तो छीन नहीं सकते हम लोग बुज्जी के लास्ट शॉट में से बन्दे का ट्रांस्फोर्मेंसन कमाल का लग रहा है।

Credit – Vyjayanthi Network

अब यार हमारे हिसाब से वैसे टीम Kalki 2898 AD Movie को ज्यादा देरी नहीं करनी चाहिए इस फ्लिम के ट्रेलर रिलीज में, जी हां अब तक इस पूरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज ही नहीं हुआ है, अब तक तो सिर्फ इस फिल्म के हमें टीजर ही देखने को मिले है, जिससे इस फिम की हाईप काफी ज्यादा बन चुकी है लोगो के बिच में तो ऐसे में लोहा गरम है तो इन्होने उस पर हतोड़ा मर देना चाहिए।

Conclusion

क्या बोलते हो आफ्टर मुलाकात फिर बुजी प्रभास कुछ नया डिफरेंट बनकर बाहुबली के रिकॉर्ड को ब्रेक करेंगे या फिर ओवर एक्सपेरिमेंट ऑडियंस को इस फिल्म से अलग तो नहीं कर देना, बुज्जी का टीजर आपको पर्सनली कैसा लगा? और आप इसको 10 में से कितने नंबर दोंगे आप हमें इस आर्टिकल पर कमेंट करके बता सकते हो।

हम आशा करते है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपको Kalki 2898 AD Trailer का रिव्यु दिया है, और इसके टीजर की जानकारी भी दी है. आप इस आर्टिकल पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर कर सकते हो, और ऐसेही न्यूज़ और अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन कर सकते हो।

You Also Like :-

KGF 3 Movie Release Date | जानिये कब रिलीज होंगी यश की ‘केजीएफ 3’ मूवी

Animal Movie Review Hindi | जाने कैसे है यह साल 2023 की सबसे मोस्ट अवेटेड वैलेंस वाली फिल्म

Panchayat Season 3 Trailer | जानिए कैसा है पंचायत सीजन 3 का यह ट्रेलर

FAQ

Kalki 2898 ad budget?

Kalki 2898 ad budget is 600 crores INR.

kalki 2898 release date?

The release date of kalki 2898 ad is 27 June 2024.

How many languages release Kalki 2898 AD?

Kalki 2898 AD is release on Hindi & Telugu languages.

Which caste is Kalki?

warrior caste is Kalki.

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply