Kalki 2898 AD Trailer | प्रभास की कल्कि मूवी की रिलीज डेट आखिर कार आ ही गई, जानिए कब इसके न्यूज़ के बारे में

चलो आखिर कार फाइनली Kalki 2898 AD Trailer की रिलीज डेट आ ही गई, जिहा प्रभास की अपकमिंग फिल्म कल्कि इसके ट्रेलर की रिलीज डेट जाहिर हो चुकी है।

Kalki 2898 AD Trailer 

Kalki 2898 AD Trailer :- देखो यार बाकी एक्टर्स पीछा कर रहे हैं, बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स का लेकिन एक ऐसा एक्टर जिसकी मूवीज के कलेक्शन आपस में जुड़ गए तो नया बॉक्स ऑफिस बन जाएगा प्रभास द बाहुबली यह टाइटल जब से इनके नाम के पीछे लगा है, हर दूसरी आने वाली फिल्म में लोग इनको उसी पुराने अवतार में देखना चाहते हैं।

Kalki 2898 AD Trailer :- बट फिल्म बाय फिल्म धीरे-धीरे प्रभास का वो कमबैक चांस कम होता जा रहा है, क्योंकि प्रभास खुद को रिपीट करना ही नहीं चाहते हैं. शायद किसी ने नोटिस नहीं किया प्रभास के फिल्म सिलेक्शन को नोटिस किया होता,, तो बाहुबली कबका भूल गए होते और जो क्रेडिट ये एक्चुअली डिजर्व करते हैं वह कबका मिल गया होता।

Kalki 2898 AD Trailer | आखिर कब रिलीज होंगा प्रभास की इस फिल्म का ट्रेलर

Kalki 2898 AD Trailer :- फिल्मों में हीरो बनना इजी होता है और इसको हर कोई कर भी लेता है, लेकिन हर नई फिल्म में खुद को जीरो बना के एक नई कैटेगरी का सिनेमा बनाना रिस्क लेना एक्सपेरिमेंट करना इंडियन सिनेमा में ऐसा भी कुछ बन सकता है. पूरी दुनिया को बताने की कोशिश करना फाइनली अब रिजल्ट का दिन आ गया है, दोस्त इंतजार खत्म क्योंकि ऑलमोस्ट 7 साल बाद एक ऐसी फिल्म आ रही है, जो शायद बाहुबली रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ सकती है।

काफी पीछे चलो प्रूफ के साथ बताते है, Kalki 2898 AD आज सुबह 10:00 बजे इन लोगों ने अगले पांच दिनों को पूरे इंडियन सिनेमा को अपने नाम कर लिया है, जी हां 10 जून 24 इस दिन Kalki 2898 AD की दुनिया के दरवाजे ऑफिशियल पब्लिकली खुल जाएंगे और हाइप इतना ज्यादा कि उससे पहले किसी दूसरी फिल्म का नाम तक नहीं लेगा, क्युकी एक तरफ लोग 400-500 करोड़ लगा के भी जो रिजल्ट अचीव नहीं कर रहे हैं।

Kalki 2898 AD 

अपनी Kalki 2898 AD Movie की क्वालिटी में तो दूसरी तरफ सिर्फ एक पोस्टर उस पूरी फिल्म पे भारी पड़ गया है, फ्यूचरिस्टिक सिनेमा माने भविष्य का सिनेमा इसके साथ आदत हो गई थी हम लोगों को सिर्फ हॉलीवुड का नाम जोड़ने की क्रिस्टोफर नोलन के अलावा कौन कर सकता है, जवाब है नागअश्विन फिलहाल आप फ्यूचरिस्टिक पोस्टर से काम चलाओ 10 जून के बाद देख लेना हमारा इंडियन सिनेमा किसी हॉलीवुड से कम नहीं है।

तो मुद्दे की बात यह है बॉस जितना मुझे पता है Kalki 2898 AD Trailer आज तक इंडिया में बनने वाला सबसे महंगा एक्सपेंसिव ट्रेलर होने वाला है, टिल डेट ऑलमोस्ट 3 मिनट का लंबा सा वीडियो आने वाला है, जिसमें टॉप कैटेगरी वाले एक्टर्स नजर आएंगे कुछ पहले देख चुके हो तो कुछ फर्स्ट टाइम एंट्री मारेंगे बट सबसे बड़ा सरप्राइज होगा इन एक्टर्स का कैरेक्टर में ट्रांसफॉर्मेशन अमिताभ सर का छोटा सा क्लिप पूरा सोशल मीडिया हिल गया था।

तो सोचो जब दीपिका पादुकोन को ऑफिशियल इंट्रोड्यूस किया जाएगा, तब फिल्म का एक्साइटमेंट लेवल कहां तक जाएगा और असली गेम चेंजर फॉर Kalki 2898 ADबनने वाले हैं, कमल हसन सर जिनको अभी तक फिल्म में एकदम छुपा के रखा गया था 10 जून के लिए Kalki 2898 AD के अगेंस्ट असुर कली यह होने वाला है, ट्रेलर का सबसे बड़ा हाईलाइट पॉइंट कमल हसन वर्सेस प्रभास मास वर्सेस क्लास सोच के गुज बर्म्स आ रहे हैं।

Also Read :- Kalki 2898 AD Budget | के साथ ही जानिये इस फिल्म के कुछ सीक्रेट

लेकिन इस ट्रेलर का एक्स फैक्टर कोई एक्टर नहीं बल्कि स्पेशल इफेक्ट्स होने वाले हैं, जिनको कॉमनली हम लोग VFX के नाम से जानते हैं इस क्वालिटी का VFX आज तक किसी भी इंडियन फिल्म में नहीं देखा होगा. जिसको बनाने में पूरे 7 साल लग गए हैं 2017 से काम किया जा रहा है इन पे डायरेक्टर नाग अश्विन
सिफिक्स फिल्म को इंट्रोड्यूस नहीं कर रहे हैं वो एक्चुअली में दरवाजे खोलने वाले हैं।

Kalki 2898 AD Trailer  Release Date

इंडिया के सबसे बड़े सिनेमेट यूनिवर्स के Kalki 2898 AD की यूनिवर्स इसको ऑफिशियल रिवील किया गया था, बुज्जी एंड भैरवा के टाइम और अब इसी यूनिवर्स का नेक्स्ट चैप्टर होगा Kalki 2898 AD का ट्रेलर जैसे निएल की मूवीज में आप टिकट खरीद के थिएटर नहीं किसी दूसरी दुनिया पहुंच जाते हो सेम टू सेम वैसी ही फीलिंग आने वाली है 10 जून को काशी बनारस Kalki 2898 AD में कैसा दिखता होगा।

फ्यूचर में टाइम ट्रेवल करेंगे हम लोग घर बैठे-बैठे थैंक्स टू Kalki की सिनेमैटिक यूनिवर्स और पता है इस सबका पूरा क्रेडिट प्रभास को क्यों जाना चाहिए, क्योंकि एक्चुअली में उनके बिना ये Kalki 2898 AD वाला प्रोजेक्ट सपनों से कभी रियलिटी बन ही नहीं पाता 600-700 करोड़ लगा के किसी फिल्म को प्रेजेंट करना जिसको सिर्फ हिट बनाने के लिए हजार करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करना पड़ेगा।

यह सोचते ही दिमाग में सिर्फ एक एक्टर का चेहरा आता है, जिसकी मूवीज का ओपनिंग डे वन कलेक्शन बाकी एक्टर्स की फिल्मों के लाइफ टाइम बिजनेस से भी डबल होता है. और पता है, इतने कॉन्फिडेंस के साथ हम इसलिए बोल रहे है, कि Kalki 2898 AD ना सिर्फ सुपरहिट बनेगी बल्कि बाहुबली रिकॉर्ड्स को भी हिस्ट्री बना सकती है।

Also Read :- Panchayat 3 Release Date | आ गई पंचायत 3 की रिलीज डेट

क्योंकि नाग अश्विन का विजन इस फिल्म के अंदर इस लेवल का कॉन्फिडेंस आज तक किसी भी डायरेक्टर में फील नहीं किया हमने जिसका सबूत ये अनाउंसमेंट पोस्टर में देखो यहां पे भी एक फनी ह्यूमर वाला एंगल डालना भूला नहीं है, यह बंदा इनको पैसे नहीं कमाना है बल्कि फिल्म बनाने में मजा आ रहा है यही सबसे बड़ा फर्क है।

Kalki 2898 AD Trailer Update

आदि पुरुष वर्सेस कल्की के बीच में एक को सिर्फ पब्लिक के इमोशंस का इस्तेमाल करके पैसा बनाना था, तो दूसरा पब्लिक को मजे दिलाना चाहता है. अच्छा एक बात और है Kalki 2898 AD का जो ट्रेलर आएगा वो कॉमन वन लैंग्वेज वाला नहीं होगा. अलग-अलग डिफरेंट लैंग्वेजेस में डब किया जाएगा उसको क्योंकि ट्रेलर में सिर्फ स्पेशल इफेक्ट्स नहीं डायलॉग्स भी डाले जाएंगे।

Credit – Filmi Indian

जो आपको एक आईडिया देंगे कलयुग का फ्यूचर कितना खतरनाक होने वाला है, और यहीं पर सबसे ज्यादा डर लग रहा है हमें क्योंकि Kalki 2898 AD के हिंदी ट्रेलर में प्रभास की वॉइस शायद उतना इंप्रेस नहीं कर पाएगी नॉर्थ बेल्ट ऑडियंस को हम लोगों का काम था बोलना तो आवाज ऊपर नाग अश्वीन के कानों तक पहुंच गई होगी अब 10 जून का वेट करते हैं।

Conclusion

Kalki 2898 AD के मेकर्स पब्लिक को कितना इंपॉर्टेंस देते हैं, तो फिर क्या उत्सव की तैयारी करो 10 जून 2024 इंडियन सिनेमा हमेशा के लिए बदलने वाला है. प्रभास द बाहुबली से हटकर सिर्फ प्रभास को क्रेडिट मिलने वाला है, बाकी इस आर्टिकल में कुछ पसंद आया हो या फिर कुछ शिकायत करनी हो तो आप हमें कमेंट में या हमारे सोशल मीडिया ग्रुप में बता सकते हो।

हम आशा करते है की आपको हमारा यह अर्टिकल अच्छा लगा होंगा और हम उम्मींद करते है की आप इस आर्टिकल पोस्ट को अपने सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर करोंगे, और ऐसे ही न्यूज़ और डेली अपडेट पाने के लिए आप हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन कर सकते हो

You Also Like :-

Kalki 2898 AD Budget | के साथ ही जानिये इस फिल्म के कुछ सीक्रेट

Aavesham Movie OTT | साल 2024 की 3 इन वन मूवी

Panchayat 3 Release Date | आ गई पंचायत 3 की रिलीज डेट

FAQ

Will Kalki 2898 AD postponed?

 Kalki 2898 AD has been postponed due to Lok Sabha elections.

Who is the main hero of Kalki 2898 AD?

Prabhas is the main hero of Kalki 2898 AD.

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply