Kalki 2898 AD Budget | के साथ ही जानिये इस फिल्म के कुछ सीक्रेट, जिनको सुनकर आप दंग रह जाओंगे

क्या आपको पता है की प्रभास की अपकमिंग फिल्म Kalki 2898 AD Budget कितना है, आपको नहीं पता होंगा तो आइये आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस फिल्म का बजट और इस फिल्म के कुछ सीक्रेट बताते है।

Kalki 2898 AD Budget

तो सबसे पहले हम बात करते है Kalki 2898 AD Budget की, तो इस फिल्म का कुल 600 crores INR का बजट है, जोकि काफी ज्यादा है, परंतु यह फिल्म उतना कलेक्शन भी कर पाएंगी या नहीं इसके बारे में अब हम आपको जानकारी देते है।

9 जून 2024 एक ऐसा फेस्टिवल जब पूरी दुनिया टीवी के सामने बैठी होंगी, IND Vs PAK वह भी T20 वर्ल्ड कप में आमने सामने इससे ज्यादा हाईप किसका होंगा, और सोचो किस्मे इतनी हिम्मत होंगी जो पब्लिक के सामने खड़ा होकर बोले इंडिया पाकिस्तान छोडो हमारी फिल्म का ट्रेलर देखे ना बॉस, Kalki 2898 AD कांफिडेंस या ओवर कांफिडेंस या फिर मास्टर क्लास प्लानिंग, यह तीनो ही ऑप्शन गलत है।

Kalki 2898 AD की पूरी टीम हम सबको ही मिल कर पागल बना रही है, आप जानते हो जिस फिल्म देखने के लिए लोग कई सालो से इन्तेंजार कर रहे है, वह थेयटर से पहले डायरेक्ट टीवी पर रिलीज की जा रही है, अरे मजाक नहीं कर रहे है, एक शोर्ट फिल्म रिलीज होंगी जिसका टाइटल Kalki 2898 AD होंगा, और ये आपको  मेन फिल्म से इंट्रोडक्शन करने का काम करेंगी।

Kalki प्रलुत बाला जा रहा है, इस फिल्म को प्रिलुत मतलब Kalki 2898 AD में जो हमको दिखाया जायेंगा, उसकी सुरुवात कहा से और कैसे हुए उसका जवाब ये शोर्ट फिल्म देने वाली है, आपके जानकारी के लिए बता दे की 27 जून को Kalki 2898 AD मेन फिल्म को रिलीज होंना है, और ये प्रलुत वाली शोर्ट फिल्म उससे 10-15 दिन पहले सीधा आपके घर पोहच जाएँगी नेटफ्लिक्स के जरिये।

Also Read :- Panchayat 3 Release Date | आ गई पंचायत 3 की रिलीज डेट

Kalki 2898 AD Trailer Big Secrets

लेकिन आज का यह आर्टिकल थोडा स्पेशल है, तो सिर्फ अपडेट सुनकर टाइम पास नहीं करेंगे, तो हमें इस Kalki 2898 AD की वक सीक्रेट अंदर की बात पता चली है, जिसको सुनकर आपको समझ आएँगी की हमलोग Kalki 2898 AD के बारे में जो कुछ भी सोच रहे है, यह फिल्म उसके ठीक उल्टा है, हम लोग बेवकूफ बन चुके है।

अगर हम यह बोले की जिस टाइटल के साथ प्रभास को जोड़कर इफ Kalki 2898 AD फिल्म को रिलेट कर रहे है, वह अक्ट्चुली में प्रभास है ही नहीं, Kalki इक्वल टू नो प्रभास मान लोंगे, क्या फरक पड़ता है, क्युकी वाकई में प्रभास Kalki 2898 AD में कल्कि Kalki का रोल नहीं प्ले करने वाले है, लेकिन ये सिर्फ झटका नंबर वन 1 है, याद है एक ऐसा नाम जिसके फिल्म के साथ जुड़ते ही सबको टेंशन होने लगा था, दिशा पटनि इनको फिल्म के लेने का परपस क्या होंगा।

फिर जब इस Kalki 2898 AD फिल्म की और से न्यूज़ आई प्रभास के साथ कोई आइटम सोंग वगेरा सूत हो रहा है, वह भी दुसरे देश में, लोग पूछने लग गए की Kalki के मेकर सीरियस है भी या नहीं, क्या आप यकींन करोंगे की फिल्म के अंदर दिशा पटनी का कैरेक्टर माता वैष्णोदेवी से कनेक्टेड बताया जा रहा है।

Also Read :- Singham Again 2024 Movie

नहीं टेकनिकली यह गलत नहीं है, हिस्ट्री मायथोलोजी उठा कर देखोंगे, तो भगवान् राम ने बोला था माता वैष्णवी को की कलयुग में आपसे मिलने जरुर आउंगा, बट शक की बात यह है की दिशा और माता वैष्णोदेवी यह कॉम्बिनेशन फिट नहीं बैठ रहा है, परंतु इस से भी ज्यादा Kalki 2898 AD इस फिल्म में ज्यादा कोम्पिकेकेटेड है दीपक पादुकोन मैडम का केस. इनके कैरेक्टर का नाम होने वाला है राजकुमारी पद्मा।

रिलिजन धर्म के हिसाब से पद्मा यह एक सननेम है माता लक्ष्मी के नाम का, पपद्मा अपने विष्णु को ढूंड रही है, जिनके कलयुग में अवतार को नाम दिया जायेंगा कल्कि, बट इंट्रेस्टिंगली Kalki 2898 AD इस फिल्म में प्रभास Kalki नहीं होने वाले है, प्रभास के कैरेक्टर का नाम इस फिल्म में भैरवा होंगा, जिनका कनेक्शन भगवान शंकर महादेव के साथ बताया जा रहा है, The Creator & the Destroyer।

Kalki 2898 AD

Kalki 2898 AD का बुज्जी वाला विडियो देखा आपने प्रभास ने एक स्मार्ट क्रिएशन किया है, The creator the scientist the genius भैरवा का रोल इस फिल्म में यही होंगा. लेकिन कलयुग को इस वक्त जरुरत है द प्रोटेक्टर भगवान विष्णु की जिनको धुंडने के लिए प्रोजेक्ट K को सुरु किया जायेंगा, इस फ्रेंचैस के पार्ट वन में. हांजी Kalki यह पहली फिल्म है डायरेक्टर नागाअश्विन के मायथोलोगी यूनिवर्स में।

Kalki इस फिल्म के बाद नागाअश्विन ऐसे ही और 7 – 8 फिल्मे बनाने वाले है, दीपिका और प्रभास का इनका इस फिल्म में कोई लव अंगेल नहीं होंगा, यह दोनों इस Kalki 2898 AD फिल्म में एक टीम के तौर पर काम करने वाले है, एक प्रोजेक्ट K में माने Kalki को ढूंढने के लिए।

Also Read :- Munjya | जानिए कैसा है साल 2024 के हॉरर मूवी का ट्रेलर

एक और बार इस Kalki 2898 AD फिल्म के एंडिंग में हमें सिर्फ यह बताया जायेंगा, की कल्कि ने धरती पर अवतार ले किया है, और भैरवा विथ पद्मा उन तक पोहच जायेंगे, फिर जो इस यूनिवर्स के पार्ट टू इसकी सेकंड मूवी होंगी, उसमें रिविल किया जायेंगा की आखिर में यह Kalki वाला एक्टर है कोन. तो इसके लिए आप लोग तैयार रहना कोई बड़ा एक्टर इसमें उडी मार सकता है, मतलब के नजर आ सकता है।

इस Kalki 2898 AD मूवी में इस पुरे मिशन की सुरुवात सिर्फ एक आदमी की वजह से होंगी, अपने अश्वथामा जो भगवान् श्री कृष्ण के श्राफ से मुक्ति पाने के लिए असुर कलि से लाध जायेंगे. हां कलि कौन है यह हम सब ही जानते है कमल हसन सर. इस फिल्म में थानोस के बाप वाला कैरेक्टर यह प्ले करेंगे, और सच्ची में हॉलीवुड वालो ने भी इतना पॉवर फुल विलन नहीं देखा होंग।

तो इस हफ्ते में काफी कुछ होने वाला है, Kalki 2898 AD की टीम कुछ अनाउंसमेंट करेंगी, शोर्ट फिल्म के बारे में और शायद आज या कल ही हो जाए, उसके बाद इस फिल्म का फर्स्ट पहला गाना रिलीज होना है, वह भी शायद इस हफ्ते में कर दिया जाए, कुछ नया ट्राय किया है पता नहीं कितना अप्रेशियेत करेंदी ऑडियंस उसको।

Kalki 2898 AD Trailer 

इन सब के साब Kalki 2898 AD अपना Trailer Ind Vs Pak के मैच के दिन रिलीज करेंगी, जी हां इस फिल्म का ट्रेलर 9 जून 2024 को रिलीज होंगा, और यह लोग इस ट्रेलर को स्टार स्पोर्ट पर रिलीज कर सकते है, पता होंगा ना आपको बहोत दिन पहले से ही डील चल रही है, अब रिस्की बात यह है की लोग क्या वाकई में Ind Vs Pak का मैच छोड़कर क्या वाकई Kalki के ट्रेलर में उतना इंटरेस्ट लेंगे, जितना यह फिल्म वाकई में डिजर्व करती है।

Also Like :- Satyaprem Ki Katha Movie Review In Hindi

लेकिन इसी अंगेल को एक दुसरे अंगेल से भी देख सकते हो सीधा इस Kalki 2898 AD फिल्म का ट्रेलर सीधा लोगो के टीवी पर रिलीज होंगा, तो आपको इसे युटूब पर जाकर ढूंडना नहीं पड़ेंगा, शायद इससे बड़ा कोई दूसरा प्लेटफार्म हो नहीं सकता फिल्म के हाईप को हजारो गुना बढ़ाने के लिए।

https://www.youtube.com/watch?v=CgbXaZ4vvik&t=1s
Credit – Filmi Indian

Kalki Vs इंडिया पाकिस्तान नहीं Kalki विथ इंडिया पाकिस्तान अब बोलो, वैसे हमें तो टेंशन किसी और बात की हो रही है, प्रभास इन तेलेगु फायर है, लेकिन इमानदारी से प्रभास इन हिंदी के लिए अभी भी फ्लावर है, प्लीज प्रभास की हिंदी वोईस के लिए शरद केलकर को लेकर आओ,  जिनको 50% क्रेडिट मिलना चाहिए बाहुबली के कैरेक्टर को नार्थ औदियाँ के बिच हिट करने के लिए।

Conclusion

अब इतना सब सुनने और आपको सुनाने के बाद हमारा केवल एक ही सवाल है, 150 करोड़ ओपनिंग डे फॉर Kalki 2898 AD क्या पोसिबल होंगा या फिर जरुरत से ज्यादा रिवेल करना बैक फायर करेंगे, बाकी यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ पसंद आया हो या हमसे कुछ शिकायत करनी हो तो हम आपको Instagram या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी मिल जायेंगे।

हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, और आप Kalki 2898 AD मूवी को देखने ठेयेटर जाओंगी या नहीं वह कमेंट करके बताना, और इस आर्टिकल को आप अपने सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर कर देना जिससे हमें थोड़ी मदत हो, और ऐसे न्यूज़ और अपडेट पाने के लिए आप हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन कर सकते हो।

You Also Like :-

Blink Movie 2024 | जानिए कैसी है यह साल 2024 की टाइम ट्रेवल वाली फिल्म, क्या है इसकी स्टोरी

Aavesham Movie OTT | साल 2024 की 3 इन वन मूवी

Kalki 2898 AD Trailer | आखिर कब रिलीज होंगा प्रभास की इस फिल्म का ट्रेलर

FAQ

What is the meaning of Kalki 2898 AD?

a reference to Kalki, an avatar of Vishnu in Hindu eschatology according to the Bhagavata Purana, and 3102 BC.

Will Kalki 2898 AD postponed?

 the film’s release has been postponed because of the Lok Sabha polls 2024.

Is Kalki yet to be born?

He will take birth in India.

kalki 2898 ad budget?

kalki 2898 ad budget is 600 crores INR.

kalki 2898 ad release date?

27 June 2024 is the release date of kalki 2898 ad.

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply