IPL full form – जाने IPL के 10 टीमो का फुल फॉर्म इंग्लिश और हिंदी में

दोस्तो अगर आपको भी नही पता है की IPL का Full Form क्या है, तो आज के इस लेख मे मैं आपको IPl Full Form और साथ मे IPL के सभी Team के Full Form के बारे मे बताने वाला हु, और साथ ही मे मैं आपको IPL से संबंधित जानकारी भी दूंगा।

IPL full form

IPL full form

दोस्तो IPL का फुल फॉर्म (Indian Premier League) है, वैसे तो IPL के काफी सारे फुल फॉर्म होते है पर ज्यादातर Indian Premier League यह फुल फॉर्म ज्यादा प्रचलित है, जिसको को लोग पढ़ना ज्यादा पसंद करते है, IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) जोकि BCCI भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा सन् 2008 मे शुरू किया गया, एक T20 क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसमे की भारत के कुछ राज्य की टीम होती है।

IPL Full Form in Hindi

IPL का हिंदी मे फुल फॉर्म (इंडियन प्रीमियर लीग) है। आपके जानकारी के लिए आपको बता दु की IPL सन् 2007 मे ललित मोदीजी जोकि Bharat (BCCI) की सदस्य रह चुकी है। उनके द्वारा स्थापित किया गया है।

IPL Full Form in English ?

वैसे तो मैं ने आपको लेख की सुरुवात मे ही बता दिया था . पर अब यह भी बता देता हूँ. IPL का इंग्लिश मे फुल फॉर्म Indian Premier League है, और यह एक भारतीय T20 खेल है जिसको की विभिन्न राज्य की टीमो के बीच खेला जाता है

You May Also Like :- Dream11 Se Paise Kaise Kamaye

People Also Serches About All IPL Teams Full Form :-

SRH IPL Full Form

दोस्तों Sunrisers Hyderabad जिसको की आप सभी SRH के नाम से जानते हो, और यह टीम की CEO यानि की मालकिन काव्य मारण है. जोकि Sun Tv के Owner मालिक (Kalanithi Maran) की बेटी हैं, और दोस्तों Kalanithi Maran जी ने सन 2018 में SRH टीम को अपनी बेटी को सौप दिया।

DC IPL Full Form

दोस्तों  DC का फुल फॉर्म Delhi Capitals है. और दोस्तों DC के Owner या यु कहे तोह मालिक JSW ग्रुप GMR ग्रुप है, और आपको यह भी जानना जरुरी है की Delhi Capitals को GMR ग्रुप ने 84 मिलियन डॉलर में सन 2008 में ख़रीदा था।

GT in IPL Full Form

Gujarat Titans जिसको की आप सभी लोग GT यह शॉर्टकट नाम से जानते हो. और इस फ्रेनचाइसी की Owner मालिक CVC कैपिटल है, CVC कैपिटल ने इस फ्रेनचाइसी को 5625 करोड़ की सबसे ज्यादा और बड़ी बोली लगाकर ख़रीदा है. दोस्तों सन 2024 में GT फ्रेनचाइसी और टीम के कप्तान शुभामन गील है, जोकि आपको IPL २०२४ में GT फ्रेनचाइसी की और से खेलते दिखाई देंगे।

RR IPL Full Form

Rajasthan Royals = दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दे की Rajasthan Royals यह फ्रेनचाइसी की ब्रांड वैल्यू 7,662 करोड़ रुपये है. Rajasthan Royals यह फ्रेनचाइसी की Ownership Royal Multisport Pvt.Ltd. के पास है, जिसके मालिक मनोज बडले (Manoj Badale) और लचलान मर्डोक (Lachlan Murdoch) हैं।

KKR IPL Full Form

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders), जोकि IPL में  KKR नाम से एक मशहूर फ्रेनचाइसी है. यह टीम और फ्रेनचाइसी IPL इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता का प्रतिनिधित्व करती है. और इस टीम और फ्रेनचाइसी का कोई अकेले मालिक नहीं है. यह टीम और फ्रेनचाइसी के ३ Owners मालिक है, और मुझे ऐसा लगता है की जिनके नाम आप सभी ने सुनेहि होंगे पर फिर भी मै आपकी जानकारी के लिए बता दू की इस शाहरुख खान, अभिनेत्री जूही चावला और उनके पति जय मेहता यह है।

MI IPL Full Form

Mumbai Indians यह IPL की एक सबसे सफल टीम है. दोस्तों यह टीम और फ्रेनचाइसी IPL में सबसे ज्यादा लोगो को पसंद है, और दोस्तों IPl के १६ सीजन में सबसे ज्यादा बार IPL का ख़िताब अपने नाम करने वाली ऐसी पहली  टीम और फ्रेनचाइसी है, जिसने  5 बार IPL का ख़िताब अपने नाम किया है. और दोस्तों इस टीम और फ्रेनचाइसी के Owner या मालिक और कोई नहीं भारत India के सबसे आमिर और सफल बिजनेसमैन मुकेश अंबानीजी है, जोकि Reliance Industries Limited में भी मालिक है।

CSK IPL Full Form

Chennai Super Kings यह टीम भी एकमात्र ऐसे टीम है. जोकि Mumbai Indians के बाद IPL में 5 बार ख़िताब अपने नाम किया है. और आपके डाटा दे की टीम और फ्रेनचाइसी के Owner और मालिक India Cements Limited है, जिसके मालिक का नाम Narayanaswami Srinivasan है।

और यह एक Indian industrialist है. और Chennai Super Kings की टीम और फ्रेनचाइसी को सन 2008 में  India Cements Limited ने खरीदा था. और आपके जानकारी के लिए बता दे की श्रीनिवासन जी जो India Cements Limited के (MD) Managing Director है, ये आईसीसी (ICC) के पूर्व चेयरमैन भी  रह चुके हैं. और इसके अलवा भी वो बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व एमडी भी रह चुके हैं।

LSG IPL Full Form

Lucknow Super Giants (LSG) इस टीम और फ्रेनचाइसी की कुछ ख़ास बात है, जिसको की मैं आपके साथ सजा करूँगा | सबसे पहेले आपको यह बता दे की Lucknow Super Giants (LSG) इस टीम और फ्रेनचाइसी के Owner और मालिक संजीव गोयनका जी है | और आपको यह जानकर हैरानी होंगी की संजीव गोयनका जी ने सन २०२३ में अपने IPL के पुरे क्रिकेट मैच हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को एक विशेष उपहार के रूप में भेट कर दिया।

RCB IPL Full Form

(RCB) इस टीम और फ्रेनचाइसी का फुल फॉर्म Royal Challengers Bangalore है।

और दोस्तों मुझे यह बताते हुए बहुत दुःख होरा है, की टीम और फ्रेनचाइसी ने जब से IPL की सुरुवात हुए है तब से लेकर आज तक कभी भी IPL का ख़िताब नहीं जीता है. पर मुझे ऐसा लगता है, Royal Challengers Bangalore की इस साल यानि सन २०२४ का IPL का ख़िताब अपने नाम जरुर करेंगी।

Credit – Education experience expo

अब आपको बता दे की Royal Challengers Bangalore इस फ्रेनचाइसी के Owner और मालिक यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) हैं. जिन्होंने सन 2008 में ही Royal Challengers Bangalore को IPL में ख़रीदा था. और आपको यह  जानकारी हैरानी होंगी की Royal Challengers Bangalore की Ownership यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) के पहेले विजय माल्या के पास थी।

Que 1. Who is the captain of rcb in ipl 2024 ?

Royal Challengers Bangalore की कप्तानी पिछले कुछ साल से Faf Du Plessis ने संभाली है और ये RCB टीम और फ्रेनचाइसी के करंट कॅप्टन है।

Que 2. IPL2024 RCB team players list ?

Faf du Plessis, Virat Kohli, Rajat Patidar, Glenn Maxwell, Anuj Rawat, Dinesh Karthik, Suyash Prabhudessai, Will Jacks, Mahipal Lomror, Karn Sharma, Manoj Bhandage, Vyshak Vijaykumar, Akash Deep, Mohammad Siraj, Reece Topley, Himanshu Sharma and Rajan Kumar.

Conclusion :-

दोस्तो मै उम्मींद करता हु की आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आई होंगी, और आपके जोभी सवाल है IPL के संदर्भ मे उन सभी सवालों के जवाब आपको यह मिल गए होंगे. और अगर आपका कोई और भी सवाल है, तो आप इस ब्लॉग पोस्ट पर कॉमेंट कर सकते है।

अगर आपको हमारा ब्लॉग पोस्ट और हमने जो लेख (Article) लिखा है आप इसको अपने तमाम दोस्तो, रिस्तेदारो और भाई बहनो के साथ Share कर सकते हो. और आप हमारा YouTube Channel भी Subcribe कर सकते हो।

FAQ : आपके कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब :-

Q What is the full form of ipl ?

दोस्तो IPL का फुल फॉर्म  Indian Premier League है, जिसको आप सभी Shorcut मे IPL कहते हो और उसको IPL के नाम से जाना जाता है।

Q What is the full form of pbks in ipl ?

IPL के एक मशहूर Team जिसका Shortcut नाम PBKS है उसका फुल फॉर्म Punjab Kings है।

Q What is the full form of lsg in ipl ?

दोस्तो IPL मे LSG Team का फुल फॉर्म Lucknow Super Giants जिसको Shorcut मे (LSG) के नाम से जाना जाता है। 

Q IPL की चीयरलीडर्स कितनी कमाई करती हैं?

दोस्तो IPL की चियरलीडर्स 1 Match का 15,000 से लेकर 20,000 तक कमा लेती है. वैसे अगर बात करे पुरे IPL Season की तो लगभग 5 लाख से लेकर 10 लाख तक आसानी से कमा लेती है।

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply