IND Vs PAK Dream11 Team : T20 वर्ल्ड कप 2024, जानिए IND Vs PAK के ड्रीम 11 प्रेडिक्शन क्या हो सकते है

सारी दुनिए वाले जिस टीम का मुकाबला देखने को बेक़रार होते है आखिर कार वह 9 जून 2024 को खेला जायेंगा, और इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है IND Vs PAK Dream11 Team की तो आइये जानते है क्या होनी चाहिए आपकी संभावित ड्रीम11 की टीम….

IND Vs PAK Dream11 Team

तो हम सब जानते ही है की भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला हमेशा से ही क्रिकेट के इतिहास में सबसे रोमांचक और मनोरंजक मैचों में से एक होता है और सभी लोग यह दोनो टीमों का मैच देखने के लिए आतुर होते हैं।

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भी IND Vs PAK इस मुकाबले का इंतजार बेसब्री क्रिकेट प्रेमियों को है। तो चलो, हम इस मुकाबले के लिए ड्रीम11 टीम की बेहतरीन से बेहतरीन भविष्यवाणी करेंगे और जानेंगे की कौन से खिलाड़ी आपके ड्रीम11 टीम में होने चाहिए।

Also Like :- T20 World Cup New Rule | ICC ने निकाले 5 नये नियम

India

IND Vs PAK :- भारतीय टीम हमेशा से ही अपनी मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जानी जाती है। तो इस T20 टीम में जानेमाने और हमारे सबके चहीते विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। और गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी टीम की रीढ़ (लीड )माने जाते हैं।

Pakistan

IND Vs PAK :- और अब हम बात करे पाकिस्तान टीम की तो वह टीम अपनी तेज गेंदबाजी और तेज बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। तो इस टीम में बाबर आज़म, मोहम्मद रिजवान और फखर जमान जैसे बहतरिन खिलाड़ी इस टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं। वहीं शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ी गेंदबाजी में मुख्य भूमिका निभाएंगे।

Dream11 Prediction

IND Vs PAK :- वैसे इस T20 world cup में बहुत खिलाड़ी मौजूद होंगे और खेलेंगे। फिर भी हम उन खिलाड़ियों की बात करेंगे जिसका परफॉर्मेंस सबसे थोड़ा अलग और तगड़ा है। 👇🏻

Batsman

विराट कोहली (IND) :
विराट कोहली का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा शानदार रहा है। उनकी अनुभव और मैच फिनिशिंग की क्षमता उन्हें ड्रीम11 टीम के लिए अच्छे और बहतरीन विकल्प बनाती है।

Also Like :- SRH Vs RR Pitch Report In Hindi

बाबर आज़म (PAK):
बाबर आज़म पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद और रोमांचित बल्लेबाज हैं। उनकी निरंतरता और तकनीक उन्हें एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाती है।

रोहित शर्मा (IND) :
रोहित शर्मा का टी20 में आक्रमक खेल देखने लायक होता है। वो बेहतरीन खिलाड़ीओ में से एक हैं। उनका शुरुआती बल्लेबाजी में बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता किसी भी टीम के लिए फायदेमंद होती है।

T20 world cup

तो अब हम बात करते है विकेटकीपर की जो की वो सबसे बहतरीन है । 👇🏻

  • मोहम्मद रिजवान (PAK):

रिजवान न केवल एक अच्छे बल्लेबाज हैं बल्कि एक कुशल विकेटकीपर भी हैं। उनके टी20 फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल करना जरूरी है।

अब हम कुछ ऑलराउंडर की बात करते है जो की सब में माहीर है।। 👇🏻

T20 All Rounder Ranking

हार्दिक पंड्या (IND):
हार्दिक पंड्या की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में वो माहिर खिलाड़ी है। उनका आक्रामक बल्लेबाजी शैली और तेज गेंदबाजी उन्हें ड्रीम11 टीम के लिए महत्वपूर्ण बनाती देती है।

शादाब खान (PAK) :
शादाब खान एक बेहतरीन लेग स्पिनर होने के साथ-साथ एक अच्छे फिनिशर भी हैं। उनके गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में योगदान की संभावना है।

अब हम गेंदबाजी में देखे तो जसप्रीत बुमराह, शाहीन अफरीदी, चहल , भुवनेश्वर जैसे बेहतरीन से बेहतरीन खिलाड़ी है।

Bowler

जसप्रीत बुमराह (IND) :
बुमराह की यॉर्कर गेंद और डेथ ओवरों में उनकी कुशलता उन्हें किसी भी टी20 टीम के लिए अनिवार्य बनाती है।

शाहीन अफरीदी (PAK) :
शाहीन अफरीदी की तेज गेंदबाजी और शुरुआती विकेट लेने की क्षमता पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण हथियार है।

युजवेंद्र चहल (IND) :
चहल का टी20 में शानदार प्रदर्शन रहा है। उनकी गुगली और लेग स्पिन किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकती है।

हारिस रऊफ (PAK) :
रऊफ की गति और डेथ ओवरों में उनकी सटीकता उन्हें एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाती है।

भुवनेश्वर कुमार (IND) :
भुवनेश्वर कुमार की स्विंग गेंदबाजी और शुरुआती ओवरों में विकेट लेने की क्षमता ड्रीम11 टीम के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट है।

तो इन सबको ध्यान मे रखते हुए संभवित खिलाड़ियों की बात करे तो इनमे।।

IND Vs PAK Dream11 Prediction In Hindi

  1. विराट कोहली (C)
  2. बाबर आज़म (VC)
  3. रोहित शर्मा
  4. मोहम्मद रिजवान (WK)
  5. हार्दिक पंड्या
  6. शादाब खान
  7. जसप्रीत बुमराह
  8. शाहीन अफरीदी
  9. युजवेंद्र चहल
  10. हारिस रऊफ
  11. भुवनेश्वर कुमार

Team IND Vs PAK Dream11 Prediction

IND Vs PAK :- विराट कोहली को कप्तान और बाबर आज़म को उपकप्तान बनाने से आपको अधिकतम पॉइंट्स मिल सकते हैं। दोनों खिलाड़ी अपने-अपने टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं और बड़े मैचों में उनका प्रदर्शन हमेशा बेहतर रहा है।

ऑलराउंडर का महत्व :- हार्दिक पंड्या और शादाब खान जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों को चुनना फायदेमंद हो सकता है क्योंकि वे बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सकते हैं।

गेंदबाजों का चयन :- ऐसे गेंदबाजों को चुनें जो शुरुआती और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हैं, क्योंकि उनके पास विकेट लेने के अधिक मौके और क्षमता होती हैं।

मैच की पिच और मौसम :- मैच की पिच और मौसम की बात करे तो स्थिति को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन करें। यदि पिच स्पिन के लिए अनुकूल है तो अतिरिक्त स्पिनर को टीम में शामिल करें।

IND Vs PAK Pitch Report

IND Vs PAK :- तो T-20 वर्ल्ड कप चल रहा है और T-20 वर्ल्ड कप में ड्रॉप इन पिचस का इस्तेमाल किया जा रहा है अब ये ड्रॉप इन पिचेर होती क्या है, क्योंकि इस पिच के कारण वर्ल्ड कप में फायदा भी होगा. और नुकसान भी होगा तो इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि आखिरकार ये ड्रॉप इन पिचेर बनती कैसे है, यह इस्तेमाल कैसे होती है और इसके फायदे नुकसान क्या है।

दरअसल ड्रॉप इन पिचेर जो है वो मैदान से दूर तैयार की जाती है, और बाद में इन पिचस को लाया जाता है उसके बाद ग्राउंड में इन्हें इंस्टॉल किया जाता है, इसीलिए इन्हें ड्रॉप इन पिचेर कहा जाता है. वर्ल्ड कप के लिए एडिलेड में 10 पिच बनी थी वहां से यह पिचेर सारी ट्रांसपोर्ट के जरिए मियामी पहुंचे अब वर्ल्ड कप में यानी कि यूएसए में यह पिचस लगाई गई है।

IND Vs PAK :- जिसमें छह प्रैक्टिस विकेट्स हैं और चार पिच जो है वो ग्राउंड में लगी है, और यह ग्राउंड कौन सा है नसाऊ क्रिकेट काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम जहां पर आठ मैच वर्ल्ड कप के होने हैं, और भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला भी ड्रॉप एंड पिच पर होने वाला है तो ड्रॉप एंड पिचस एक दूसरे मैदान पर बनती है।

यह पिचस जो है एडिलेड में बनी है वहां से मियामी के रास्ते जो है यूएसए पहुंची है और इस विकेट को लेकर चर्चा बहुत है अभी हाल ही में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका का मुकाबला हुआ, जिसमें देखा कि मामूली से रन बनाए गए और इस विकेट ने जो है काफी परेशान किया अब यह पिचस बनती कैसे है, यह पिचस जो है एक मेटल ट्रे पे बनाई जाती है मेटल ट्रे होती है।

Also Like :- RR Vs KKR Prediction | जानिये कौन जीतेंग IPL 2024 आखिरी मैच

जिस पे घास और मिट्टी बिछाई जाती है उसके बाद काफी महीनों तक इसे सेट किया जाता है और ड्रॉप एन पिच का एक एक फायदा यह होता है कि ये पिचस जो है. ये टूटती नहीं है जैसे बाकी तमाम पिचस हमें टूटती हुई नजर आती है अब वर्ल्ड कप के आठ मैचेस जो हैं वो ड्रॉप एंड पिचेर पर होने वाले हैं, और इंडिया वर्सेस पाकिस्तान भी होगा लेकिन इसका नुकसान कितना होने वाला है।

IND Vs PAK :- वो जरा समझिए ड्रॉप एंड पिच जो है इसका फायदा तो ज्यादा दिख नहीं रहा क्योंकि वर्ल्ड कप में इन पिचेर पे अभी तक जितने भी मुकाबले हुए हैं, वो अनइवन बाउंस के चलते खराब दिखे इन पिचेर पर जो है सेट होने में कम से कम 12 महीने लगते हैं जब ये ग्राउंड में लाई जाती है पिचेर तो इनको जब रखा जाता है तो लगभग 12 महीनों का वक्त होता है जब तक ये पिच सेट होती है।

IND Vs PAK :- लेकिन वर्ल्ड कप में सिर्फ पांच महीनों के अंदर ही इन पिचेर पर मैचेस शुरू करवा दिए और नतीजा ये कि वार्म अप मैच जब इंडिया बांग्लादेश का हुआ तो पिच काफी स्लो थी, अनइवन बाउंस था और हाल फिलहाल का श्रीलंका और साउथ अफ्रीका का मुकाबला भी इन्हीं पिच पे हुआ. जहां पे 77 रन बने और विकेट जो थी स्पिनर्स के ये काफी फायदेमंद साबित हुई थी तो यहां पे ड्रॉप इन पिच का फायदा तो है।

Credit – News24 Sports

क्योंकि वर्ल्ड कप के बाद इन पूरे स्टे को तोड़ दिया जाएगा पिचस को हटा दिया जाएगा, और अगर हम देखें तो एडिलेड सिडनी पर्थ मेलबर्न यहां पर काफी जगह पर ड्रॉप एन पिचस का इस्तेमाल होता है. लेकिन जब इन पिचेर को रखा जाता है तो उस ग्राउंड पर कम से कम एक साल तक मैचेस नहीं होते।

लेकिन यहां पर ड्रॉप इन पिच एक सवाल बन चुका है, क्योंकि ड्रॉप इन पिच से वर्ल्ड कप को काफी नुकसान हो रहा है आपकी क्या राय है वह आप हमें इस आर्टिकल पर कमेंट करके बता सकते हो।

Conclusion

भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला हमेशा से ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खास मौका होता है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी अक्सर बेहतरीन होता है। इस ड्रीम11 टीम भविष्यवाणी के साथ, आप अपने ड्रीम11 टीम को बेहतर बना सकते हैं, और मैच का पूरा आनंद ले सकते हैं। आशा है कि यह टीम आपको अच्छी रैंक दिलाने में मदद करेगी और आप भविष्य मे अच्छे पैसे का पैकेज मिल जाए। यह एक बेहतरीन सुझाव है।

हम आशा करते है की आपको हमात्र यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपको IND Vs PAK Dream11 Team के बारे में जानकारी दी है, और इसके कुछ न्यूज़ और अपडेट के बारे में बताया है, अधिक जानकारी पाने के लिए आप हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन कर सकते हो, और इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर कर सकते हो।

You Also Like :-

Free Me IPL Kaise Dekhe 2024 Main

MI Vs LSG Prediction | IPL 2024 का आखिरी मैच जानिए कौन जितेंगा

RR Vs RCB Prediction | जानिये कौन जितने आज का IPL 2024 का Playoffs का मैच

FAQ

भारत ने कितनी बार T20 वर्ल्ड कप जीता है?

भारत ने 1 बार ही T20 वर्ल्ड कप जीता है.

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का कप्तान कौन होगा?

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के कप्तान रोहित शर्मा जी है.

T20 विश्व कप 2024 कब और कहां होगा?

आईसीसी T20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 1 जून, 2024 से सुरु होंगा.

क्या रोहित शर्मा 2024 में वर्ल्ड कप खेलेंगे?

हां, क्युकी वह खुद ही इस साल T20 वर्ल्ड कप के भारतीय कप्तान है.

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply