तो बात ऐसी है की मैंने एक ऐसा शो देखा है, और मुझे ना यह वेब सीरिज दुनिया की सबसे लंबी सीरिज लगाने लग गई है, जी हां मै बात कर रहा हु Heeramandi Web Series की और इस लेख में हम आपको Heeramandi Reviews देने वाले है।
Heeramandi Reviews
तो चलिए भाइयो हम आपको Netflix पर आये Heeramandi Reviews के बारे में बताते है, संजय लीला भंसाली जिन्होंने आज तक जितने भी फिल्मे हमारे सामने राखी है, उसमे हमेशा एक चीज कॉम्मन होती है ग्रैंडनेस. और यह ग्रैंडनेस Heeramandi फिल्म्स के विजुअल में नहीं जिसमे इसके हर एपिसोड में पता चल रहा था, जिसमे 8 एपिसोड जो की हर 50 मिनिट के आसपास है।
तो यार यह तो पुरे 1 घंटे की है, तो आप यह पकड़ के चलो की यह वेब सिरीज टोटल 8 घंटे की है. और जब मैंने Heeramandi वेब सीरिज के सारे एपिसोड देखो तो, Heeramandi Reviews में मै इतना ही कहना चाहूंगा की इसकी क्या जरुरत थी. इतनी लंबी सीरिज क्यूँ? और आपको बता दे की इस वेब सिरीज में 3 आस्कपेक्ट रखे गए है।
Manjummel Boys Review | जाने कैसी है यह साल 2024 की Malayalam Movie
Heeramandi Web Series Reviews
सबसे पहला प्री इंडिपेंडेड इरा के दौर में जब बटवारा किया वगेरा नहीं हुआ था, तब लाहौर में Heeramandi नाम की एक जगह मशहूर थी, जहा तावायब वह के नवाबो को खुश करने का कम करती थी, अपने हूनर से, अदायाकी से, नाच गाने से और आप तो समझ ही गए होंगे।
तो दूसरा आस्कपेक्ट है Heeramandi Web Series का आजादी, की कैसे तावायब भी चाहती थी आजादी. और तीसरा आस्कपेक्ट है प्यार और मोहोब्बत, तो इन तीनो को ब्लेंड करके संजय लीला भंसाली ने एक ऐसा शो बनाया है, जिसमे आप ग्रैंडनेस तो जरुर महसूस करोंगे।
Also Read :- Krrish 4 Release Date | जानिए कब रिलीज होंगी ऋतिक रोशन की Krrish 4
फिर वह चाहे सेट में हो एक्टर्स में हो, एक्टर्स के कॉस्टटुम में हो, उनकी ज्वेलरी में हो या फिर उनके डायलोग में. यार उनके डायलोग तो एक से बढ़कर एक थे, जैसे की ये रहे उनमे से कुछ मोस्ट पोपुलर डायलोग औरत के असली दुश्मन तो उसके ख्वोब होते है, कमरे से भाग गई किस्मत से कैसे भागोंगी, और एक है हीरामंडी के लडकियों की किस्मत हाथो की लखिरो में नहीं पैरो में होती है वगेरा वगेरा।
Heeramandi: The Diamond Bazaar
लेकिन जब आप Heeramandi Web Series का पहला एक एपिसोड देख कर पूरा कर्लोंगे ना तब आपको अंदर से ऐसा बिलकुल भी महेसुस नहीं होंगा की चलो आगे का एपिसोड भी देख ही लेते है. You Will Be Like अहह आज के लिए बोहोत हो गया, इसको दो तीन दिन बाद भी देखू तो भी चल जायेंगा।
I Mean Too Say आपको Heeramandi Web Series में कही पर भी और किसी भी एपिसोड में वाओ (WOW) वाला फील नहीं आयेंगा, और वह वाला मूमेंट भी आप नहीं देखोंगे, इवेन यहाँ तक की इस फिल्म को या यु कहू की वेब सीरिज को इतना सिंपल और सटल रखा गया है प्लेन, हां देखने में यह सब कुछ अच्छा लग रहा है जैसे की कलर टून, सेट डिजाईन एक्टर की एक्टिंग बुत स्टोरी लाइन बोहोत ही ज्यादा स्ट्रेची सी लगने लगती है, एक पॉइंट पर आकर।
पर यह स्टोरी उनको अच्छी लग सकती है या पसंद आ सकती है जिनको लंबे लंबे ड्रम सीरियल देखना पसंद है, और भाई साहब Heeramandi में आपको जो स्टार्टिंग में स्टोरी लाइन दिखाई जाती है, वह आखिरी एपिसोड में पूरी ही बदल जाती है, जिसको आखरी एपिसोड में वाइज ग्राजुअली चेंज किया गया है।
Heeramandi Story
बट आपको आखिरी में यह महसूस होने लगेंगा की Heeramandi की कहा स्टार्ट हुइ थी स्टोरी भाई और इधर कैसे चली गई. बट अगेन यह इसकी बुराई नहीं है, यह अपनी स्टोरी सामने रखने में थोड़ा टाइम लगा देती है. यह हमारा Heeramandi Reviews में एक मेन मुद्दा है, और पॉइंट है।
LSG Vs DC Playing 11: जाने क्या होंगी इनकी प्लेयिंग इलेवन टीम, और किस टीम का पलड़ा होंगा भारी
क्युकी यह एक प्री इंडिपेंडेड इरा और नवाबो के इरा की सीरिज है तो इसमें आपको कुछ जगह पर उर्दू वर्ड भी सुनने को मिल सकते है, और कुछ वर्ड तो हमारे सर के ऊपर से चले गए. और Heeramandi सीरिज हिंदी में होने के बावजूद मैंने सबटाइटल ओन करके रखे थे. और हाँ एक और बात इसमें गलियाँ वगेरा नहीं है, परंतु अदुल्ट कंटेंट है, और हां डोंट वरी न्यूडीटी वगेरा नहीं है।
अब इस लेख के अंत में Heeramandi Reviews के बारे में हम इतना ही कहेंगे की आपको यह डिसाइड करना है की आपकी यह वेब सिरीज किसके साथ देखनी है, और हम इसे 3.3 Out of 5स्टार की रेटिंग देंगे।
आशा है की आपको यह लेख पसंद आया होंगा जिसमे हमने आपको Heeramandi Reviews के बारे और इस वेब सीरिज के बारे में काफी कुछ बताया है, जिसके चलते आपका जो भी सवाल Heeramandi वेब सीरिज को लेकर रहा होंगा, वह दूर हो गया होंगा, आप इस लेख को अपने सोशल मिडिया ग्रुप मे शेयर कर सकते हो, और ऐसेही न्यूज़ तथा अपडेट के लिए आप हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को भी जॉइन कर सकते हो।
You Also Like :-
The Family Man Season 2 Review | ऐसी वेब सीरिज मैंने आज तक नहीं देखी, एक बार रिव्यु जरुर पढ़ें
Silence 2 | जानिये कब रिलीज होंगी Manoj Bajpayee की Silence 2, जी 5 ओटीटी प्लेटफार्म
Manjummel Boys Review | जाने कैसी है यह साल 2024 की Malayalam Movie
FAQ
Heeramandi Release Date?
1 May 2024 Is Heeramandi Release Date.
Heeramandi Trailer?
Press Here to Watching Heeramandi Trailer.
Heeramandi Budget?
Heeramandi Budget is ₹200 crore.
Heeramandi Star Cast?
Manisha Koirala, Sonakshi Sinha and Aditi Rao Hydari is a Star Cast of Heeramandi.