IPL 2024 के सीजन में गुजरात टाइटंस अब तक कुल तीन मुकाबले खेले है, और हम आज खेले जाने वाले GT Vs PBKS मुकाबले की जानकारी आपको देंगे साथ में अब तक खेले गए GT Vs PBKS Head To Head मुकाबलों में अब तक किसका पलड़ा भरी रह यह भी बतायेंगे।
GT Vs PBKS Head To Head
IPL 2022 की विजयी टीम गुजरात टाइटंस आज अपना चौथा मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ लढ़ने को तैयार है, और इस आर्टिकल में हमने आपको GT Vs PBKS Head To Head की कुछ ऐसी बाते बताई है , जिनको पढ़ कर आपको हैरानी होंगी।
IPL 2024 के 17वें सीजन में GT Vs PBKS का यह सतरावा मुकाबला होंगा, मेरा मतलब है की IPL 2024 का यह सतरावां मैच होंगा. इस मैच को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम जीकी अहमदाबाद में है वह खेला जायेंगा, इस मैच गुजरात टाइटंस ने अपने घरेलु मैदान ग्राउंड पर पंजाब किंग्स को आमत्रित किया है।
पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस इन दोनोही टीमो में अब तक कुल 3 ही मैच खेले गए, जिसमे से गुजरात टाइटंस (GT) ने 2 मुकाबलों में पंजाब को पछाड़ा है, और वही दूसरी और पंजाब इन 3 मुकाबलों में गुजरात को 1 ही बार हरा पाई, जिस वजह से हमें साफ साफ पता चलता है की GT Vs PBKS Head To Head में अब तक GT यानी गुजरात टाइटंस का पलड़ा जरा सा भरी रहा है।
GT Vs PBKS – IPL GT Vs PBKS
हमारे लिए यह बताना मुश्किल होंगा की आज की लढाइ कौन जितेंगा, पर हम आपको यह यक़ीनन बता चाहेंगे की GT Vs PBKS का यह मुकाबला कोई भी जीते हमें इसे देखने में जरुर ही मजा आयेंगा, गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने इससे पहले के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेटों से हराया था, जिस वजह से अब GT की टीम के पास एक अलग ही जोश और उम्मिंग भरा हुआ होंगा, वही पंजाब किंग्स अपने इससे पहले के मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) से 21 रन से हार कर आ रही है।
IPl 2024 में अब तक गुजरात ने तीन मैच खेले है जिस वजह से GT की टीम IPl 2024 के पॉइंट्स टेबल पर 5 स्थान पर विरजमान है, और वही पंजाब किंग्स की हम बात करे तो यह टीम आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल पर सातवे स्थान पर विराजीत है, अब यह दोनों ही टीमें IPL के इस सीजन में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करते हुए हमें नजर आयेंगे।
SRH Vs MI: SRH बनाम MI की मैच में मुंबई इंडियंस की 31 रनों से हार, SRH ने तोडा रनों का रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग के साल 2023 में खेले गए GT Vs PBKS के मैच में शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस के लिए 106 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमे सैम कुरन ने भी इनका कमाल का साथ दिया था, और अब ऐसे में गुजरात टाइटंस (GT) के फैन्स की नज़ारे इन दोनों पर ही रहनी की काफी संभावना है, और इसकी एक वजह यह भी है की GT के कप्तान अब शुभमन गिल बन चुके है।
GT Vs PBKS Playing 11 -GT Vs PBKS Squad
सबसे पहले हम आपको यह बताना चाहेंगी की GT Vs PBKS के इस मुकाबले में यह दोनों ही टीम ऐन मौके पर अपने टीम में कुछ खिलाडियों का बदलाव कर सकती है, इसलिए हम आपको कोई भी गलत न्यूज़ तथा खबर बता कर आपका समय बर्बाद नहीं करना चाहेंगे, जिस वजह से हम आपको GT Vs PBKS की पूरी Squad के बारे में बता रहे है।
गुजरात टाइटंस की पूरी टीम: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, अजमतुल्लाह उमरजई, अभिनव मनोहर, राशिद खान, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, जोशुआ लिटिल, दर्शन नालकंडे , नूर अहमद, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, मोहित शर्मा, जयंत यादव, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, संदीप वारियर, शरथ बीआर गुजरात टाइटंस (GT) अपनी इसी स्क्वाड में से ही किसी 11 खलाड़ीयो अपने प्लेयिंग 11 में खिलाएँगी।
पंजाब किंग्स की पूरी टीम: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हरप्रीत सिंह भाटिया, प्रभसिमरन सिंह, राइली रुसो, जितेश शर्मा, सैम करन, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, शिवम सिंह, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे, क्रिस वोक्स, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, विधाथ कावेरप्पा, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, प्रिंस चौधरी, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, तनय त्यागराजन यह पूरी पंजाब किंग्स (PBKS) की स्क्वाड है।
GT Vs PBKS 2022 – GT Vs PBKS 2023
जैसा की हमने आपको आर्टिकल के सुरु में ही बताया GT Vs PBKS के बिच अब तक सिर्फ तीन ही मुकाबले खेले गए, जिसमे यह दोनों टीमें आमने सामने आई, और इनका सबसे पहला IPL का मैच साल 2022 में 8 अप्रेल को ब्रेबॉर्न स्टेडियम जोकि पश्चिमी भारत के मुंबई में में है वह खेला गया, जिसमे गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेटों से हराया था।
इस मैच के कुछ दिनों बाद ही GT Vs PBKS का अगला मैच 3 मई 2022 को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया, जिसमे इस बार पंजाब किंग ने गुजरात को 8 विकेटों से हराकर अपना बदला लिया. इस मैच में पंजाब के लिए कगिसो रबाडा ने 4 ओवर डालकर मात्र 33 रन दिए जिसमे उनके हाथ 4 विकेट भी लगी।
साल 2023 में GT Vs PBKS के बिच एक ही मुकाबला हुआ, जोकि 13 अप्रेल 2023 को इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम जोकि पंजाब का होम ग्राउंड है वह खेला गया, जिसमे गुजरात टाइटंस (GT) ने फिर एक बार पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेटों से हराया, इस मैच में शुभमन गिल ने गुजरात के लिए 49 गेदों में 67 रनों की शानदार पारी खेली।
हम उम्मींद करते है की आपको समझ में आ गया होंगा GT Vs PBKS के इस मैच में किसका पलड़ा भरी है, और हमने आपको इस आर्टिकल में जितनी भी GT Vs PBKS के बिच खेले जाने वाले मुकाबले की जानकारी दी है यह पसंद आई होंगी, यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आप इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर कर सकते हो, और हमारे सोशल मीडिया ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते हो।
You Also Like :-
आ गया IPL 2024 के सभी मैच का पूरा Schedule, जाने कौन किससे भिड़ेंगा
MI Vs GT – ऐसी हो सकती है गुजरात और मुंबई की प्लेइंग 11, IPL 2024 का पांचवां मुकाबला