IPL 2024 में नए कप्तानी की कप्तानी में फिर एक बार उतरेंगी गुजरात टाइटंस (GT) की टीम, और यह IPL GT Vs DC का महामुकाबला होंगा, यह मुकाबला GT के घरेलु मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
IPL GT Vs DC – GT Vs DC Pitch Report
आईपीएल 2024 का 32वां मुकबला GT Vs DC के बिच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जायेंगा, इस मैच में आपको हार्दिक पांड्या की कप्तनी वाली टीम गुजरात टाइटंस (GT) के नए कप्तान शुभमन गिल के कप्तनी में खेलती हुए नजर आएँगी।
सबसे पहले हम बात करते है अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच रिपोर्ट की, तो यहाँ की पिच पर आपको बल्लेबाजों का दबदबा साफतौर पर देखने को मिलता है, जिसको हम साफ भाषा में कही तो अहमदाबाद की यह पिच आमतौर पर गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं है, और ऐसे में हमारा अनुमान यह है की आपको इस पिच पर हाई-स्कोरिंग रनों का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
IPL Kaise Dekhe: यहाँ देखो बिलकुल फ्री में TATA IPL 2024 का लाइव टेलिकास्ट
GT Vs DC – IPL 2024
दिल्ली कैपिटल्स (DC) इनका IPL 2024 का यह साल उतना कुछ अच्छा नहीं बिता है, और इस साल DC ने आईपीएल में कोई करिश्मा भी नहीं किया और नहीं अच्छा प्रदर्शन किया, इस साल IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपना 7 मैच गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ उन्हीके घर पर खेलेंगी।
सबसे पहले हम बात करते है गुजरात टाइटंस (GT) की तो IPL 2024 का यह साल गुजरात टाइटंस (GT) नही अच्छा साबित हो रहा है और ना ही बुरा, क्युकी गुजरात टाइटंस (GT) अबतक अपने आईपीएल 2024 के 6 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमे उन्होंने 3 मुकाबलों में जीत हासिल की और 3 मुकाबलों में हार, और इसकी कारन से GT की टीम IPL 2024 के पॉइंट्स टेबल पर 6 अंक के साथ 6 वें स्थान पर है।
अब हम बात करते है दिल्ली कैपिटल्स (DC) की, तो जैसा की हमने आपको इस आर्टिकल पोस्ट के स्टार्टिंग में बोला था की दिल्ली कैपिटल्स (DC) का IPL 2024 का ये साल उतना कुछ ख़ास नहीं बिता है, दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम यह भी अबतक अपने IPL 2024 के 6 मुकाबले खेल चुकी है, और इन 6 मैचो मे से इन्होने केवल 2 ही मुकाबलों में जीत हासिल की है, और 4 मुकाबले हार गए, जिस कारन से DC की यह टीम IPL पॉइंट्स पर 2 स्थान पर है, अरे रुको दुसरे स्थान से मेटा मतलब ये है की निचे से 2 स्थान पर है।
GT Vs DC Head To Head
का साल 2023 में भी आमना सामना हुआ था जिसके बारे में हमने आपको निचे में बताया है, IPL के टूर्नामेंट में अब तक GT Vs DC के बिच कुल 3 Head To Head मुकाबले खेले गए है।
जिसमे गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 3 मुकाबलों में से 2 मैचो में हराया, और वही DC की टीम GT को केवल 1 ही बार हरा पाई है, पर आजके मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) अपने नए कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में उतरेंगी, तो आपको क्या लगता है आज का GT Vs DC या मुकाबलों कौन जीतेंग कमेंट करके जरुर बताना।
साल 2023 के आईपीएल के टूर्नामेंट में GT Vs DC के बिच 2 बार आमना सामना हुआ था, जिसमे से एक मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने DC को पछाड़ा और दुसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने GT को धुल चटाई थी, जिसमे GT ने सिर्फ 5 रन से DC से हार गई थी।
RCB Vs SRH Tickets: सिर्फ 1500 रुपये में ख़रीदे RCB Vs SRH मुकाबले की टिकेट, पूरी जानकारी पढ़ें
GT Vs DC Playing 11
गुजरात टाइटंस (GT) संभावित प्लेइंग 11:- साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स (DC) संभावित प्लेइंग 11:- पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद
GT vs DC Dream11 Prediction
हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल भी पसंद आया होंगा, जिसमे हमने अपको IPL GT Vs DC के बिच खेले जाने मैच की न्यूज और अपडेट बताई है, आप इस आर्टिकल पोस्ट को अपने सोशल मीडिया ग्रुप पर भी शेयर कर सकते हो, और ऐसेही न्यू तथा अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप्स को भी जॉइन कर सकते हो।
You Also Like :-
LSG Vs DC Playing 11: जाने क्या होंगी इनकी प्लेयिंग इलेवन टीम, और किस टीम का पलड़ा होंगा भारी