Elon Musk Rahul Gandhi : राहुल गाँधी ने ईवीएम मशीन को लेकर एलोन मस्क को किया 1 ट्विट, जानिए क्या बोले राहुल गाँधी

Elon Musk Rahul Gandhi :- भारत में ईवीएम मचिन को लेकर Rahul Gandhi ने Elon Musk को किया एक ट्वीट नतीजा आप खुद ही पढ़िए, ऐसा क्या बोले राहुल गाँधी उस ट्वीट में आइये बात करते है।

Elon Musk Rahul Gandhi 

Elon Musk Rahul Gandhi :- भारत में ईवीएम एक ब्लैक बॉक्स है किसी को भी उसकी जांच करने की अनुमति नहीं है, हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं व्यक्त की जा रही हैं. जब संस्थानों में जवाब देही की कमी हो जाती है, तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है, और धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है यह कहना है कांग्रेस नेता Rahul Gandhi जी का।

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद Rahul Gandhi ने यह ट्वीट क्यों किया ईवीएम के मुद्दे पर बिजनेसमैन, और टेस्ला के सीईओ Elon Musk का नाम क्यों जोड़ा जाने लगा. और खबरों में एक बार फिर से 48 वोट से चुनाव जीतने वाले शिवसेना नेता रवींद्र वायकर का नाम क्यों सामने आने लगा इन सारे सवालों के जवाब जानेंगइस Article में।

Also Like :- NDA Meeting Today | साल 2024 के इस NDA मीटिंग में पहली बार बैठक में दिखा मोदी

Elon Musk Rahul Gandhi :- दरअसल मुंबई उत्तर पश्चिम की लोकसभा सीट पर आए चुनाव नतीजों को लेकर काफी विवाद हुआ था, इस सीट पर शिवसेना उम्मीदवार रविंद्र वायकर को 48 वोट से जीत मिली थी. जिसके बाद शिवसेना यूबीडी के उम्मीदवार अमोल गजानंद कीर्तिकर की और से वोटिंग सेंटर पर गड़बड़ी की आशंका जताई गई थी।

अब इसी मामले में मुंबई पुलिस ने शिवसेना शिंदे गट के सांसद रवींद्र वायकर के साले मंग पंडलकूदी के खिलाफ क्यों दर्ज हुई है, दरअसल पाबंदी होने के बावजूद 4 जून को चुनावों के नतीजों की घोषणा के समय मंगेश को कथित तौर पर मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए देखा गया था. इसी के आरोप में मंगेश के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है इसी खबर पर Rahul Gandhi ने Twitter पर एक पोस्ट शेयर करते हुए।

Elon Musk 

ईवीएम को ब्लैक बॉक्स बताया है Rahul Gandhi ने Elon Musk के एक ट्वीट को भी रिट्वीट किया, जिसमें Elon Musk ने लिखा था हम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को खत्म कर दे देना चाहिए. इसमें इंसानों या फिर एआई AI द्वारा हैक किए जाने का खतरा है यह खतरा छोटा है, लेकिन फिर भी बहुत ज्यादा है इसी मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी रिएक्शन सामने आया है।

Elon Musk Rahul Gandhi :- उन्होंने लिखा टेक्नोलॉजी समस्याओं को दूर करने के लिए होती है, अगर वही मुश्किलों की वजह बन जाए तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए, आज अब विश्व के कई चुनावों में ईवीएम को लेकर गड़बड़ी की आशंकाएं जाहिर की जा रही हैं. और दुनिया के जानेमाने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स ईवीएम में हेराफेरी के खतरे की ओर खुलेआम लिख रहे हैं।

Also Like :- इस एग्जिट पोल में NDA की तगड़ी हार हो सकती है?

Elon Musk Rahul Gandhi :- तो फिर ईवीएम के इस्तेमाल की जिद्द के पीछे की वजह क्या है, यह बात भाजपाई साफ करें आगामी सभी चुनाव बैलेट पेपर से कराने की अपनी मांग को हम फिर दोहराते हैं, वहीं शिवसेना यूबीडी नेता आदित्य ठाकरे ने लिखा एक गद्दार हमेशा गद्दार ही रहता है. उत्तर पश्चिम मुंबई से माइंड हे गैंग के उम्मीदवार का मामला अब और भी ज्यादा संदिग्ध हो गया है।

Rahul Gandhi Rahul Gandhi News

यह गद्दार उम्मीदवार अब लोकतंत्र के साथ विश्वासघात कर रहा है, चुनाव आयोग ने पूरी तरह से समझौता करते हुए मतगणना केंद्र के सीसीटीवी फुटेज को साझा करने से इंकार कर दिया है, मुझे लगता है यह एक और चंडीगढ़ घटना से बचने की कोशिश कर रहे हैं. हमने हमेशा कहा है कि बीजेपी और माइंड हे गैंग हमारे लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं और हमारे संविधान को बदलना चाहते हैं।

यह हरकत उनके निरंतर प्रयास का एक हिस्सा है इस पोस्ट के बाद आदित्य ठाकरे ने लिखा कि चुनाव आयोग अब पूरी तरह से समझौता कर चुका है, और यही इसकी नई पहचान है आपको बताते चलें कि 4 जून को आए नतीजों में मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट पर दोबारा काउंटिंग होने के बाद रवींद्र वायकर महज 48 वोटों से चुनाव जी जीते थे. उन्होंने उद्धव ठाकरे गुट के अमोल कीर्तिकर को हराया था।

Also Like :- Nitish Kumar News | Lok Sabha 2024, नितीश कुमार की और से आई सबसे बड़ी खबर

Elon Musk Rahul Gandhi :- इस रिजल्ट को लेकर काफी विवाद भी हुआ था, और अब घटना पर नए खुलासे हो रहे हैं आपको 16 मार्च की चुनाव आयोग. की वो प्रेस कॉन्फ्रेंस तो याद होगी जिसमें लोकसभा चुनाव की घोषणा करते, हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बड़े शायराना अंदाज में ईवीएम पर आरोप लगाने वालों को जवाब दिया था।

Rahul Gandhi Twitter

चलते-चलते वो भी सुन लीजिए अधूरी हसरतों का इल्जाम अधूरी हसरतों का इल्जाम हर बार हम पर लगाना ठीक नहीं, ये ईवीएम कह रही है मैं नहीं कह रहा हूं अधूरी हसरतों का इल्जाम हर बार हम पर लगाना ठीक नहीं, वफा खुद से नहीं होती खता ईवीएम की कहते हो।

Credit – The Lallantop

Elon Musk Rahul Gandhi :- और और बाद में गोया जब परिणाम आता है तो उस परे कायम भी नहीं रहते आप ही के पक्ष में रिजल्ट आ जाता है, ये क्या बात है भाई इस खबर पर हमारी नजर बनी हुई है. आगे जो भी अपडेट होगा हम आप तक जरूर पहुंचाएंगे खबर पर जानकारी जुटाई है हमारे साथी रविराज जी ने।

Conclusion

हम उम्मींद करते है की आपको यह आर्टिकल पोस्ट पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपको Elon Musk को जो Rahul Gandhi जी की और से ट्विट किया गया था उसके बारे में जानकारी दी है, यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर कर सकते हो, और ऐसे ही न्यूज़ और अपडेट लगतार पाते रहने के लिए हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को जॉइन करना ना भूले।

You Also Like :-

Lok Sabha Result 2024 | जानिए इलेक्शन में किसका पलड़ा रहा भारी? कौन है UP के टॉप 10 सांसद

Kalki 2898 AD Budget | के साथ ही जानिये इस फिल्म के कुछ सीक्रेट

इस एग्जिट पोल में NDA की तगड़ी हार हो सकती है? और क्या Rahul Gandhi बन सकते है प्रधानमंत्री !

FAQ

What is NDA in Lok Sabha?

0 years of single-party majority regime was very much in evidence at the (NDA).

How many BJP won in 2024?

NDA secures absolute majority with BJP emerging single largest party with 240 seats. 

Who is 2024 PM in India?

according to news to NDA 2024 pm india Narendra Modi Ji.

Who is the head of NDA?

Modi was elected the NDA leader.

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply