IPL 2024 में फी बार आमना सामना होंगा पडोसी राज्यों की टाइम DC Vs LSG का, जिसमे हम आपको इस लेख में DC Vs LSG Playing 11 टीम और साथ में इस मुकाबले की कुछ जानकारी के बारे में बताने वाले है।
DC Vs LSG Playing 11
तो आपको हम से पहले DC Vs LSG Playing 11 टीम के बारे में बताते है, जोकि हम आपको पिछले मुकाबले के अनुसार बताएँगे, जिसमे इन दोना का एक बार पहले भी जो मैच हुआ था उसके हिसाब से।
लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) संभावित प्लेयिंग इलेवन : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, एम सिद्धार्थ। (इम्पैक्ट सब: मोहसिन खान)।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) संभावित प्लेयिंग इलेवन : डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, जे रिचर्डसन, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, रसिख डार/सुमित कुमार। (इम्पैक्ट सब: जेक फ्रेजर मैकगर्क)।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) शायद ही इस DC Vs LSG के मैच में कोई खिलाडी में बदलाव करेंगी, तो हमारे प्रेडिक्शन के अनुसार यह संभावित प्लेयिंग इलेवन टीम आपको DC Vs LSG Playing 11 टीम में नजर आ सकती है।
Also Like :- CSK Vs RR Prediction | IPL 2024 में पहली बार टकराएंगी चेन्नई के साथ राजस्थान
DC Vs LSG
सबसे पहले हम आपको बता दे की DC Vs LSG का यह मुकाबला, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेंगा, क्युकी इससे पहले का DC Vs LSG का मुकाबला श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम जोकि लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) होम ग्राउंड है वह खेला गया था, जिसके बारे में हम आपको आगे में जानकारी देंगे।
तो सबसे पहले हम बात करते है लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की, तो LSG ने अब तक IPL 2024 के 12 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमे इन्होने 6 मैच जीते और 6 मैच हारे, जिसकी वजह से यह टीम आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल पर 7 वें स्थान पर है, जिसमे इन्हें अपने आने वाले यह दोनों मुकाबले जितना आवश्यक होंगा, वरना यह टीम IPL 2024 के प्ले ऑफ की रेस बहार हो सकती है. क्युकी पीछे आ कर RCB 5 स्थान जा चुकी है, तो ऐसे में कही वह Qulify ना कर जाए।
वहीँ दूसरी और हम बात करे दिल्ली कैपिटल्स (DC) की तो इनको भी यह DC Vs LSG का मुकबला जितना जरुरी होंगा, क्युकी इन्होने अब तक IPL 2024 के 13 मुकाबले खेले है, जिसमे से यह उनका 14 वां आईपीएल 2024 का आखरी मुकाबला है, और DC IPL 2024 में पॉइंट्स टेबल पर 6 वें स्थान पर है, जिसमे उनके ऊपर में RCB विराजमान है, तो यदि यह मैच DC जीतती है, तो वह पॉइंट्स टेबल पर 5 वें स्थान पर जा सकती है।
GT Vs CSK Live Score | जानिये क्या था IPL 2024 के इस मुकाबले का लाइव स्कोर
अब भलेही दिल्ली कैपिटल्स (DC) का नेट रन रेट RCB से ज्यादा माइनस में हो पर फिर भी उनके पॉइंट्स ज्यादा होने की वजह से वह 5 वें स्थान पर आ जायेंगे. किन्तु इसके बाद जो RCB अपना IPL 2024 का आखरी मुकाबले खेलेंगी उसमे वह हरनी चाहिए, तब कही DC की प्ले ऑफ में खेलनी के उम्मींद जग सकती है, वरना इस साल भी DC का IPL का ख़िताब जितने का सपना – सपना ही बनकर रह जायेंगा।
DC Vs LSG Llive Score
अब हम आपको DC Vs LSG के बिच खेले गए पिछले IPL 2024 के मुकाबले का Live Score बताते है, जिससे आपको थोडा बोहोत अंदाजा लग जाए, की आज कौन कितने रन बना सकता है और कौन किस पर हावी पद सकता है, जो बाजी मार जाए।
तो सबसे पहले आपको बता दे की DC Vs LSG का IPL 2024 का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के होम ग्राउंड श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जिसमे LSG ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, और उन्होंने अपने 20 ओवर खेले, जिसमे उनकी 7 विकेट दिल्ली कैपिटल्स (DC) के गेंदबाजों ने और उसमे LSG ने DC 167 रन का लक्ष दिया, जिसमे DC के लिए कुलदीप यादव ने 4 ओवर डाले और 20 रन देते हुए 3 विकेट ली, और LSG के लिए इस मैच में 35 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली।
उसके बाद सेकंड इवेनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इस DC Vs LSG के मैच को सिर्फ 18.1 ओवर में ही खत्म कर दिया, जिसमे उनकी 4 विकेट गिरी और उन्होंने 170 रन बना दिए, इस मैच में DC के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 35 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली, जिसमे उनका साथ दिया ऋषभ पंत ने इन्होने भी 24 गेंदों में 41 रन बनाये, और LSG के लिए रवि बिश्नोई ने जबरदस्त गेंदबाजी की जिसमे उन्होंने 4 ओवर डाले, और 25 रन देते हुए, DC के 2 विकेट लिए. और उनके साथ साथ नविन उल हक़ और यश ठाकुर इनको भी DC की 1-1 विकेट हाथ लगी।
GT Vs CSK Live Score | जानिये क्या था IPL 2024 के इस मुकाबले का लाइव स्कोर
जिसके बाद भी लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के इतने अच्छे प्रदर्षन और प्रयास के बावजूद भी यह टीम इस मुकाबले हार गई, और वहीँ दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने DC Vs LSG के इस मैच को केवल 18 वें ओवर के 1 गेंद में खत्म किया, और 6 विकेट से जीत हासिल की।
DC Vs LSG Prediction – DC Vs LSG Match Prediction
हम यः पर आपको DC Vs LSG के इस मैच का हमारा प्रेडिक्शन बता रहे है, जिसमे हमें ऐसा लगता है की इस मैच में अबकी बार लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) बाजी मार सकती है, क्युकी अब तक खेले जा चुके इन दोनों के बिच में जितने भी मैच हुए है उसमे लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) का पलड़ा भारी रहा है, जिसमे उन्होंने ज्यादा टार बाजी मारी है।
DC Vs RR Prediction | राजस्थान आज फिर एक बार IPL 2024 में क्या दिल्ली को हरा पायेंगी
DC Vs LSG Toss
आज के इस DC Vs LSG के मुकाबले में टॉस दिल्ली कैपिटल्स (DC) जित जायेंगी, परंतु इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बाजी मरने के 90% चांस है, जिसमे यह हमारे प्रेडिक्शन के अनुसार सफल हो सकती है।
DC Vs LSG 2022 – 2023
आपके जानकारी ये यह भी बता दे की DC Vs LSG के बिच में साल 2022 के IPL में दो मुकाबले खेले गए थे, जिसमे दोनों ही मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने DC को हराया था, और ये ही नहीं तो DC Vs LSG के बिच में साल 2023 के IPL में भी एक बार आमना सामना हुआ था, जिसमे भी लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने पछाड़ा था, जिसमे उन्होंने DC को इस मैच को 50 रन से हराया था।
DC Vs LSG Head To Head
वही यदि हम बात करे अब तक खेले जा चुके DC Vs LSG Head To Head मुकाबले को, तो इनका अब तक इस साल IPL 2024 के एक मुकाबले को पकड़ कर कुल 4 बार आमना सामना हो चुका, जिमसे से 3 दफा लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने DC को हराया, और वही दूसरी और दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इस साल IPL 2024 में एक बार LSG को धुल चटाई है।
KKR Vs LSG Scorecard | कोलकाता ने लखनऊ को 91 रनों से हराया, जाने किस टीम का हुआ फायदा
DC Vs LSG Dream11 Prection
हम आपको हमारे बड़े भाई अनुराग द्विवेदी जी के DC Vs LSG Dream11 Prection के विडियो का लिंक दे रहे है, और साथ में उस विडियो को इम्बेड भी कर रहे है, जिसको देख कर आप अपनी ड्रीम 11 पर टीम बना सकते हो, और यह कोई ड्रीम11 या किसी भी Fantesy ऐप या प्रोमोशन और स्पोंनसरशिप लेख नहीं है।
Conclution
हमें उम्मींद करते है की हम आपको इस लेख के माध्यम से DC Vs LSG Playing 11 और साथ DC Vs LSG के इस मुकाबले की जानकारी देने में सफल रहे होंगे, यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आता है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया ग्रुप और अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारो को भी शेयर कर सकते हो. और ऐसे ही न्यूज़ एवं अपडेट पाने हेतु हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप और साथ सोशल मीडिया पर हमें जॉइन तथा फॉलो भी कर सकते हो।
You Also Like :-
MI Vs SRH Prediction | जानिए क्या आज मुंबई जीतेंगी IPL 2024 का 55 वां मुकबला
Pushpa 2 Release Date : आ गई पुष्पा 2 की रिलीज डेट
FAQ
DC में सबसे अच्छा खिलाड़ी कौन है?
हमारे अनुसार DC में ऋषभ पंत ही सबसे अच्छे खिलाडी है.
क्रिकेटर में किंग कौन है?
क्रिकेटर में किंग विराट कोहली है.
डीसी कौन सा सुपर हीरो है?
सबसे पहले आपको बता डू की DC में कोई एक सुपर हीरो नहीं है, डीसी के सुपर हीरो सुपरमैन, बैटमैन, वंडर वुमन, ग्रीन लैंटर्न, द फ्लैश और एक्वामैन.
आईपीएल का फुल फॉर्म क्या?
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का फुल फॉर्म है.