Darshan Thoogudeepa News : दर्शन ने किया अपने ही 1 चाहनेवाले फैन का मर्डर, जानिए क्या है पूरी न्यूज़

 हीरो की अपने ही फैन की हत्या, आखिर क्या है Darshan Thoogudeepa News आइये आपको इसके बारे में जानकारी दे देते है, जिसको सुनकर आपको भी 440 वोल्ट का झटका लग सकता है।

Darshan Thoogudeepa News

Darshan Thoogudeepa News :- कनाडा फिल्मों के चैलेंजिंग स्टार Darshan Thoogudeepa को रेणुका स्वामी नाम के एक युवक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, साथ में उनकी नजदीकी महिला मित्र पवित्रा गौरा की भी गिरफ्तारी हुई है, अब तक जो कहानी सामने आई है उसके मुताबिक इस हत्याकांड की वजह पवित्रा गौड़ा और दर्शन के रिश्तों पर उठाए गए सवाल हैं।

Darshan Thoogudeepa News :- यह सवाल रेणुका स्वामी ने उठाए थे जो दर्शन के फैन थे, तकरीबन 34 साल के रेणुका स्वामी का शव पश्चिमी बेंगलुरु के एक नाले में इसी महीने की 9 तारीख को मिला था, इस पुरे हत्या कांड का सीसीटीवी फुटेज आप यूटूब एवं न्यूज़ चैनल पर देखा सकते हो, जिसमे दिख रहा शेड इस हत्याकांड से सीधे तौर पर जुड़ा है।

Also Like :- Breaking News In Hindi Today : जानिए क्या है 18 June 2024 की ब्रेकिंग न्यूज़

कैसे वह हम आपको आगे बताएंगे लेकिन सवाल यह उठता है, कि इतने बड़े फिल्म स्टार दर्शन ने क्यों दवा दुकान में काम करने वाले युवक रेनुका स्वामी की हत्या अपहरण के बाद की, लेकिन उससे पहले हम आपको बता दे की हम आपको जितनी भी जानकारी दे रहे है, यह सब हमें न्यूज़ चैनल और युटुब से मिली है।

Darshan Thoogudeepa News :-  इसी आरोप में Darshan Thoogudeepa और पवित्रा की गिरफ्तारी हुई है बेंगलुरु के पुलिस कमिशनर बी दयानंद के मुताबिक रेणुका स्वामी फिल्म स्टार दर्शन की पत्नी के बारे में सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर रहा था, जिससे दर्शन और उनकी पत्नी आहत थी।

Darshan Thoogudeepa Wife

Darshan Thoogudeepa News :- लेकिन जिस महिला को पुलिस कमिश्नर दर्शन की पत्नी कह रहे हैं, वह दरअसल Darshan Thoogudeepa की महिला मित्र पवित्रा गौड़ा है, उनकी पत्नी नहीं रेणुका स्वामी ने इन दोनों के रिश्तों पर सवाल उठाए थे, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक बार नहीं कई बार वह दर्शन की महिला मित्र पवित्रा से पूछता था, कि उसका दर्शन से क्या रिश्ता है? क्यों वह दर्शन के साथ रहती है?

यह भी पढ़े :- राहुल गाँधी ने ईवीएम मशीन को लेकर एलोन मस्क को किया 1 ट्विट

इस रिश्ते को क्या नाम दिया जाए लेकिन यह सारे सवाल आरोप के मुताबिक अभद्र भाषा में रेणुका स्वामी पूछता था, कहा जा रहा है कि कई बार Darshan Thoogudeepa और पवित्रा गौड़ा ने रेणुका स्वामी को समझाया, लेकिन वह नहीं माना इस महीने के 8 जून को रेणुका स्वामी का अपरण चित्रदुर्गा से किया गया, जो कि बेंगलुरु से तकरीबन 200 किमी दूर है और वहां से रेनुका स्वामी को सीधे बेंगलुरु लाया गया।

Darshan Thoogudeepa News :- इस घटना की सीसीटीवी फुटेज में उस शेट क्लिप है, जानकारी के मुताबिक जहां रेणुका स्वामी के साथ मारपीट की गई रेणुका स्वामी के शरीर पर चोट के निशान हैं, ऐसी धारणा बन रही है कि रेणुका स्वामी के साथ काफी मारपीट की गई, ऐसे में उनकी मौत हो गई जिस महिला मित्र पवित्रा गौरा का नाम सामने आ रहा है वह लंबे समय से Darshan Thoogudeepa के साथ रह रही हैं।

Also Like :- NDA Meeting Today | साल 2024 के इस NDA मीटिंग में पहली बार बैठक में दिखा मोदी

Darshan Thoogudeepa Relationships

Darshan Thoogudeepa News :- पवित्रा ने सोशल मीडिया पर Darshan Thoogudeepa के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं, 2011 में दर्शन को कई रात सलाखों के पीछे बितानी पड़ी थी जब उनकी पत्नी ने आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज करवाया था, यानी हत्या के प्रयास का लेकिन बाद में सुलह होने के बाद दर्शन बच पाए लेकि न इस बार दर्शन पर हत्या का आरोप है।

Darshan Thoogudeepa News :- Darshan Thoogudeepa इतनी आसानी से पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए, जिस शख्स रेणुका स्वामी की हत्या हुई इसकी जिम्मेदारी लेते हुए तीन लोगों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया, यह कहते हुए कि लेन-देन के मामले में दर्शन से मारपीट हुई और ऐसे में रेणुका स्वामी की मौत हो गई। 

Conclusion

Darshan Thoogudeepa News :- लेकिन पुलिस को इस थ्योरी पर भरोसा नहीं हुआ, जब सख्ती से पूछताछ हुई, तो दर्शन का नाम सामने आया और पूछताछ के बाद पुलिस ने दर्शन को गिरफ्तार किया साथ में उनकी गर्लफ्रेंड पवित्रा को भी जो कि अदालत में रोते हुए पहुंचे, अब इसके आगे क्या होता है वह सब जानने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हो।

Credit :- NDTV India

हम आशा करते है की आपको हमारा Breaking News In Hindi Today का यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपको 18 June 2024 की ब्रेकिंग न्यूज़ के बारे में जानकारी दी है, आप ऐसे ही और न्यूज़ और अपडेट पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो, और इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर कर सकते हो।

You Also Like :-

Lok Sabha Result 2024 | जानिए इलेक्शन में किसका पलड़ा रहा भारी? कौन है UP के टॉप 10 सांसद

Kalki 2898 AD Budget | के साथ ही जानिये इस फिल्म के कुछ सीक्रेट

राहुल गाँधी ने ईवीएम मशीन को लेकर एलोन मस्क को किया 1 ट्विट

FAQ

darshan thoogudeepa relationships?

darshan thoogudeepa relationships in Pavithra Gowda.

Who is South Star Darshan wife?

South Star Darshan wife is Vijayalakshmi.

What is the issue with Darshan?

alleged involvement in the murder of Renukaswamy this is the issue with Darshan.

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply