IPL 2024 का 61 वां मुकाबला होंगा CSK Vs RR के बीच मे, तो इस लेख हम जानेंगे CSK Vs RR Prediction के बारे में और साथ ही हैं आपको इस मुकाबले की जानकारी देंगे।
CSK Vs RR Prediction
IPL 2024 मे पहली दफा आमना सामना होंगा CSK Vs RR, और यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को जितना जरूरी होंगा, तो आइये हम आपको इस खेले जाने वाले CSK Vs RR Prediction के बारे मे बताते है। तो सबसे पहले आपको बता दे की CSK के लिए यह मैच किन जरूरी है, तो जैसा की आप सभी जानते होंगे, की CSK अपना पिछला मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) को हार चुकी है।
IPL 2024 में फुल फॉर्म में चलने वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) को अपने घर में आमंत्रण देनी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को (CSK) इस CSK Vs RR के मुकाबले को हमारे प्रेडिक्शन के अनुसार CSK Vs RR Prediction में हार सकती है, अब भलेही इनके बिच अब तक हुए Head To Head मुकाबलों में CSK का पलड़ा भारी हो, परंतु इस साल RR काफी फॉर्म में चल रही है।
Also Like :- GT Vs CSK Live Score | जानिये क्या था IPL 2024 के इस मुकाबले का लाइव स्कोर
CSK Vs RR
तो जैसा की हमने आपको CSK Vs RR Prediction के बारे में बताया है, जोकि आज खेला जायेंगा. और इस मैच को राजस्थान रॉयल्स (RR) जीतेंगी, परंतु हमें ऐसा लगता है की इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जितना चाहिए, क्युकी यदि इस मुकाबले को CSK जीतती है तो वह भी IPL 2024 के लिए कोलिफ्य कर सकते है, तो हम इस बार CSK की और से प्रेय करेंगे।
अब हम ऐसा क्यों चाहते है की यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जीते इसकी एक वजह ये है की शायद ये साल माहि (MS Dhoni) भाई का आखिरी साल है IPL में, तो ऐसे में हम ही तो जितने भी CSK के फैन्स और और माहि भाई के फैन्स है वह सब भी ये ही चाहेंगे. और वैसे भी इस साल CSK की कप्तानी रुतुराज गायकवाड ने संभाली है, तो ऐसे में वह भी ये चाहेंगी की अपनी पहली कप्तनी करते हुए वह इस टीम को फाइनल तक लेकर जाए।
Also Like :- Kingdom of the Planet of the Apes Movie | 2D हिंदी डब वर्जन देखो यह मूवी
वही दूसरी और CSK Vs RR के इस मुकबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को जितना जरुरी होंगा, क्युकी कल खेला गया MI Vs KKR का मुकबले में KKR ने बाजी मारी है, और वह पहली टीम बन गई है प्ले ऑफ में अपनी जगह बनाने वाली, और अब ऐसे में RR को ये मुकाबला जितना ही होंगा, वरना उसके पीछे से आ रही SRH कही इनके पहले Qualifie ना कर जाए।
CSK Vs RR Head To Head
तो अब हम बात करते है अब तक खेले जा चुके CSK Vs RR के बिच Head To Head की, तो आपके जानकारी के लिए बता दे की IPL के इस T20 टूर्नामेंट में इनका 28 बार आमना सामना हो चुका है, जिसमे से 15 दफा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बाजी मारी है, और उसकी दूसरी और राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इन 28 मुकाबलों में से 13 बार CSK को हराया है, तो ऐसे में हमें लगता है की RR आज बाजी मर सकती है।
क्यों हर CSK Vs RR के बिच खेले जा चुके Head To Head मुकाबलों में CSK का पलड़ा भारी है, अप्र्न्तु इस साल को ध्यान में रखते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) ने काफी शानदार प्रदर्शन के चलते काफी लोगो का दिल जीता है, तो इस साल शायद ही CSK राजस्थान रॉयल्स (RR) को हरा पाए, और हां आपके किस टीम का समर्थन करने वाले हो यह इस लेख में कमेंट करके अवश्य बताईयेन्गा।
Ghostbusters: Frozen Empire Reviews | जाने कैसे है ये साल 2024 की हॉलीवुड भूतीया मूवी
CSK Vs RR Playing 11
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) संभावित प्लेइंग 11: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रचिन रविंद्र, मोइन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह।
राजस्थान रॉयल्स (RR) संभावित प्लेइंग11: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
CSK Vs RR Dream11 Prediction
हम आशा करते है की आपको हमारा लिखा हुआ यह आर्टिकल लेख पसंद आया होंगा, और यदि आपको हमारा यह CSK Vs RR Prediction का लेख अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों में या सोशल मीडिया ग्रुप में शयेर कर सकते हो, और ऐसेही न्यूज़ एवं अपडेट के लिए हमारे Telegram एवं WhatsApp ग्रुप को भी जॉइन कर सकते हो, तो रेटिंग है तो बस आजके लिए इतना ही फिर मिलेंगे एक और नए रिव्यु के आर्टिकल लेख में।
You Also Like :-
The Family Man Season 2 Review | ऐसी वेब सीरिज मैंने आज तक नहीं देखी, एक बार रिव्यु जरुर पढ़ें
Manjummel Boys Review | जाने कैसी है यह साल 2024 की Malayalam Movie
FAQ
CSK का बाप कौन सी टीम है?
हमरे अनुसारCSK का कोई भी बाप नहीं है.
CSK की टीम किसकी है?
CSK इंडिया सीमेंट्स के ट्रस्टियों और शेयर धारकों की टीम है.