चेन्नई सुपरकिंग्स जिस IPL टीम को आप CSK के नाम से ज्यादा जानते हो, साल 2023 में आईपीएल की ट्रोफी और ख़िताब अपने नाम कर चुकी यह टीम, अब इस वर्ष साल 2024 में तैयार है IPl की ट्रोफी अपने नाम करने के लिए, इस साल IPL का सीजन 17 है, जल्द ही कुछ दिनों में सुरु होने जा रहा है, और IPL 2024 का पहला मैच CSK VS RCB के बिच 22 मार्च 2024 को M. A. Chidambaram Stadium जोकि चेन्नई में स्थित है, वह पर खेला जायेंगा।
CSK VS RCB
CSK चेन्नई सुपरकिंग्स M. S. DHONI की यह टीम, तैयार है RCB रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ने के लिए, और CSK यह पिछले साल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर IPl 2023 का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है, इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच 22 मार्च को CSK VS RCB के बिच मे खेला जायेंगा, जिसके लिए यह दोनों ही टीमे काफी ज्यादा तैयार कर रहे है।
और अभी से यह टीम के खिलाडियों ने रणनीति पर भी काम करना शुरू कर दिया है। चेन्नई सुपरकिंग्स यानी सीएसके और आरसीबी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यह दोनी IPL 2024 के पहले मुकाबला में आमने-सामने होंगी, आपको क्या लगता है एम. एस. धोनी CSK टीम क्या इस साल इस भी IPL 2024 का ख़िताब जीत सकती है, आप हमें इस आर्टिकल पर कमेंट करके जरुर बताये।
CSK – CSK 2024 News
चेन्नई सुपरकिंग्स CSK यह दूसरी ऐसी टीम है, जिसने IPL के सीजन की ट्रोफी तथा ख़िताब जीता है, और चेन्नई सुपरकिंग्स यह टीम ipl की नंबर एक की टीम है, इस टीम के फैन आपको भारत के हर स्टेट्स राज्य तथा हर कोने में देखने को मिल जायेंगे।
इस साल 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स CSK के टीम में काफी कुछ बदलाव हो चुका है, जिसमे की आपको इस साल कुछ नए खिलाड़ी CSK की और से खेलते हुए नजर आयेंगे। और IPL 2024 का अपना पहला मैच CSK अपने घर पर ही खेलेंगी, जो की M. A. Chidambaram Stadium पर खेला जायेंगा। CSK VS RCB के बिच में. इस साल CSK की और से रुतुराज गायकवाड के साथ रचिन रवींद्र भी आपको ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते है।
हम ऐसा इसलिए बोल रहे CSK के सलामी बल्लेबाज ड्वोन कॉन्वे आईपीएलकी सुरवाती कुछ मैच नहीं खेलेंगे, तो यह होने कि पूरी तरह यह संभावना है की रचिन रवींद्र को अपना डेब्यू करने का मौक़ा मिल जाये। जब से सुरेश रैना का रिटायरमेंट हुआ है तब से CSK की टीम को कोई भी ऐसा भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं मिल पाया की वह 3 नंबर पर आकर टीम की जवाबदारी संभाल ले, और अब हो सकता है की अजिंक्य रहाने आपको IPL 2024 में CSK की Franchise की और से 3 नंबर पर खेलते हुए नजर आये।
You May Also Like :- IPL 2024 को लेकर सबसे बड़ी अपडेट
CSK Match Schedule – CSK IPL Schedule
आपको सबसे पहले यह बता दे की (BCCI) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने IPL के पहले चरण मे खेले जाने वाले 21 मैचों का ही शेड्यूल अपलोड किया है और बताया है, औए BCCI ने ऐसा इसलिए किया गया है, क्युकी लोक सभा के चुनाव जल्द ही आ सकते है, और जब लोक सभा के चुनाव की तारीख आ जाएँगी तब आपको आईपीएल 2024 के दुसरे चरण में खेले जाने वाले मैचों का भी शेड्यूल मिल जायेंगा, अब बस हम आपको आईपीएल 2024 के पहले चराने में खेले जाने वाले CSK Match Schedule या CSK IPL Schedule के बारे में बताने वाले है।
- यह कुछ मैच है जो चेन्नई सुपरकिंग्स CSK अपने पहले चरण में खेलेंगी
- CSK Vs Royal Challengers Bangalore – March 22 – Chennai – 7:30 PM IST
- CSK Vs Gujarat Titans – March 26 – Chennai – 7:30 PM IST
- CSK Vs Delhi Capitals – March 31 – Visakhapatnam – 7:30 PM IST
- CSK Vs Sunrisers Hyderabad – April 5 – Hyderabad – 7:30 PM IST
CSK New Captain – CSK Captain 2024
यह बताना हमें जरुरी नहीं लगता, क्यों की आज के टाइम पर हर किसी को पता है CSK का कॅप्टन कोण है, पर फिर भी हमारा काम है की हम आपको साड़ी जानकारी दे ताकि आपको कोई गलत जानकारी ना मिले, तो सबसे हम आपको बता दे की csk new captain MS Dhoni है, csk captain 2024 में यही रहेंगी, और आपको बतादे की MS Dhoni CSK टीम के कई सालो से कप्तान रह चुके है, साल 2024 में भी यही CSK का मार्गदर्शन करेंगे। और CSK New Captain, MS Dhoni आपको हर साल की तरह ही इस साल भे नंबर 7 सात पर ही खेलते हुए नजर आयेंगे।
CSK Squad 2024
CSK चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम का आप यह इमेज फोटो देखा सकते हो जिसको की CSK के Instagram फैन पेज पर CSK ने अपलोड किया है।
हम आशा करते है की आपको CSK VS RCB और CSK New Captain तथा CSK Captain 2024 का हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा। और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तो, रिश्तेदारों तथा सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हो, और आपको यदि कोई प्रश्न है तो आप हमसे अवश्य पुच सकते हो इस आर्टिकल पर कमेंट करके, और आपको IPL में कोनसी टीम सबसे ज्यादा पसंद है तथा आप किस टीम के फैन हो यह भी हमें कमेंट में बता सकते हो.