आज शाम को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के होम ग्राउंड चेपॉक में खेला जायेंगा CSK Vs PBKS का मैच. और इस लेख हम आपको अब तक खेले गए CSK Vs PBKS Head To Head मुकाबलों की जानकारी देनें वाले है।
CSK Vs PBKS Head To Head
सबसे पहले हम आपको आपको बता दे की CSK Vs PBKS Head To Head में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का पलड़ा भरी रहा, क्युकी CSK Vs PBKS का अब तक कुल 28 बार आमना सामना हो चुका है, और इन 28 मुकाबलों में से CSK ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 15 बार पछाड़ा है, पर आप PBKS की टीम को हलके में मत लिजियेंगा क्युकी इन्होने भी 28 में से 13 बार CSK को सबक सिखाया है।
LSG Vs MI Head To Head | आज होंगा IPL 2024 का महामुकाबला लखनऊ और मुंबई के बिच
CSK Vs PBKS – CSK बनाम PBKS
IPL 2024 का 49 वां मुकाबला CSK Vs PBKS के बिच में चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आज 1 मई 2024 को शाम 07:30 बजे से खेला जायेंगा. और इस साल IPL 2024 में CSK Vs PBKS के बिच दो मुकाबले खेले जाने वाले है जिसमे से यह इनका पहला मुकाबला होंगा, जिसमे आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) इन दोनों को ही यह मुकाबला जितना जरुरी है, और इस मैच में आपको काफी मजा आने वाला है।
सबसे पहले हम आपको बता दे की चेन्नई ने अपने होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) को काफी बुरी तरह हराया था, और यहाँ पर CSK के नए कप्तान रुतुराज गायकवाड ने 98 रनों की शानदार पारी खेली थी. और यहाँ पर CSK का रिकॉर्ड अच्छा है, और CSK अपने पिछले दो मुकाबले जित कर आ रही है, तो इसके सभी खिलाडी फॉर्म में है, जिस वजह से CSK इस साल IPL 2024 के पॉइंट्स टेबल पर 10 अंक के साथ 4 चौथे स्थान पर है।
अब हम बात करते है पंजाब किंग्स (PBKS) तो इनका हाल भी MI और RCB की तरह ही है, इनका इस साल IPL के टूर्नामेंट उतना कुछ खास प्रदर्शन रहा नहीं है, और PBKS अपने खेले गए 5 मुकाबलो में से केवल 1 ही मुकाबला जीते है, और 4 मैच में काफी बुरी तरह हार चुके है, जिस कारन इस साल PBKS IPL 2024 के प्ले ऑफ की रेस से बहार हो सकती है. और आज खेले जाने वाले CSK Vs PBKS के इस मैच में CSK को बोहोत बड़ा फायदा हो सकता है।
SRH Vs CSK | क्या फिर एक बार IPL 2024 में SRH CSK को हरा पायेंगी, जानने के लिए न्यूज़ पढ़े
CSK Vs PBKS Prediction
यदि हम आपको हमारा CSK Vs PBKS के इस मुकाबले का प्रेडिक्शन अनुमान बताये तो इसमें हम 90% चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ जायेंगे और 10% पंजाब किंग्स (PBKS) के तरफ, अब ऐसा क्यू? तो इसकी एक वजह ये है की CSK इस साल आईपीएल में काफी फॉर्म में चल रही है, और अब तक खेले 9 मुकाबलों में से 5 मुकाबलों में जीती है, वही PBKS ने भी 9 ही मुकाबले खेले है जिसमे से केवल 3 ही बार जीते है।
जैसा की हमने आपको इस आर्टिकल की सुरुवात में ही बताया है की पंजाब किंग्स (PBKS) ने पिछले खेले गए 5 मुकाबलों में से केवल 1 ही जीता है तो ऐसे में हमें यह लगता है की आज का यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मार सकती है।
CSK Vs LSG Prediction | क्या फिर एक बार IPL 2024 में लखनऊ हरा पायेंगी चेन्नई को
CSK Vs PBKS Playing 11
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) संभावित प्लेयिंग इलेवन :- अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना।
पंजाब किंग्स (PBKS) संभावित प्लेयिंग इलेवन :- जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), रिले रोसौव, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
CSK Vs PBKS Dream11 Prediction
हमें उम्मींद है की आपको हमारा यह लेख पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपके साथ CSK Vs PBKS Head To Head मुकाबलों की जानकारी और आज के इस मुकाबले की थोड़ी बोहोत जानकारी साझा की है. आप इस Article को बेजिझक अपने सोशल मीडिया अकाउंट एवं ग्रुप में शेयर कर सकते हो, और ऐसे न्यूज़ या अपडेट जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप तथा सोशल मीडिया ग्रुप को जॉइन कर सकते हो।
ये भी पढ़ें-
IPL Kaise Dekhe: यहाँ देखो बिलकुल फ्री में TATA IPL 2024 का लाइव टेलिकास्ट
Pushpa 2 Release Date : आ गई पुष्पा 2 की रिलीज डेट
FAQ
Who has won a CSK vs PBKS?
CSK have won 15 and PBKS 13.
How many times did CSK win the IPL?
CSK win the IPL titles in five times.
Who won more CSK or RCB?
CSK leads with 21 wins, while RCB has triumphed in 10 matches.