इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दूसरी बार मुकाबला होंगा CSK Vs LSG बिच, और इनके बिच खेले गए पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 8 विकेट से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ जीत दर्ज कर चुकी है, और इस आर्टिकल हम आपको CSK Vs LSG Prediction बताने वाले है।
CSK Vs LSG Prediction
IPL 2024 का 39वां मैच CSK Vs LSG बिच खेला जायेंगा, और इस मैच में हमारा यह अनुमान प्रेडिक्शन है की आज भी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ही बाजी मार सकती है चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ, आईये आपको CSK Vs LSG Prediction की पूरी जानकारी देते है।
IPL 2024 के इस सीजन का 39वां मुकाबला CSK Vs LSG के बिच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. और इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास मौका होंगा की वह अपने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से हरने का बदला अपने होम ग्राउंड पर ले. क्युकी CSK ने अब तक अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में IPL 2024 में खेले हुए मुकाबलों में से एक में भी हार नही मानी है, और पूरी मुकाबलों में भारी रन रेट के साथ जीत दर्ज की है।
MI Vs RR Prediction | IPL 2024 38 Match, आज मुंबई इंडियंस मारेंगी बाजी?
CSK Vs LSG
यदि हम बात करे लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तो इनका यह IPL 2024 का साल काफी अच्छा बीतता हुआ हमें नजर आ रहा है. और यदि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को आईपीएल पॉइंट्स टेबल पर टॉप 4 में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें यह मुकबला जीतना जरुरी है, और LSG अपना पिछला मुकाबला जीत कर आ रही है, और इस साल शायद हमें IPL 2024 में LSG भी फाइनल खेलती हुए नजर आ सकती है. और इस साल LSG आईपीएल पॉइंट टेबल पर 5 स्थान पर +0.123 नेट रन रेट और 8 पॉइंट अंक के साथ उपस्थित है।
अब हम बात करते है चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तो इनका भी IPL 2024 का ये साल काफी अच्छा बीतता हुआ हमें नजर आया है, परंतु चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने पिछले 4 मुकाबलों में से 3 मुकाबलों में हार चुकी है और 1 ही मुकाबले में अपनी पकड बना पाई है, और यदि हम बात करे CSK के आईपीएल पॉइंट्स टेबल पर उपलब्धि की तो यह टीम इस साल के IPL पॉइंट्स टेबल पर +0.529 नेट रन रेट और 8 अंक के साथ 4 स्थान पर है. और इनके लिए भी यह मुकबला जीतना आवश्यक होंगा।
DC Vs SRH Head To Head | मुकाबलों में जाने किसका पलड़ा रहा भारी, IPL 2024 Today Match News & Update
CSK Vs LSG Head To Head
यदि हम बात करे अब तक खेले गए CSK Vs LSG के बिच Head To Head मुकबलो की यह इनका मुकबल अब तक आईपीएल के इस T20 टूर्नामेंट में 4 बार मुकबला हुआ है, जिसमे से इस साल के मुकबले को पकड़ कर हम बात करे तो लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 2 मुकबले जीते है, और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपनी एक ही मैच में जीत हासिल कर पाई. और इन चार मुकबालो में से एक मुकबले का रिजल्ट नहीं लग पाया है।
CSK Vs LSG Paying 11
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्लेयिंग इलेवन टीम :- रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मोइन अली/डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) प्लेयिंग इलेवन टीम :- क्विंटन डी कॉक/काइल मेयर्स, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक हुडा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, यश ठाकुर/मयंक यादव।
DC Vs SRH Head To Head | मुकाबलों में जाने किसका पलड़ा रहा भारी, IPL 2024 Today Match News & Update
CSK Vs LSG Dream11 Prediction
आशा है कि आपको हमारा लेख CSK Vs LSG के मैच के बारे में पसंद आया होगा। आईपीएल 2024 के मैच को भी देखना ना भूलें। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर साझा करें। और, हमारे सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़कर ताजा अपडेट्स और जानकारी पाते रहें!
ये भी पढ़ें-
IPL Kaise Dekhe: यहाँ देखो बिलकुल फ्री में TATA IPL 2024 का लाइव टेलिकास्ट
MI Vs CSK Live: यहाँ देखो बिलकुल फ्री में IPL 2024 का MI Vs CSK का मुकाबला
FAQ
How many times has CSK won?
CSK Has Win 5 Times IPL (2010, 2011, 2018, 2021, 2023).
Who got the orange cap in IPL 2024?
Virat Kohali holds the Orange Cap in IPL 2024.
IPL Full Form?
IPL Full Form Is Indian Premier League.