IPl की सबसे सफल चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपना पाचवां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ खेलने को आज तैयार है, और हम आपको CSK Vs KKR Head To Head मुकाबलों की जानकारी तथा आज के इस मैच की क्या अपडेट और न्यूज़ है वो बताएँगे।
CSK Vs KKR Head To Head
IPL 2024 का 17 वा सीजन काफी शानदार जा रहा है, और इस साल IPL में सभी टीमें जी जान लगा कर खेल रही है, IPL 2024 का ख़िताब अपने नाम करने के लिए, और आज का मुकाबला CSK Vs KKR के बिच खेला जायेंगा, पर हम सबसे पहले बात करते है CSK Vs KKR Head To Head मुकाबलों की।
IPL के सभी सीजन में अब तक CSK Vs KKR 29 बार भीड़ चुकी है, जिसमे से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 18 बार हराया है, और वही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) चेन्नई को सिर्फ 10 ही बार हरा पाई है, और आपको इससे अब साफ साफ पता चल गया होंगा की CSK Vs KKR Head To Head मुकाबलों में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का पलड़ा भारी रहा है, पर रुकिए दोस्तों इस साल IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का भी बल्ला जोरो से बोल रहा है, और ये भी काफी ज्यादा फॉर्म में चल रही है।
CSK Vs KKR – CSK Vs KKR Live
IPL में जब जब CSK Vs KKR का मुकाबला होता है तब तब भारतीय आईपीएल फैन्स के दिल जोरो से धड़कने लगते है, और आज जब इनका आमना सामना होंगा तब क्या यह दोनों ही अपने अब तक बनाये गए हाई रनों के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे या नहीं यह देखना है।
अब तक IPL में CSK Vs KKR इन दोनों के बिच 29 मुकाबले खेले गए है, जिसमे से चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 235 रनों का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर दिया है, और वही दूसरी और KKR ने CSK को 202 का ही अब तक का हाई स्कोर दिया है, और CSK के सामने बनाया है।
इस साल के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के टॉप के बैट्समैन सुनील नारायण को आउट करना आवश्यक होंगा. वरना नारायण CSK का पूरा ही नारायण-नारायण कर देंगे, क्युकी इस साल IPL 2024 में KKR के लिए नारायण एक अहम् भूमिका निभा रहे है, और फिल सॉल्ट ने भी सुनील नारायण का काफी साथ दिया है।
CSK Vs KKR 2022 – CSK Vs KKR 2023
IPL में CSK Vs KKR साल 2022 में एक ही बार भिड़ी थी, जिसमे से CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुआ साल 2022 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर 26 मार्च 2022 को 20 ओवर में 5 विकेट गवां कर 131 रनों का लक्ष दिया था, जिसमे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)18.3 ओवर में ही केवल 4 विकेट गवां कर 133 रन बनाये, और CSK के खिलाफ 6 विकेटों से जीत हासिल की।
साल 2022 के बाद CSK Vs KKR के बिच IPL 2023 में 2 बार भिडत हुए, यानी की CSK Vs KKR के बिच साल 2023 में 2 मुकाबले खेले गए, जिसमे से पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में 23 अप्रेल 2023 को खेला गया, जिसमे CSK ने KKR को 49 रनों से हराया था।
इस मुकाबले के बाद CSK Vs KKR का साल 2023में दूसरा मुकाबला 14 मई 2023 को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था, जिसमे CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गवां कर 144 रनों का लक्ष KKR को दिया, और KKR ने इस मैच को केवल 18.3 ओवर में ही अपने नाम किया, जिसमे KKR ने 147 रन बना कर 6 विकेट से जीत हासिल की।
CSK Vs KKR Playing 11
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11 :- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, समीर रिजवी, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग 11 :- फिल सॉल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
हमने आपको CSK Vs KKR के बिच आज खेले जाने वाले मुकाबले की प्लेयिंग 11 टीम के बारे में बताया है, पर हो सकता है की हमारा यह अनुमान किसी खिलाडी को लेकर गलत हो जाए, तो हम आपको यदि कहना चाहेंगे की आप एक बार यह मुकाबला सुरु होने से पहले टीवी तथा जिओ सिनेमा OTT प्लेटफार्म पर देख सकते हो।
हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपको CSK Vs KKR Head To Head मुकाबले के रिकॉर्ड के बारे बताया है, और CSK Vs KKR के आज के मुकाबले की जानकारी तथा न्यूज़ और अपडेट भी दी है, और आप इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया ग्रुप पर भी शेयर कर सकते हो जिससे उन्हें भी यह जानकारी मिल जाये, आप ऐसेही जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप्स को जॉइन कर सकते हो।
You Also Like :-
SRH Vs MI: SRH बनाम MI की मैच में मुंबई इंडियंस की 31 रनों से हार, SRH ने तोडा रनों का रिकॉर्ड
MI Vs GT – ऐसी हो सकती है गुजरात और मुंबई की प्लेइंग 11, IPL 2024 का पांचवां मुकाबला
FAQ
What is full form IPL?
The Full Form of IPL is Indian Premier League.
Free Me IPL Kaise Dekhe?
Download JIO CINEMA App and watch IPL 2024 For Free.
GT Full Form?
Full Form Of The GT Is Gujarat Titans.
LSG Full Form?
LSG Team IPL Full Form Is Lucknow Super Giants.