करीना कपूर खान, कीर्ति सनुन और तब्बू की Crew Movie भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, और यह फिल्म अब तक लगभग 60 करोड़ से अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है, और हम आपको Crew Box Office Collection आज के दिन तक कितना हुआ है, उसके बारे में जानकारी देने वाले है।
Crew Box Office Collection
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, कृति सनुन और तब्बू इन्होने क्रू (Crew) मूवी में काफी अच्छा काम किया है, जिसको फैन्स काफी पसंद कर रहे है, और यह तीनो एक्ट्रेस की Crew Box Office Collection में अब तक 63 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है।
अब हमने आपको जो Crew Box Office Collection में 63 करोड़ रुपये बताये है, यह सिर्फ क्रू (Crew) मूवी का भारत के सिनेमा घरो में अब तक कमा चुकी है, और कलेक्शन कर चुकी है, क्रू फिल्म के निर्माता बालाजी मोशन पिक्चर्स ने यह भी बाताया है की क्रू (Crew) मूवी अब तक दुनिया भर में कुल ₹104.08 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है, और यह फिल्म अपना 105 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने को तैयार है।
Crew Movie 2024: मूवी देखने से पहले एक बार रिव्यु पढ़ लो, वरना बाद में रोओंगे
Crew Box Office Collection Day 1 – The Crew Box Office Collection
जैसा की हमने आपको अभी अभी ऊपर में Crew Movie के Box Office Collection के बारे में बताया है. पर हमने आपको क्रू (Crew) मूवी का टोटल कलेक्शन बताया है, अब हम आपको इस फिल्म के एक दिन की कमाई बताते है।
बॉलीवुड स्टार एक्ट्रेस करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन यह तीन मेन लीड रोल हेरोइन की क्रू (Crew) मूवी ने अपने रिलीज के पहले दिन ही 8.75 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया, और यह पूरी जानकारी हमें इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क से मिली है।
The Crew Movie Release Date: जाने कब रिलीज होंगी साल 2024 की सबसे ज्यादा कॉमेडी वाली फिल्म
और जैसा की हमने आपको अपने पिछले क्रू मूवी के आर्टिकल में बताया था की इस फिल्म में आपको महिलाये (Female) लीड रोल नजर आएँगी, और वैसे भी हमें काफी कम फिल्मो में लेडिज का लीड रोल देखने को मिलती है, तो मै यही मानूंगा की इस फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा ही कमाई की है।
Crew Movie – The Crew Movie
निर्माता बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित तीन महिलिये (Female) की लीड रोल वाली क्रू (Crew) मूवी यह कॉमेडी फिल्म है, जोकि भारत में कॉमेडी फिल्म ₹100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है, और इसने अपना 100 करोड़ के कमाई आकडा भी पार कर लिया है।
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के अनुमान और अनुभव के मुताबिक क्रू (Crew) मूवी अपने रिलीज के 9वें दिनों के दौरान ₹ 57.15 करोड़ का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है. और इन तीनो एक्ट्रेस की क्रू फिल्म यह अपने रिलीज के 13वें दिन में करीब 63 करोड़ धंदा बिज़नस कर चुकी है, जोकि इस फ़िल्म के बजट के हिसाब से ठीक ठाक माना जा रहा है।
इन Top 5 Free OTT Apps पर देखें फ्री में वेब सीरीज और फिल्में
The Crew Movie Review In Hindi
क्रू मूवी मैदान और बड़े मियां छोटे मियां के रिलीज के पहले ही अपना सारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है, जिसकी इन्हें उम्मींद भी नहीं थी उससे ज्यादा एक्ट्रेस करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की क्रू (Crew) मूवी कमाई कर ली, यह फिल्म भारत के सिनेमाघरों में 29 मार्च को रिलीज हुए थी, और रिलीज होते ही इस फिल्म ने कॉमेडी इंडस्ट्री में काफी तबाही मचा दी है।
बॉलीवुड स्टार एक्ट्रेस करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की क्रू (Crew) मूवी का हमने आपको इससे पहले भी दो आर्टिकल में रिव्यु दिया है, जिसको जाकर आप पढ़ सकते हो।
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा जिसमे हमने आपको Crew Box Office Collection और Crew Movie से संबंधित जानकारी दी है, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म और अकाउंट पर भी शेयर कर सकते हो, और ऐसे न्यूज़ जानकारी और अपडेट पढने के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप्स को भी जॉइन कर सकते हो
यह भी पढ़े :-
Singham Again: में अजय देवगन संग होंगे सिम्बा और सूर्यवंशी, Singham 3
Nayak 2: क्या सच में 23 साल बाद वापस आ सकता है नायक 2 सीक्वल
Srikanth Trailer Review: 12 वीं फ़ैल से भी ज्यादा वायरल हुआ Srikanth Movie का ट्रेलर 2024 में
FAQ
Which movie has highest collection in 1 day?
Avengers: Endgame is movie has highest collection in 1 day.
What is the collection of RRR?
RRR global gross collection of RRR was Rs 1300 crore.
Which movie has highest first day collection in hindi?
Bollywood Star SRK Movie Jawan has highest first day collection in hindi.