Best Web Series In Hindi – हमें आपके लिए खोज निकले Top 5 Best Web Series Of March 2024, जिनको देखकर आपको भी मजा आ जायेंगा

नया साल 2024 आ चुका है जिसका की अब तो 3 महिना मार्च भी लगभग खतम होने पे आ चुका है और इस कई सारे OTT प्लेटफॉर्म ने Best Web Series In Hindi का खजाना रिलीज कर दिया है। जिनमे आपको रोमांच, थ्रिलर, कॉमेडी और राजनीतिक ड्रामा यह सब देखने को मिलेंगा।

अगर आपको भी वेब सिरिजे देखने का काफी शौक है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर तय कर सकते हो की आपके लिए इन सभी में कोंसी वेब सीरिज बेस्ट रहेंगी, और हमने भी आपको थोडा बोहोत इसके बारे में सलाह दी है। 

Best Web Series In Hindi

वैसे तो आपको कैसे सारे OTT ऐप तथा प्लेटफार्म पर Best Web Series In Hindi देखने को मिल जाते है, परंतु उनमेसे कुछ ही ऐसे वेब सीरिज होते है जिनको वाकई में आपको देखना चाहिए अन्यथा आप अपना समय युही बर्बाद कर र्लोंगे. पर आप का समय बर्बाद ना हो इसलिए हमें और हमारी टीम ने आपके लिए काफी ज्यादा रिसर्च और उन वेब सिरीज के रिव्यु को देखने के बाद हमने आपके लिए वह Top 5 Best Web Series In Hindi खोज के निकले जिसको देखकर आप भी हमें बाद में Thank You बोलोंगे. .हम किन वेब सीरिज की बात कर रहे है, कौन सी हैं यह वेब सीरीज, आइए जानते हैं।

Best Web Series – Best Web Series Hindi

हम आपको आज जितने भी Best Web Series के बारे में बताने वाले है यह सभी इस साल रिलीज हुए Best Web Series Hindi है जिनको की लोग काफी ज्यादा देखना पसंद कर रहे है, और इसके रिव्यु भी अच्छे खासे है, सभी वेब सीरिज के नाम आपको हम निचे में बात रहे है और इनकी कुछ थोड़ी बोहोत जानकारी भी दे रहे है।

यह भी पढ़े :- Amazon Prime Video का सबसे बड़ा ऐलान : ‘मिर्जापुर 3’ की पहली झलक के साथ

Top 5 Best Web Series Of March 2024

Indian Police Force

डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने हाल में अपनी एक वेब सीरिज बनाइ है ‘इंडियन पुलिस फोर्स, इस पूरी वेब सीरिज को दिल्ली पुलिस और उनके पारिवारिक जीवन पर आधारित करते हुए वह कैसे आने वाले मुश्किलों सामना करते है, और दिल्ली पुलिस के जांबाज अफसरों और आतंकियों के बिच कैसे हाथ-पाई होती है वह भी आपको इस वेब सीरिज में दिखाया गया है।

इस वेब सीरिज में आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, विवेक ओबेरॉय, निकितिन धीर और मुकेश ऋषि यह सभी सितारे देखने को मिल जायेंगे. इस वेब सीरिज को आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखा सकते हो।

Poacher

पोचेर यह वेब सीरिज एक सच्ची घटना पर आधारित है, इस वेब सीरिज के टोटल 8 एपिसोड है, यह पूरी वेब सीरिज कुख्यात हथिया तस्क और जंगल की रक्षा करने वाले जिम्‍मेदार वन विभाग के अध‍िकारियों के बिच है, जंगल की रक्षा करने वाले जिम्‍मेदार वन विभाग के अध‍िकारि जंगल के ही आस-पास घूमते रहते है।

यह एक क्राइम-ड्रामा वेब सीरिज है, जिसमे आपको  निमिषा सजयण, रोशन मैथ्यू, दिव्येंदु भट्टाचार्य, कानी कुसुम्रुती, रंजिता मेनन और माला पार्वती यह सभी चहरे नजर आयेंगे. इस वेब सीरिज को अमेज़न प्राइम वीडियो पर अपलोड किया गया है।

Maharani 3

महारानी ३ यह पूरी वेब सीरिज बिहार के राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसके दो सीजन को लोगो ने काफी पसंद किया और अब ‘महाराणी’ वेब सीरिज का धमाकेदार तीसरे सीजन में वापसी कर रही हैं, इस वेब सीरिज में आपको रानी रानी भारती के रोल में हुमा कुरैशी की दमदार अदाकारी देखने को मिलेंगी. और इस वेब सिरीज को (Sony Live) सोनी लाइव पर आप जाकर देखा सकते हो।

परंतु अगर आप इस वेब सिरीज को देखना चाहते हो तो सबसे पहले इस वेब सीरिज के सीजन 1 और सीजन 2 को अवश्य देख लेना वरना आपको यह वेब सीरिज उतनी कुछ समझ में नहीं आएँगी और आप बाद में हमें ही बोलोंगो।

यह भी पढ़े :- शैतान ने ओपनिंग के पहले दिन में ही कमाए 14.75 करोड़ रुपये

रवि किशन की Maamla Legal Hai यह वेब सीरिज एक कोर्ट अदालती कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज है, इस पूरी वेब सीरिज में आपको दिल्ली के पटपड़गंज कोर्ट में जो वकीलों की खट्टी-मीठी दलीले होती है, उनकी मजेदार कहानी मामला लीगल है में दिखाई गई है।

आप इस वेब सीरिज को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हो।

Sunflower 2

‘सनफ्लावर’ इसका दूसरा सीजन भी अब रिजील हो चूका है, इस वेब सीरिज के पहले सीजन Zee5 पर बोहोत ज्यादा तहलका मचाया था, और अब इस वेब सीरिज के दुसरे सीजन में आपका ज्यादा मनोरंजन करने के लिए सिरमौर सुनील ग्रोवर नजर आयेंगे, इसमें आपको सुनील ग्रोवर के साथ ही आदाह शर्मा, रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी, मुकुल चड्डा, शोनाली नागरानी, सोनल झा और आशीष विद्यार्थी यह सभी एक्टर देखने को मिल जायेंगे।

पर आपने अगर इस वेब सीरिज का सीजन 1 नहीं देखा है तो आपको इसका सीजन 2 कुछ भी समझ में नहीं आयेंगा क्योंकी यह वेब सीरिज सीजन 1 में जहा से ख़त्म हुए थी वही से सीजन 2 में शुरु की गई है।

READ MORE :- इन Top 5 Free OTT Apps पर देखें फ्री में वेब सीरीज और फिल्में 

Best Web Series On Hotstar – Hotstar Best Web Series

वैसे तो Hotstar पर आपको कई साड़ी वेब सीरिज देखने को मिल जाएँगी, पर आपको अगर अपना समय बचना है तो हमने आपको Top 10 Best Web Series On Hotstar के बारे में बताया है, अगर आप हॉटस्टार की बेस्ट वेब सीरिज देखना कहते हो, और आप भी वेब सीरिज के बोहोत ही ज्यादा शौक़ीन हो तो हमने आपको यह निचे में कुछ वेब सेरिजो के नाम बताये है आप बेझिक जकार उन्हें देखा सकते हो।

  1. Game of Thrones
  2. Moon Knight
  3. How I Met Your Mother
  4. Prison Break
  5. Aarya
  6. Special Ops
  7. Hostages
  8. Rudra
  9. Masoom
  10. The Great Indian Murder

यह कुछ Best Web Series On Hotstar है जिनको जाकर आप देखा सकते हो, और बाद में आकर हमारी इस पोस्ट पर थैंक यू कमेंट भी कर सकते हो।

हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, जिसमे की हमने आपको Best Web Series In Hindi और Best Web Series On Hotstar के बारे में बताया है, अगर आपको कुछ प्रश्न है या सवाल है तो आप हमें इस अरिक्ले पर कमेंट करके पूछ सकते हो, हम जल्द से जल्द आपको इसका जवाब देने का प्रसास करेंगे. और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद तो आप इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों तथा सोशल में प्लेटफार्म पर भी शेयर कर सकते हो।

READ MORE :- मोस्ट अवेटेड फिल्म Vedaa का 1st Teaser हुआ रिलीज

My name is Pavan Msihra and I am the founder of this website and I am a resident of Maharastra, India. Blogging and YouTube are my passion and I have been working in this field for the last two years.

Leave a commentCancel reply