दोस्तों 2023 बिट चुक है,और अब हम 2024 में प्रवेश कर चुके है. बीते कुछ महीनो में बहोत सारी सीरियल, वेब सीरीज और भी काफी सारे मनोरंजन के विडियो रिलीज हो चुके है. जिसमे की इंडिया की मोस्ट पोपुलर फिल्मों, टीवी शो और वेब सीरीज का डेटाबेस रखने वाली IMDb ने साल 2023 की टॉप 5 मोस्ट पोपुलर वेब सिरीज की लिस्ट अपलोड करदी है, और इस लिस्ट में IMDb ने सभी वेब सिरीज के व्यूज और उनके सेर्चेस के अनुसार उनको रेटिंग दी है तथा उनको नंबर पर रखा है।
Best Web Series Hindi
वैसे तो आपको हिंदी में काफी सारी Best Web Series Hindi में देखने को मिलेंगी, पर आपको बता दे की यह वेब सिरीज में से हमने आपके लिए कुछ ऐसी टॉप 5 या यु कहे तो बेस्ट 5 वेब सिरीज खोज निकली है, जिसको देखने के बाद आपको भो मज्जा आ जायेंगा और आप उन वेब सिरीज को बार बार देखना पसंद करोंगे. और आपको हम जितनी भी वेब सिरीज के बारे में बताने वाले है उन सभी को IMDb की रेटिंग भी मिल चुकी है, और IMDb जोकि एक इंटरनेशनल टीवी शो और वेब सीरीज का डेटाबेस सेंटर है. जिसको को वर्ल्ड में काफी ज्यादा सर्च किया जाता है।
Top 5 Web Series In Hindi
- फर्जी (Farzi)
- गन्स एंड गुलाब्स (Guns & Gulaabs)
- असुर 2 (Asur: Welcome to Your Dark Side)
- कोहरा (Kohrra)
- द नाइट मैनेजर (The Night Manager)
यह टॉप 5 बेस्ट वेब सिरीज है जोकि आप काफी सरे OTT प्लेटफार्म पर देख सकते हो. और आपके जानकारी के बता दे की यह टॉप 5 वेब सिरीज की लिस्ट हर रोज अपडेट होती रहती है, और आप यह बाद ध्यान में रखे, पर फिर भी हमने आपको जितनी भी वेब सिरीज यहाँ पर बताई है यकीं मानिये वोह भी शानदार और रोमांचक भरी है।
यह भी पढ़े :- शैतान ने ओपनिंग के पहले दिन में ही कमाए 14.75 करोड़ रुपये
Best Web Series
हमने आपको टॉप ५ वेब सिरीज इन हिंदी के बारे में बताया है, पर फिर भी यह लोगो के मन में संकोच यानि की सवाल होंगा की यह सब तो ठीक है, पर फिर भी अगर हम बात करे तो इन सभी में से सबसे बेस्ट और अच्छी Best Web Series कोनसी है।
तोह आपको यह भी बता दे की यह वेब सिरीज आपको सिर्फ एक या दो बार देखने में मजा आयेंगा परंतु कुछ वेब सिरीज ऐसी भी है जिसको की आप कितने भी बार देखा लो आपका मन नहीं भरेंग और आपको बोरिंग भी नहीं लगेंग. ऐसे में हम आपको 3 ऐसे वेब सिरीज के बारे में बताएँगे जिसको को लोगो ने काफी ज्यादा प्यार दिया है, और यह वेब सिरीज अभी भी काफी ज्यादा चर्चा में है, और भारत की लिकप्रिय वेब सेरिजो में से ही एक है।
Web Series No 1 :- Mirzapur
सबसे पहली वेब सिरीज जिसके बारे में अपने कही न काही से सुना ही होंगा Mirzapur, यह वेब सिरीज साल 2018 की सबसे पोपुलर वेब सिरीज और लोकप्रिय सिरीज में से ही एक है. जिसको की काफी सारे लोग आज भी देखना पसंद करते है, और साल 2020 में इस वेब सिरीज का पार्ट 2 या यु कहू तो सीजन 2 भी आया था।
जिसको को लोगो ने पार्ट 1 या सीजन 1 जितना ही प्यार दिया. और इस वेब सिरीज को IMDb 8.5 स्टार की रेटिंग और साथ ही में 81,317 से भी ज्यादा Votes मिल चुके है , जिसको की वर्ल्ड वाइड भी काफी ज्यादा देखा जा रहा है. और अप भी इस वेब सिरीज को Amazon Prime पर जाकर देखा सकते हो।
Web Series No 2 :- The Family Man
अब बात करते है दुसरे नंबर की वेब सिरीज के बारे में जिसका नाम The Family Man है, और हमें ऐसा लगता है की अपने इसके बारे में भी जरुर सुना होंगा. जिसको की IMDb पर 8.7 की रेटिंग मिली है, इस वेब सिरीज में आपको मनोज बाजपाई जी हीरो के तौर पर नजर आयेंगे, जोकि एक National Investigation Agency में काम करते हुए नजर आयेंगे, और साथ ही में इस वेब सिरीज को 97,883 से भी ज्यादा Votes मिले है, इस वेब सिरीज को भी Amazon Prime के OTT प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है जिसको किम आप बड़े ही आसानी से जाकर देख सकते हो।
Web Series No 3 :- Panchayat
अब हम आपको तीसरी ऐसी वेब सिरीज के बारे में बताने जा रहे है जिसमे की आपको comedy-drama भी देखने को मिल जायेंगा, जी हां आपने सही सोचा हम Panchayat वेब सिरीज की ही बात कर रहे है, इस वेब सिरीज में आपको काफी ज्यादा Comedy और Drama देखने को मिलेंगा. और इस वेब सिरीज को आप अपने परिवार के साथ मिलकर भी देखा सकते हो, इस वेब सिरीज को भी Amazon Prime के OTT प्लेटफार्म पर जाकर आप देखा सकते हो, और इस वेब सिरीज को IMDb 8.9/10 की RATING मिली है, जिसको की 84,000 लोगो ने Votes किया है।
Best Web Series 2023
Best Web Series 2023 यह तो बताना हमारे लिए काफी हद तक मुश्किल है, क्युकी साल 2023 में काफी सारी वेब सिरीज आई है, पर फिर भी हम आपके जानकारी के लिए एक वेब सिरीज बता रहे है, Taaza Khabar जिसमे की आपको BB यानि भुवम बाम नजर आयेंगे. और यह वेब सिरीज साल 2023 में काफी ज्यादा बार देखि जानी वाली वेब सिरीजो में से ही एक है।
Best Web Series 2022 List Hindi
- सेक्रेड गेम्स
- मिर्जापुर
- स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी
- द फैमिली मैन
- एस्पिरेंट्स
- क्रिमिनल जस्टिस
- ब्रेथए
- कोटा फैक्ट्री
- पंचायत
- पाताल लोक
- स्पेशल ओ.पी.एस
- असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड
- कॉलेज रोमांस
- अपहरण फ्लेम्स
- ढिंढोरा
- फ़र्ज़ी
- आश्रम
- इनसाइड एज
- अनदेखी
- आर्या
- गुल्लक
- टीवीएफ पिचर्स
- रॉकेट बॉयज़
- दिल्ली क्राइम
- कैम्पस डायरी
- ब्रोकन बट ब्यूटीफुल जामताड़ा
- सबका नंबर आएगा
- ताज़ा ख़बर
- अभय 31.
- हॉस्टल डेज़
- रंगबाज़
- बंदिश बैंडिट मेड इन
- हेवन 35.
- इम्मचुरे 36.
- लिटिल थिंग्स द नाइट मैनेजर
- कैंडी
- बिच्छू का खेल
- दहन : राकण का रहस्य
यह कुछ मोस्ट पोपुलर वेब सिरीज है जिसको की IMDb पर एक अच्छी खासी RATING मिली है. और आपको यदि इससे अछि कोई और वेब सीरीज पता हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते हो।
इस आर्टिकल में हमने आपको Top 5 Best Web Series Hindi के बारे में बताया है और आपको Best Web Series के बारे में भी बताया है जिसमे की आपको हमने Top 3 एक्स्ट्रा वेब सिरीज बताई है जिनको को लोगो आज भी काफी ज्यादा प्यार दे रहे है, और यह वेब सिरीज 2024 में में भी लोकप्रिय वेब सिरीज बनी है. और आपके मन में यदि कोई सवाल उत्पन हो रहा है तो आप हमें कमेंट में पुच सकते हो, और आपको इन सभी में से या एनी कोई और वेब सिरीज में से कोंसी वेब सिरीज पसंद है यह भी आप हमें कमेंट में बता सकते हो।
हम आशा करते है आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो अप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर कर सकते हो।
Read More :- Pushpa 2 Release Date
FAQ
Best Web Series In Hindi
The Family Man यह Best Web Series In Hindi है. और आपको इसे अवश्य देखना चाहिए।
Best Web Series Of All Time
यह बताने हमारे लियुए काफी मुश्किल है पर फिर भी अगर हमें कोई Best Web Series Of All Time बताना ही पड़े तोह हम Mirzapur और Game of Thrones को ही आपको सज्जेस्ट करेंगे।