साल 2024 की सबसे बड़ी वन ऑफ़ द हाईप मूवी का एक बड़ा सा ट्रेलर आया है, बसा सा बोलेतो दोस्तों यह ट्रेलर लगभग साढ़े तीन मिनिट का है, आर इस साढ़े तीन मिनिट के ट्रेलर में इतना दम था की नहीं, की वह हाईप कर सके इस मूवी को देखने के लिए, और Bade Miyan Chote Miyan Release Date के बारे में भी बताएँगे. आइये हम आपको इस बारे में जानकारी देते है।
Bade Miyan Chote Miyan
दोस्तों Bade Miyan Chote Miyan फिल्म का टीजर आने से इसका हाईप भारतीय लोगो में काफी पहले से ही बन गया था, और अब इसका ट्रेलर आ आने पर इसमें साफ साफ दिखाई दे रहा है, की इन्होनो अपने प्रोडक्टशन पर अच्छा खासा मोटा पैसा खर्च किया है. जिसके हमें इस फिल्म के स्केल का अंदाजा तो आ रहा है, साय फाय एलिमेंट डाले गए है. और हो सकता है की Bade Miyan Chote Miyan की इस फिल्म के विलं के अंदर आपको कोई सुपर पॉवर भी दिखाई जाए. और इस फिल्म के ट्रेलर में आपको फिल्म के विल्लन के पास कुछ हाई टेक्नोलॉजी वाले गैजेट यंत्र भी दिखाए गए है।
शैतान ने ओपनिंग के पहले दिन में ही कमाए 14.75 करोड़ रुपये
इस पूरी फिल्म के एक एक सीन बड़े परदे पर देखने लायक जरुर है, और देखिये ना जहा हम पिछले साल 2023 में जवान, पठान, एनिमल जैसे फिल्मो की बात कर रहे थे, वही अब साल 2024 में लोग Bade Miyan Chote Miyan (BMCM) की बात भी कर रहे है. क्युकी यह मूवी भी उन्ही फिल्मो की तरह मास, मसाला और एंटरटेनमेंट की कैटेगिरी में ही आती है. और मास ऑडियंस की बात करे तो आप सबसे पहले इस फिल्म के कास्ट देख लो।
Cast Of Bade Miyan Chote Miyan Film
इस फिल्म में आपको अक्षय कुमार, पृथ्वीराज सुकुमारन, टाइगर श्रॉफ, मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिंहा, अली यफ और भी काफी सारे सितारे आपको Bade Miyan Chote Miyan फिल्म तथा मूवी में देखने को मिल सकते है, और फिल्म के निदेशक अली अब्बास जफर जी है, और Bade Miyan Chote Miyan (BMCM) यह फिल्म की पूरी कहानी आदित्य बसुवाशु जी ने लिखी है, साथ ही इस फिल्म के सारे डायलोग सूरज ज्ञानानी ने लिखे है।
इन Top 5 Free OTT Apps पर देखें फ्री में वेब सीरीज और फिल्में
Bade Miyan Chote Miyan 2024 – Bade Miyan Chote Miyan 2024
इस फिल्म के दोनों ही हरो की अपने आप में सबसे बड़ी मास ऑडियंस है, जिनको यह दोनोही अपने तरह खीच ही लेंगे, अक्षय कुमार के फंस और टाइगर श्रॉफ के फंस अलग से, और इन दोनों को जो एक्शन करते हुए फिल्म देखने आएँगी वह ऑडियंस अलग. और यह दोनों ह बॉलीवुड के स्टार साथ में काम करने वाले है यह तो पता ही था, लेकिन Bade Miyan Chote Miyan इस फिल्म के ट्रेलर के लास्ट के मूवमेंट में यह कोनसा ट्वीस्ट है भाई, जहा यह दोनों ही आपस में एक दुसरेके अगेंस्ट में फाइट करते हुए नजर आ रहे है यह जानने के लिए फंस काफी उत्स्तुक एक्ससाइटेड होंगे।
और साउथ से पृथ्वीराज सुकुमारन को देखने के लिए फंस अलग से एक्ससाइटेड है, और उपर से यह दोनोही बॉलीवुड स्टार एक्शन के लिए जाने ही जाते है, और स्टार अक्षय कुमार यह तो टाइमिंग वाली कॉमेडी के लिए भी जाने जाते है. इस फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सुल्तान और टाइगर जैसी फिल्मे बनाइ है , तो इनका विज़न तो यही रहेंगा की लोगोंको ऐसा एक्शन और ड्रामा दिखाया जाए की वह भर भर की सिनेमाघरों में पहुचे।
Bade Miyan Chote Miyan Trailer Review
जैसा की हमने आपको अभी तक Bade Miyan Chote Miyan इस फिल्म के ट्रेलर बारे में जानकारी दी, और हमें इसका ट्रेलर देख कर ऐसा लगा की इस फिल्म की स्टोरी में दम तो है, और यह पूरी फिल्म की स्टोरी दमदार है. और हमने इस फिल्म से जितना उम्मींद की थी उससे ज्यादा ही अच्छा यह फिल्म का ट्रेलर हमें लगा, पर ऐसा अभी तक हमें लग रहा है.बाकी यह फिल्म जिसदिन रिलीज होंगी उस दिन हमें जयादा ही पता चल जायेंगान।
और दोस्तों मैंने इस पूरी फिल्म और इसके ट्रेलर में पाकिस्तान वाला अंगेल ढूंढने की कोशिश की पर मुझे इस फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिला, हां पर इस फिल्म में सोनाक्षी सिंहा है जो आपको इस पूरी फिल्म के ट्रेलर में 2 बार दिखेंगी, एक बार 38 सेकंड वाले सीन में जहा हमें पता चल रहा है की यह फिल्म इंडियन मिलिट्री आर्मी पर है, और दूसरी बार 2 मिनिट 45 सेकंड या उससे 5-10 सेकंड आगे पीछे जहा आपको देखने को मिलेंगी, जिसमे उन पर कोई एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है।
यह भी पढ़े :- Amazon Prime Video का सबसे बड़ा ऐलान : ‘मिर्जापुर 3’ की पहली झलक के साथ
हमें ऐसा लगता है की इस पूरी फिल्म में सोनाक्षी को लेकर कोई बड़ा ट्वीस्ट दिखाया जा सकता है, कही २ मिनिट ५३ सेकंड में जो एक हेलिकोप्टर से कोफेन निकते हुए दिखाया जा रहा है, कही वह सोनाक्षी की ….
यह बस हमारा प्रेडिक्शन है, आगे जो भी होंगा वह तो इस फिल्म के रिलीज होने पर पता चल ही जायेंगा।
बाकी इस फिल्म के लास्ट का जो ट्वीस्ट है दोनों हीरो के बिच में जो सिबिल वॉर दिखाया जा रहा है, और इनको देख कर हमे मुझे कॅप्टन अमेरिका और आयरन मैन की याद आ गई थी, अब देखो इस फिल्म से काफी लोगो उम्मींद तो कई ज्यादा है पर यह फिल्म कितना डेलेवर करती है यह तो आपको पूरी फिल्म देखने के बाद ही पता चल जायेंगा।
Bade Miyan Chote Miyan Release Date
इस मूवी के रिलीज की तारीख इसके ट्रेलर में ही दिखाई गई है जिसको हम आपको डिटेल में बताते है, तो दोस्तों Bade Miyan Chote Miyan इस फिल्म की ऑफिसियल डेट 10 अप्रैल है, जोकि आपको इसके ट्रेलर में बताई गई है, और यह फिल्म आपको भारतीय सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को देखने को मिलेंगी. और आपको इस फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा यह कमेंट में जारूर बताना।
Bade Miyan Chote Miyan-Official Hindi Trailer | Akshay, Tiger, Prithviraj | AAZ |In Cinemas 10th Apr
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Bade Miyan Chote Miyan फिल्म का हमारा यह अरिक्ले पसंद आया होंगा, और यदि आपको कोई सवाल या प्रश्न है तो आप वह हमें इस आर्टिकल पर कमेंट करके जरुर पुच सकते हो, और आप इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया ग्रुप्स तथा प्लेटफार्म पर भी शेयर कर सकते हो।